Millionaire Track se Paise Kaise Kamaye : आप अगर घर बैठें पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को कोई ना कोई स्किल आनी चाहिए तभी जाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है । लिकिन बहत सारे लोगों को पता नहीं होता की पैसे कमाने वाले स्किल कहां से सीखे ।आज हम ऑनलाइन स्किल सीखने वाले प्लेटफॉर्म Millionaire Track के बारेमे जानेंगे । आप के मन में प्रश्न होगा की Millionaire Track क्या है, इसमें कोन सा कोर्स मिलता हैं, इससे पैसे कैसे कमाए ? इन सारे सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो अंत तक जरूर पढ़े ।
Millionaire Track क्या है
Millionaire Track एक E-Learning प्लेटफर्म हैं । जिसको 17 अक्टूबर 2021 में शुरू किया गया था । इस प्लेटफॉर्म में बहत प्रकार के हाई इनकम स्किल वाले कोर्स सामिल हैं । इन कोर्स को सीखकर आप बहत पैसे कमा सकते है । उसके साथ साथ Millionaire Track भी अपनी प्लैटफॉर्म से पैसे कमाने का मौका देता है । आप Millionaire Track के Affiliate प्रोग्राम join करके भी पैसे कमा सकते है । Millionaire Track के किसी भी कोर्स को sell करने पर 98% तक कमीशन मिलता है ।
Millionaire Track Course Details
Millionaire Track मे 6 कोर्स बंडल हैं । जिसमें अलग अलग स्किल के बारेमे बताया गाया है ।
- Personal Branding
- Soft Skills Mastery
- Digital Marketing Mastery
- Online Marketing Mastery
- Finance Mastery
- Data Scientist
1. Personal Branding
Personal Branding इस प्लेटफॉर्म का सबसे छोटा कोर्स है । इसमें Instagram Marketing और Canva के बारेमे बताया गाया है । इस कोर्स की मूल्य हैं 599 रुपए लिकिन GST मिलाकर 650 रुपए के आस पास मिलती हैं
2. Soft Skills Mastery
इस कोर्स में 4 skill के बारेमे बताया गया है । बो है Communication Skills, Instagram Reels Mastery, Adobe Premiere Pro और Photoshop । इसकी प्राइस हैं 1300 रुपए +GST । इस बंडल को खरीदने पर Personal Branding की बंडल फ्री में मिलता है ।
3. Digital Marketing Mastery
इस बंडल में 15 Hours से भी ज्यादा Digital Marketing के बारेमे सिखाया गाया है । इसको सीखने के बाद खुद की Digital Marketing Company भी स्टार्ट कर सकते है । इसका प्राइस हैं 1359 रुपए + GST । इस बंडल को खरीदने पर Personal Branding की बंडल और Soft Skills Mastery की बंडल फ्री में मिलता है ।
4. Online Marketing Mastery
इस बंडल में Google Ads, Facebook Ads, LinkedIn Marketing, Microsoft Ads, YouTube Marketing और E-mail Marketing जैसे हाई इनकम स्किल के बारेमे सीखाया जाता है । आज की दिन में इन सारे स्किल की काफी डिमांड है । इसको आप सिख गए तो बहत पैसे कमा सकते है । इसका प्राइस है 4130 रुपए + GST । इसको खरीदें पर ऊपर के 3 कोर्स फ्री में मिलती है ।
5. Finance Mastery
Finance Mastery बंडल में मुक्ष्य रूप से 2 कोर्स के बारेमे बताया गया है बो है Stock Market और Option Trading । Stock market एक ऐसा विषय है जिसको हर व्यक्ति जानना चाहिए । इस कोर्स में स्टॉक मार्केट और ऑप्शन ट्रेडिंग के बारेने काफी अच्छे से बताया गया है । इस कोर्स की प्राइस हैं दोस्तो 8260 रुपए और उपर के 4 बंडल फ्री ।
6. Data Science
Future में जिस स्किल का सबसे ज्यादा डिमांड होगी बो है Data Science । Data Science की बढ़ते हुए डिमांड को देखकर इसमें 5 महतवपूर्ण कोर्स सीखाया जाता है बो है – Power Bi, Machine Learning, Python, CFD Aerospace और Data Analytics । मार्केट में इस कोर्स की मूल्य लाखो रुपए है लिकिन यहां पर इसकी मूल्य 13000 रुपए है, साथ में ऊपर दिए गए सारे कोर्स फ्री हैं ।
ये थे Millionaire Track के सारे Course । इसमें ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित सारे कुछ बताया गया है ।
Millionaire Track में अकाउंट कैसे बनाएं ?
Millionaire Track में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । अकांउट बनाने के लिए ये Step को फ़ॉलो करें
- सबसे पहले google पर Millionaire Track लिखकर सर्च करें, और Millionaire Track की Website पर क्लीक करें ।
- उसके बाद Enroll Now बटन पर क्लिक करें और अपनी नाम, e-mail ID ,मोबाइल नंबर, रेफरल कोड और Password डाले ।
- फिर नीचे दिए गए कोर्स में से आप जिस कोर्स में join होना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे और Submit बटन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद कोर्स की पेमेंट किजिए ।
- अभी Millionaire Track में आप की अकाउंट बनकर तैयार है ।
Millionaire Track में बैंक अकाउंट कैसे एड करें
बैंक अकाउंट एड करने के लिए सबसे पहले login कीजिए ।
- उसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करें और Affiliate Panel पर जाए ।
- फिर KYC की ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए और बैंक अकाउंट की नाम, पासबुक नंबर, IFSC code, डालकर सबमिट करे ।
- इसी प्रकार से Millionaire Track में KYC complete हो जाएगा ।
Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए
Millionaire Track ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी प्लेटफॉर्म में लाने के लिए Affiliate Program चलाता है । आप इसकी affiliate program को join करके कोर्स को सेल कर सकते हैं । कोई व्यक्ति आप के affiliate लिंक से किसी भी कोर्स खरीदता है तो आप को उसी कोर्स का 80% तक कमिशन मिलेगा । इसमें दो तरह की कमिशन मिलता है Tire 1 और Tire 2 । कोई व्यक्ति आप की लिंक से Personal Branding की कोर्स खरीदता है तो Tire 1 में 450 रुपए मिलेगा और उसी व्यक्ति दूसरे लोग को ये कोर्स सेल करता है तो 100 रुपए और मिलेगा ।
Millionaire Track के फायदे
- इसमें कोर्स कम दाम में मिलता है ।
- Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है ।
- Passive income भी होता है ।
- जितने ज्यादा कोर्स सेल करोगे उतनी ज्यादा कमिशन मिलेगी ।
Millionaire Track के नुकसान
- बिना कोर्स खरीदे affiliate marketing नही कर सकते है ।
- ज्यादा तर काम कोर्स सेल करने का होता है इसलिए आप को सेलिंग के बारेमे Knowledge होनी चाहिए ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने Millionaire Track के बारेमे बहत सारे चीज बताया हुआ है । उम्मीद करता हूं की ईसमे बताया हुआ सारे जानकारी आप को अछा लगा होगा । आप join करना चाहते हैं तो join कर सकते है । Millionaire Track से सम्बन्धित कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरुर लिखें ।
FAQs
Q1. Millionaire Track Real है या Fake ?
Ans – Millionaire Track Real 100% Real है और इस कंपनी के ऊपर आप भरोसा कर सकते है ?
Q2. Millionaire Track के Founder कौन है ।
Ans – इस प्लेटफार्म के फाउंडर और CEO है Ahmed Irfan ।
Q3. Millionaire Track की कोर्स प्राइस कितनी रुपए हैं ?
इसमें जो कोर्स हैं उसकी प्राइस 399 रुपए से 3500 रुपए तक होती है ।