Binance क्या हैं ? Binance से पैसे कैसे कमाए 2025 में पूरी जानकारी

आज की समय में Crypto Currency काफी बूम पर हैं । बहत सारे लोग Crypto Currency माइनिंग करके और ट्रेडिंग करके पैसे कमा रहे हैं ।

जो लोग Crypto के बारेमें नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं की Crypto एक प्रकार का Digital Currency हैं । जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करता हैं । इसे कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता हैं और इसकी कोई Physical रूप नहीं हैं ।

Crypto Currency भी Share Market की शेयर की तरह काम करता हैं ।
आप पैसे निवेश करते हैं और ग्राफ ऊपर जाता हैं तो आप की पैसा बढेगा और ग्राफ नीचे जाने पर पैसा कमेगा ।
कुछ पॉपुलर Crypto Currency का नाम हैं Bitcoin, Ethereum, Tether और XRP ।

2016 में एक Bitcoin की कीमत 30 हज़ार था ये आज की समय में 70 लाख से ज्यादा हो चुका हैं ।

ये तो हो गई Crypto Currency क्या हैं ? आज हम एक बेहतरीन Crypto trading Platform के बारेमें जानेंगे । इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप Crypto में निवेश करके और ट्रेंडिंग करके पैसे कमा सकते हैं ।

इस प्लेटफॉर्म का नाम हैं Binance । आज हम Binance क्या हैं, Binance में अकाउंट कैसे बनाएं और Binance में Crypto Currency कैसे खरीदे बेचे इसके बारेमें बताएंगे ।

आप पहली बार Binance के बारेमें सुन रहे हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें । इसमें हम सारे जानकारी दे रखें हैं ।

Binance क्या हैं ?

बाइनेंस दुनियां का सबसे बड़ा Crypto Currency Exchange प्लेटफॉर्म में से एक हैं । इस प्लेटफॉर्म को 2017 में Changpeng ने स्थापना किया था ।

इसमें आप सभी प्रकार की Crypto Trading करके और रैफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।

आप के पास ट्रेंडिंग करने का पैसा नहीं हैं तो आप रैफर एंड अर्न के जरिए Binance से काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं ।

Binance Overview

Application NameBinance
Lunch Date June 2017
Founder NameChangpeng Zhao
Head QuarterSingapore
WebsiteClick Here

Binance ऐप Install कैसे करें

Binance ऐप को इंस्टॉल करना काफी सरल है । आप इसे Google Play Store और अन्य मोबाइल ऐप स्टोर से इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं ।

Google Play Store से Install करना चाहते हैं तो सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें और Binance लिखकर सर्च करें ।

उसके बाद आप को Binance App दिख जाएगा । Install पर क्लिक करें और इसे अपनी मोबाइल में इंस्टॉल करें ।

Binance से पैसे कैसे कमाए

Binance ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Binance ऐप से पैसे कमाने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होगा । इसमें अकाउंट बनाना काफी सरल है । आप Email ID और Phone Number दोनों से ही इसमें अकाउंट बना सकते हैं ।

अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें

  • सबसे पहले Binance ऐप को ओपन करें और Sign Up with Email or Mobile पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और एक पासवर्ड बनाए और Create Account पर क्लिक करें ।
  • आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरे ।
  • OTP डालने के बाद KYC भरें । KYC भरने के लिए आधार कार्ड, PAN Card, या अन्य कोई डॉक्यूमेंट डालें ।
  • KYC भरने के बाद Username और Password बनाए ।
  • इसके बाद Profile Setup करें अपने नाम, Country, Date of Birth, और Address भरकर ।
  • इसके बाद अपनी ID कार्ड की Photo अपलोड करें । फिर एक Selfie लेकर Being Verification पर क्लिक करें ।

इतना करते हैं Binance ऐप में अकाउंट बन जाएगा ।

Binance से पैसे कैसे कमाए

Binance से पैसे कमाने का 2 तरीका हैं । पहला हैं इसमें Crypto Trading करके और दूसरा हैं Refer and Earn Program ।

इन 2 तरीका का इस्तमाल करके आप Binance से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. Binance में इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

Binance App से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं इसमें ट्रेडिंग करके । Crypto Trading बिल्कुल Stock Market Trading की तरह काम करता हैं ।

इसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को Crypto Trading सीखना होगा । YouTube पर काफी से Crypto Trading कोर्स उपलब्ध हैं ।

इसके बाद आप एक अच्छा Coin ढूंढे जब बो Coin सस्ता में मिलेगा तभी उसपर पैसे लगाए और प्रॉफिट होने पर उसे बैच दे ।

ऐसे करके आप पैसे कमा सकते हैं ।
ये बात ध्यान में रखे  आप बिना Knowledge में इंवेस्ट करेंगे तो इसमें लॉस भी होगा । अपने पैसे लगाने से पहले अच्छे से रिसर्च करें और पैसे लगाए ।

2. Refer and Earn Program से पैसे कमाए

आप को Crypto Trading के बारेमें जानकारी नहीं है फिर भी आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो Binance की Refer and Earn Program आप के लिए बेस्ट रहेगा ।

इसमें रैफर करने का काफी अच्छा कमीशन मिलता हैं । आप किसी को Binance ऐप रैफर करते हैं और बो मिनिमम 50 डॉलर इसमें निवेश करता हैं तो आप को 100 डॉलर की वाउचर मिलेगा ।

आप महीने में 4 से 5 लोगों को भी रैफर करते हैं तभी भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

Binance में पैसे Add कैसे करें

इस ऐप में डायरेक्ट पैसे Add नहीं होता हैं । पैसे Add करने के लिए आप को USDT खरीदना होगा । USDT हमेशा ट्रस्टेड सैलर से ही खरीदे नहीं तो आप के साथ Scam भी हो सकता हैं ।

P2P से पैसे Deposit करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें ।

  • सबसे पहले Binance ऐप को Open करें और Deposit पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद P2P Trading को सेलेक्ट करें । ये पैसे Deposit करने के लिए बेस्ट हैं ।
  • इसके बाद INR को सेलेक्ट करें और जिस भी Crypto में पैसे डालना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें ।
  • अब एक अच्छे सैलर चुने जिसका Success Ratio 95% से ज्यादा हो ।
  • जितना अमाउंट डिपाजिट करना चाहते हैं उसे डालें और Buy USDT पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद UPI ID डालें और पेमेंट करें ।
  • Payment करने के 15 मिनट बाद ही आप की wallet में आ जाएगा ।

FAQs – Binance से पैसे कैसे कमाए

Q1. क्या Binance ऐप भारत में कानूनी है ?

Ans – जी हां Binance भारत में पूरी तरह से Legal है ।

Q2. Binance किस देश का कंपनी हैं ?

Ans – देखा जाए तो Binance चाइना की कंपनी हैं । लिकिन चाइना में Crypto Trading बैन होने के कारण ये अभी सिंगापुर में हैं ।

Q3. Binance की मालिक कौन हैं ?

Ans – Binance की मालिक की नाम Changpeng Zhao हैं ।

Q4. Binance trading करने की फीस कितनी लेती हैं ?

Ans – Binance में trading करने के लिए 0.1 % फीस देना होता हैं ।

Conclusion – Binance से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Binance क्या हैं और Binance से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । Binance दुनियां की सबसे अच्छे Crypto Trading प्लेटफॉर्म में से एक हैं । इसमें आप Crypto Trading करके ओर रैफर करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में जो भी जानकारी बताया गया है बो आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ।