Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye : दोस्तों जब से स्मार्टफोन आया हैं तब से लोग Book,आर्टिकल पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना काफी पसंद कर रहे हैं ।
आप भी YouTube, Instagram और Facebook जैसे सोशल मीडिया पर Short और Long वीडियो तो देखते होंगे ।
कुछ वीडियो में हमें बहत कुछ सीखने को तो मिलता हैं लिकिन बहत सारे ऐसे वीडियो हैं जो केबल टाइम पास के लिए होता हैं ।
इन सारे Video देखने पर मंनोरंजन तो होता हैं लिकिन आप कुछ भी कमा नहीं पाते हैं ।
पैसे कमाने के लिए हमे एक क्रिएटर बनना पड़ेगा । ओर मॉनिटाइजेशन की सारे क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा । तभी जाकर हम पैसे कमा सकते हैं ।
बहत सारे लोग के पास वीडियो बनाने का स्किल नहीं हैं । बो सोचते हैं की क्या हम फ्री टाइम पर Video देखकर भी पैसा कमा सकते हैं ।
आप आज की समय में वीडियो देखकर भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । जी हां इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ बेहतरीन Application और Website के बारेमें बताएंगे जिसमें आप Video देखकर पैसे कमा सकते हैं ।
इन सारे ऐप में बहत प्रकार का पैड वीडियो, पैड ऐड चलता रहता हैं । जिसको देखने पर अच्छा पैसा मिलता हैं । आप दिन के 30 से 40 मिनट टाइम निकालकर वीडियो देख सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके 10 बेस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप और वेबसाइट के बारेमें जानते हैं । इन सभी ऐप और वेबसाइट वॉच टाइम के हिसाब से पैसा देता हैं । आप जितना ज्यादा इन सभी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखेंगे पैसा कमाने चांस उतना ज्यादा बढेगा ।
1. VidMate ऐप में वीडियो देखकर पैसे कमाए
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले वेबसाइट ओर ऐप में से पहले नंबर पर आता है VidMate ।
VidMate एक Video Sharing और Downloading ऐप हैं ।
इस ऐप की मदद से आप YouTube, Instagram और WhatsApp की Status Video और अलग अलग वीडियो Download कर सकते हैं ।
साथ ही Vidmate अपनी यूजर को पैसे कमाने का मौका भी देता हैं । जब भी आप Vidmate में कोई वीडियो शेयर करते हैं या वीडियो देखते हैं तो आप को Coin मिलता हैं ।
इन Coin को बाद में कैश में कन्वर्ट करके आप बैंक अकाउंट के जरिए निकाल सकते हैं ।
आप VidMate ऐप के बारेमे और अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े । इसमें हम VidMate ऐप के बारेमे जितने भी तथ्य हैं इन सभी के बारेमे बताया हैं ।
2. VidCash ऐप से पैसे कमाए
ये वीडियो देखकर पैसे कमाने का दूसरा Application हैं । ये ऐप आप को Google Play Store और अन्य ऐप स्टोर पर आसनी से मिल जाएगा ।
आप इसे डाउनलोड करके इसमें वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं । आप इस ऐप में जितना ज्यादा वीडियो देखते हैं आप को उतना ही कैश रिवॉर्ड मिलता हैं ।
50 हजार से ज्यादा लोग हर महीने इस ऐप को इस्तमाल कर रहे हैं और इनकम जेनरेट कर रहे हैं । आप भी इसमें वीडियो देखकर खुद की खर्चा निकाल सकते हैं ।
3. RozDhan ऐप से पैसे कमाए
RozDhan ऐप पर भी आप Video देखकर पैसा कमा सकते हैं । RozDhan ऐप में Short और Long दोनों प्रकार का ऐड और वीडियो चलता है ।
साथ ही इसमें काफी सारे गेम और news भी होता हैं । आप इसे पढ़कर भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
आप उन सभी ऐड को पूरा देखते हैं तो आप को Coin मिलता हैं । इसमें 50 Coin की वैल्यू 1 रुपए के बराबर होता हैं ।
आप इस ऐप की मदद से गेम खेलकर, Application Download करके और अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
आप RozDhan ऐप से बारेमे सारे कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े । इसमें हमने RozDhan के बारेमे सारे कुछ बताया हैं । Click Here
4. TV Too App से पैसे कमाए
इस ऐप में वीडियो देखने पर Cryptocurrency मिलता हैं । Crypto Currency आज की समय में काफी Boom पर है । आप इस ऐप में वीडियो देखते हैं और Crypto Currency कमाते हैं तो इसका वैल्यू हमेशा बढ़ता रहेगा । जिससे आप की डबल फायदा होगा ।
इस ऐप को Google Browser और अन्य Browser पर TV Two Watch and Earn Reward लिखकर सर्च करोगे तो आप को मिल जाएगा ।
इस ऐप में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
5. Pocket Money ऐप से पैसे कमाए
इस ऐप में वीडियो देखने के साथ साथ ऐप Download करके Game खेलके और रैफर करके भी पैसा कमा सकते हैं ।
Pocket Money ऐप एक Successful रैफर का 10 रुपए देता है ।
आप दिन में दो तीन लोग को रैफर करते हैं और वीडियो देखते हैं तो दिन के 50 से 60 रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।
इस ऐप की मदद से आप Pocket Money आसानी से निकाल सकते हैं ।
हमने Pocket Money Application पर भी एक बहत अच्छा आर्टिकल लिखा है । आप इसे पढ़कर Pocket Money से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमें जान सकते हैं ।
6. Ads Tube ऐप से पैसे कमाए
इस ऐप का नाम से हीं आप समझ गए होंगे की यह एक ऐड नेटवर्क ऐप हैं । इसमें विभिन्न प्रकार के गेमिंग ऐप और अलग अलग ऐप की ऐड चलाता रहता हैं ।
आप इस ऐप में साइन अप करके इन सभी ऐड को देखेंगे तो आप को बहत सारे Coin मिलता हैं ।
आप एक हजार Coin इकट्ठा करते हैं तो आप इसे कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं । इसे Cash में कन्वर्ट करके PayTM की सहायता से इसे निकाल सकते हैं ।
इस ऐप में Video Ads देखने के लिए Watch Ad पर क्लिक करें और Ads देखे ।
7. ClipClaps ऐप से पैसे कमाए
जीतने भी विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए वाला ऐप बताया गया है इन सभी में ये ऐप बेस्ट हैं । इसमें वीडियो देखकर कमाया हुआ पैसा को तुरंत निकाल सकते हैं ।
आप इस ऐप में वीडियो देखकर 0.1 dollar भी कमाते हैं तभी भी आप इसे paypal के जरिए निकाल सकते हैं ।
इस ऐप में वीडियो देखकर पैसे कमाने के अलावा अलग अलग टास्क पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
8. PocketMoney ऐप में वीडियो देखकर पैसे कमाए
जैसा इस ऐप का नाम PocketMoney हैं बो काम भी ऐसा हीं करता हैं ।
इस ऐप पर आप वीडियो देखोगे तो आप को 50 से 100 रुपए दिन के आसानी से कमा पाओगे । इतने पैसे में आप छोटा मोटा खर्चा तो आसानी से निकल जाएगा ।
9. Hippi ऐप में वीडियो देखकर पैसे कमाए
आप Short वीडियो देखते हैं या बनाते हैं तो Hippi ऐप का नाम जरूर सुना होगा ।
Hippi काफी पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप हैं । इस ऐप को 1Cr से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है ।
आप इसपर वीडियो देखते हैं तो रिवॉर्ड के तौर पर काफी सारे Coin मिलता हैं । इन Coin को आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
10. Stato ऐप में वीडियो देखकर पैसे कमाए
Stato ऐप में आप वीडियो देखकर और छोटे छोटे टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं । इसमें Ads पर प्रमोशनल वीडियो देखने को मिलता हैं ।
इन सभी वीडियो को देखने पर रिवॉर्ड भी काफी अच्छा मिलता हैं । आप वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए इस ऐप को ट्राई कर सकते हैं ।
Online पैसे कमाना चाहते हैं तो इन सारे आर्टिकल को भी जरुर पढ़े
- घर बैठे पैसे कमाने के लिए 10 बेस्ट वैबसाइट
- Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Tallwin Life क्या हैं
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए
- Free Fire से पैसे कैसे कमाए
- Rooter App से पैसे कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- Moj App से पैसे कैसे कमाए
- Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
इस आर्टिकल में हम वीडियो देखकर कैसे पैसे कमा सकते हैं इसके बारेमे बताया हैं है । आप इन सभी ऐप और वेबसाइट पर वीडियो देखकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
मेरे हिसाब से वीडियो देखने पर वीडियो बनाने से ज्यादा तो पैसा नहीं मिलता हैं लिकिन आप इतना तो पैसे कमा सकते हैं कि आप की छोटा मोटा खर्चा आसानी से निकाल जाएगा ।
आप को इसमें दिए गए जानकारी पसंद आया हैं तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसा कमा सके ।
FAQs – विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए
Q1. क्या Video देखकर सच में पैसा कमाया जाता है ?
Ans – आप पैसा तो सच में कमा सकते हैं लिकिन बहत ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते हैं ।
Q2. Video देखकर दिन के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – ज्यादा तो नहीं कमा सकते हैं लिकिन 40 से 50 रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।