SSC CGL Vacancy 2025 : दोस्तों एक सरकारी नौकरी करना भारत में बहत सारे युवा की सपना होता हैं । बहत सारे ऐसे युवा हैं जो एक अच्छे सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात एक करके मेहनत कर रहे हैं ।
आप भी उनमें से एक हैं जो कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आप के लिए एक खुश खबर हैं । SSC ने हाल हीं में SSC CGL 2025 के लिए 14,582 पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन की जारी कर दिया हैं ।
आप SSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
इसमें हम आप को SSC CGL की फॉर्म कब से भरा जाएगा, कौन कौन इस फॉर्म को भर सकता हैं और इस फॉर्म की फीस कितना रुपए हैं इन सभी के बारेमें हम आप को बताएंगे ।
इसी लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
SSC CGL क्या हैं ?
दोस्तों SSC CGL का Full form Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Examination हैं । इस में बहत सारे पोस्ट होता हैं । इनमें से कुछ पॉपुलर पोस्ट का नाम हैं Inspector, Sub Inspector Upper Division Clerk, Assistant Audit Officer और बहत सारे पोस्ट ।
इस सभी पोस्ट Group B और Group C का होता हैं जो एक रेस्पेक्टेबल पोस्ट होने के साथ साथ अच्छे सैलरी भी देता हैं ।
आप किसी भी Strean से ग्रेजुएट किया हुआ है तो आप SSC CGL की form को भर सकते हैं और exam दे सकते हैं ।
SSC CGL Exam Pattern and Syllabus
दोस्तों SSC CGL की परीक्षा दो चरण में होता हैं जिनमें से Tire 1 और Tire 2 होता हैं । Tire 1 में कुल 100 प्रश्न होता हैं जिसकी Total मार्क 200 होता हैं ।
इसमें Reasoning के 25 Question, GK के 25 Question, Mathematics की 25 Question और English की 25 Question होता हैं ।
इसमें आप को सिर्फ 60 मिनट का टाइम मिलता हैं ।
Tire 1 परीक्षा क्लियर करने के बाद Tire 2 exam देना होता है । इसमें दो पेपर होता हैं Paper 1 और Paper 2 । Paper 1 सभी के लिए Compulsory होता हैं और Paper 2 सिर्फ़ JSO के लिए होता हैं ।
Paper 1 में आप को Mathematics के 30 प्रश्न पूछा जाता हैं जो 90 मार्क का होता हैं, Reasoning की 30 प्रश्न पूछा जाता है जो 90 मार्क का होता हैं, English Language की 45 प्रश्न पूछा जाता है जो 135 मार्क का होता हैं , GS की 25 प्रश्न पूछा जाता है जो 75 मार्क का होता हैं और Computer की 20 प्रश्न पूछा जाता है जो 60 मार्क का होता हैं ।
Total Time 2.5 घंटा दिया जाता हैं ।
Paper 2 में Statistics का 100 प्रश्न पूछा जाता हैं जो 200 मार्क का होता हैं ।
SSC CGL Vacancy 2025 Notification
SSC ने 2025 के लिए Notification जारी कर दिया हैं । इसमें Group B और Group C के कुल 14,582 पदों पर Vacancy निकाला गया हैं । आप की उम्र 18 से 32 साल हैं और आप किसी भी विषय पर ग्रेजुएशन किया हुआ है तो आप SSC CGL फॉर्म भरने के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
SSC CGL की Form 9 June 2025 से शुरू होगा और 4 जुलाई 2025 लास्ट डेट होगा । आप Form भरना चाहते हैं तो SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
SSC CGL Vacancy 2025 Overview
SSC CGL Apply | 9 June 2025 |
SSC CGL Apply Last Date | 4 July 2025 |
Payment Last Date | 5 July 2025 |
Tire 1 Exam Date | August 2025 |
Tire 2 Exam Date | December 2025 |
SSC CGL Form भरने के लिए जरूरी Documents
• Aadhar Card
• 10th, 12th और Graduation Mark Sheet,l
• Birth Certificate
• Passport Size Photo
• Signature
• Mobile Number
• Email ID
SSC CGL Form Fill up Fees
आप OBC और General हैं तो आप को 100 रुपए देना होगा और SC/ST/PwD महिलाओं और भूतपूर्व सैनिक हैं तो एक रुपए भी नहीं देना होगा ।
SSC CGL Vacancy Form अप्लाई कैसे करें
• सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और अप्लाई पर क्लिक करें ।
• इसके बाद अकाउंट बनाए और Login करें ।
• इसके बाद Combined Graduate Level Examination के नीचे जो अप्लाई Button हैं उसपर क्लिक करें ।
• इसके बाद आप के सामने एक पेज खुलेगा इसमें Mobile Number और Email ID डालकर Register करें ।
• इसके बाद फिर से Login करके फॉर्म भरे और पेमेंट करें ।
SSC CGL Job Salary
SSC CGL में 2 Group पर Requirement होता हैं ।
Group B पोस्ट पर ज्वाइनिंग के समय Basic Pay 35,400 होता हैं और Group C पोस्ट पर 25,500 रुपए होता हैं ।
इसमें DA, HRA और अन्य Allowences भी मिलता हैं ।
also read