2024 में Google Play Store से पैसे कैसे कमाए ? 3 सबसे अच्छे तरीके

Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । आज हम ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सरल तरीका के बारेमे जानेंगे । दोस्तों आप ने Google Play Store से किसी Application को तो Download किया होगा । क्या आप को पता है हम Google Play Store से भी पैसे कमा सकते हैं ।

जी हां Google Play Store का उपयोग करके भी हम घर बैठे महीने के 10 से 15 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
बहत सारे लोग ये सोच रहे हैं की Google Play Store से पैसे कैसे कमाए । आप Google Play Store से जितने भी तरीके से कमा सकते हैं इन सभी के बारेमे हमने इस आर्टिकल में बताया हैं ।
आप सारे कुछ जानकर Google Play Store से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े ।

Google Play Store क्या है ?

Google Play Store एक ऐप डाउनलोडिंग प्लेटफॉर्म हैं । आप Google Play Store के जरिए जितने भी Android ऐप, Games, Movie, E book है उसे आसानी से फ्री में और पैसे देकर Download कर सकते हैं । आप को बता देता हूं की ये Google Company की ही एक प्रोडक्ट हैं । ये तो हो गई Google Play Store में क्या कर सकते हैं । आज हम Google Play Store से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे ।

2024 में Google Play Store से पैसे कैसे कमाए

आप में से बहत सारे लोगो को Google Play Store से कमाई करने का तरीका के बारेमे मालूम नहीं होगा । Google Play Store से पैसे कमाने का 5 से भी ज्यादा तरीका हैं । आज हम इनमें से top 3 Best Paisa Kamane का तरीका के बारेमे जानेंगे । इन 3 तरीका का इस्तमाल करके आप 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

1. खुद की ऐप बनाकर Google Play Store से पैसे कमाए

आप को Website Development, ऐप Development जैसे Skill आता हैं तो आप अपनी एक Application बनाकर Google Play Store में डाल सकते हैं । जैसे YouTube और Blogging से पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से Application से भी आप पैसे कमा सकते हैं ।
आप ऐप से Advertisement, Affiliate Marketing , Sponsorship, Subscription आदि तरीका का उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
इन सारे तरीके से पैसे कमाने के लिए पहले आप को अपनी Application की Download बढ़ाना होगा । ऐप की Download बढ़ाने के लिए शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube, Instagram और Facebook का साहारा ले सकते हैं ।
नही तो पैड Advertisement करके भी ऐप डाउनलोड बढ़ा सकते हैं ।

2. पैड ऐप से पैसे कमाए

Google पर ऐसे बहत सारे ऐप है जिसको यूज करने पर आप को पैसे मिलता हैं । उन सभी अच्छे अच्छे ऐप को ढूंढकर आप उसे यूज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं । आप अपनी एक ऐप बनाकर उसे पैड भी रख सकते हैं । जैसे कोई उसे Download करेगा तुरंत आप को पैसे मिलेगा ।

3. Digital Product सेल करके पैसे कमाए

आप ने Google Play Store को open करने पर Books का एक सेक्शन तो देखा होगा । जहां पर बहत प्रकार के E book होता हैं । आप उन ebook को खरीदकर पढ़ सकते हैं । आप को अच्छे से लिखना आता हैं तो आप खुद की एक E book लिखकर उसमें डाल सकते हैं । जैसे जैसे लोग आप की E Book को खरीदेंगे वैसे वैसे आप की कमाई भी होगी ।
eBook से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े – Click Here

Conclusion

इस आर्टिकल में हम Google Play Store से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप में से बहर सारे लोग ने इसके बारेमे पहले नहीं जानते होगें । आप को इसमें बताया गया जानकारी पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें । ताकि दूसरे लोग भी Google Play Store से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जान सकें ।

FAQs – Google Play Store से पैसे कैसे कमाए

1. क्या सच में Google Play Store से पैसे कमाया जा सकता है ?
Ans – जी हां आप सच में Google Play Store से पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए आप को ऊपर बताया गया तारिका को फॉलो करना होगा ।

2. Online पैसे कमाने का और कौन कौन तरीका हैं ?
Ans – Online पैसे कमाने का बहत सारे तरीका है । इनमें से कुछ हैं Blogging, Affiliate Marketing, Dropshiping etc.

Q3. क्या हम Online Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां हम Online game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । आप इन सारे गेम को खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ?
MPL, Ludo King, WinZo आदि ।