Groww App se paise kaise kamaye : दोस्तों आज हम एक ऐसे अप्लीकेशन के बारेमे जानेंगे जिसकी मदद से आप Share Market और Mutual Funds में पैसे निवेश करके पैसा कमा पाएंगे । शेयर मार्किट और म्यूचुअल फंड एक ऐसी चीज़ हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे बीना काम करें पैसा कमा सकते हैं । शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छे कंपनी की शेयर को ढूंढना होता है और उसमें पैसे निवेश करना होता हैं । जैसे जैसे बो Company की शेयर प्राइस बढेगी वैसे वैसे आप को Profit होगी ।
आप को बता देता हूं की शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए एक Demate Account बनाना पढ़ता है । Groww एक बेहेतरीन Stock Broker ऐप हैं । आप Groww के जरिए कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं उसके बारेमे जानेंगे । आप भी Groww ऐप के बारेमे जानकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आगे जरुर पढ़े ।
Groww App se paise कमाने के लिए सबसे पहले Groww App को Download करना होता है और उसमे Demate अकाउंट बनाना होता है ।
Groww App Download कैसे करें
• Groww ऐप को Download करने के लिए सबसे पहले Google Play Store open करे और Groww लिखकर Search करे ।
• उसके बाद Groww App दिख जाएगा Install पर क्लिक करें और ऐप को इंस्टॉल करें ।
Groww App में Account कैसे बनाएं ?
Groww App में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । आप के पास PAN Card, Aadhaar Card, Mobile Number और Gmail ID हैं तो आसानी से Demate Account बना सकते हैं ।
Groww में Demate Account बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें ।
- सबसे पहले Groww ऐप को ओपन करें और Gmail ID डालकर Sign Up पर क्लिक करें ।
- उसके बाद एक PIN सेट करें और मोबाइल नंबर डाले ।
- आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP डालकर Submit करें ।
- फिर PAN Card नंबर डालें और उसे कंफर्म करे ।
- PAN Card नंबर डालने के बाद Gender, Income, Maritial Status और Bank Account number को डालें ।
- अब KYC पूरा करना हैं । KYC पूरा करने के लिए आधार कार्ड या PAN Card किसी में से एक को सेलेक्ट करें ।
- फिर एक Selfie और डिजिटल Signature डालें और वेरिफाई करें ।
- आप किसी को Nominee रखना चाहते हैं तो Nominee का नाम और DOB डालें । आप इसे Skip भी कर सकते हैं ।
- आधार eSign करने के लिए “Proceed to Aadhaar eSign पर क्लिक करें ।
- सारे Step करने के बाद नीचे स्क्रोल करें और Terms and Condition को पढ़े फिर उसे टिक करके Sign Now पर क्लिक करें ।
फिर से आधार नंबर NSDL Portal पर डाले और वेरिफाई करें ।
अकाउंट वेरिफाई होने के लिए 1 से 2 दिन का समय लगेगा । अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप नीचे दिए गए तरीका से Groww ऐप से पैसे कमा सकते हैं ।
Groww App से पैसे कमाए ?
Groww App में Stock Market में निवेश करके पैसे कमाने के अलावा और भी बहत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप Groww se paise कमा सकते हैं । इन सारे तरीके के बारेमे जानना चाहते हैं तो आगे पढ़े ।
1. Sign Up करके पैसे कमाए
आप किसी की भी रैफरल लिंक से Groww ऐप को डाउनलोड करते हैं और अकाउंट बनाते हैं तो आप को 100 रुपए तुरंत मिल जाता है । इसी प्रकार से Groww se 100 rupaye kamaye। आप ऊन 100 रुपए को शेयर मार्किट में निवेश कर सकते हैं नहीं तो उसे सीधा बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है ।
2. Stock में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
Groww ऐप से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका हैं Stock में इन्वेस्ट करके कमाना । भारत में जितने भी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हैं आप ऊन सारे कंपनी की शेयर को Groww ऐप पर खरीद सकते हैं । जैसे आप की खरीदा हुआ शेयर की मूल्य बढेगा तभी उसे बेचकर प्रोफिट कमा पाएंगे ।
आप को एक बात बता देता हूं की शेयर बाजार में हमेशा Profit नहीं होता है । बहत टाइम loss भी होता है । इसीलिए निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च करके शेयर बाजार में पैसा लगाए ।
किसी भी कंपनी की शेयर खरीदते समय कंपनी के बारेमे अच्छे से रिसर्च करें और उसमें निवेश करें ।
3. Mutual fund में निवेश करके पैसे कमाए
आप Stock Market में पैसा लगाकर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो उस पैसा को म्यूचुअल फंड में डायरेक्ट इन्वेस्ट कर सकते हैं नही तो हर महीना SIP के ज़रिए भी निवेश कर सकते हैं । म्यूचुअल फंड सेफ हैं । जिसमें आप की पैसा डूबने का ना के बराबर चांस होता है । बहत सारे ऐसे म्यूचुअल फंड हैं जो 30% से 50% annual रिटर्न देते हैं ।
म्यूचुअल फंड और SIP के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।
4. Refer and Earn से पैसे कमाए
आप एक भी रूपए निवेश नहीं करके Groww ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो Groww की Refer and Earn Program से कमाई कर सकते हैं । आप को बता देता हूं की Groww एक Sucessfull Refer का 300 रुपए देता है । जब आप की लिंक से कोई Demate account open करता है तभी 100 रुपए देता है और जैसे बो कुछ पैसा शेयर में या म्यूचुअल फंड में निवेश करता है तभी 200 रुपए देता है । इसी प्रकार से एक रैफर का 300 रुपए कमा सकते हैं ।
आप दिन में 2 से 3 लोग को भी रैफर करते हैं तो 500 से 1000 रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।
Navi भी रैफर एंड अर्न से पैसा कमाने का एक बेहेतरीन ऐप हैं । आप Navi ऐप के बारेमे जानना चाहते हैं तो Click Here
FAQs – Groww App से पैसे कैसे कमाए
Q1. Groww में तुरंत 100 रुपए कैसे कमाए ?
Ans – जैसे आप किसी के रैफरल लिंक से Groww ऐप को Download करके Demate Account बनाते हैं तभी आप को 100 रुपए मिलता हैं ।
Q2. Groww ऐप को रैफर करके महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है आप के पास YouTube, Instagram पेज पर अच्छे फॉलोवर्स हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Q3. Groww में कितने रूपए से इंवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं ?
Ans – आप 100 रुपए से ग्रो में इंवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं ।
Conclusion – Groww App से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम Groww App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जाना है । Groww ऐप की ज़रिए आप घर बैठे शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं की इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी आप को पसंद आया होगा ।