Moj App se paise kaise kamaye: दोस्तों आज हम Moj एप्लिकेशन के बारेमे जानेंगे जिसमें आप Shorts वीडियो देखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं । आप में से बहत सारे लोग Moj एप्लिकेशन का यूज तो करते होंगे लिकिन Moj App se paise kaise kamaye इसके बारेमे नहीं जानते होगें । इस आर्टिकल में हम Moj ऐप क्या है, Moj App Download कैसे करें और Moj App se paise kaise kamaye इसके बारेमे सारे कुछ जानेंगे ।
आप Moj App का इस्तमाल करके Ghar baithe Paise Kamana चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । इसमें हम Moj App से संबंधित सारे कुछ जानेंगे ।
Moj App क्या है ?
Moj Instagram Reels की तरह एक Short Video Application हैं । इस ऐप को Ankush Sachdeva ने 2020 में लंच किया था । शुरुवात में ये TikTok की बजहा से इतना पॉपुलर नहीं हुआ था । जब TikTok इंडिया में बैन हुआ तब इस ऐप को करोड़ों लोग यूज करने लगें ।
आज की समय मैं Moj Application की Download 10Cr+ हैं । इस ऐप में आप हर कैटेगरीज की Video देख सकते हैं और वीडियो बना भी सकते हैं ।
Moj अपने यूजर को वीडियो बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के Filter, Effect और म्यूजिक का ऑप्शन देता है ।
इन सारे चीज का इस्तमाल करके आप Moj में अच्छे अच्छे वीडियो बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
Moj App Download कैसे करें
Moj App को Download करना काफी आसान हैं । आप Google Play Store और Apple App Store दोनो जगह से Download कर सकते हैं ।
Moj App Download करने के लिए सबसे पहले किसी भी ऐप स्टोर को ओपन करें और Moj लिखकर सर्च करें उसके बाद ऐप को इंस्टॉल करें ।
Moj App में अकाउंट कैसे बनाए ?
Moj App में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ।
- सबसे पहले Moj App को ओपन करें और भाषा चुने ।
- उसके बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें ।
- फिर मोबाइल नंबर डालकर Sign Up करें ।
- आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और वेरिफाई करें ।
सारे Step Follow करने के बाद Moj App पर अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा ।
Moj App से पैसे कैसे कमाए – Moj App se paise kaise kamaye
Moj ऐप से पैसे कमाने का काफी सारे तरीके हैं । जिसका यूज करके आप बहर अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इन सारे तरीके से पैसे कमाने के लिए पहले आप को Moj App में कॉन्टेंट शेयर करना होगा । जब आप की अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे तभी पैसा कमाने का बहर सारे तरीका मिलेगा ।
also read – chingari app se paise kaise kamaye
1. Moj App में Contest Video में भाग लेकर पैसे कमाए
Moj App से पैसे कमाने का पहला तरीका है Contest Video में भाग लेकर । Moj अपने क्रिएटर के लिए हर हफ्ते बहर सारे Contest लेकर आता हैं । आप ऊन Contest में भाग लेते हैं और Contest की रूल के हिसाब से वीडियो बनाने हैं और आप की वीडियो वायरल होता है तो मोबाइल, कार, बाइक और बहर सारे कैश प्राइस जीत सकते हैं ।
प्राइज जितने के लिए हमेशा Contest की रूल को पढ़े और उसके हिसाब से वीडियो बनाएं नहीं तो जीता हुआ पैसा भी नहीं मिलेगा ।
2. Sponsorship से पैसे कमाए
आप की Moj अकाउंट पर जब फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे तभी बहर सारे ब्रैंड अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेगें । आप उन सारे कंपनी की प्रॉडक्ट को प्रमोट करके बहर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
आप को बता देता हूं की एक छोटे क्रिएटर भी Sopnsorship की ज़रिए महीने के 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा रहा हैं ।
3. Moj App में Reselling बिजनेस करके पैसे कमाए
आप के Moj अकाउंट पर कम फॉलोवर्स हैं लिकिन आप बहर अच्छा पैसा कमाना चाहते तो Moj के जरिए रिसेलिंग बिजनेस शुरू कीजिए । जो लोग Reselling बिजनेस के बारेमे नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं कि इसमें आप का खुद का कोई प्रोडक्ट बनाना नहीं पड़ता है किसी भी Reselling प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट के ऊपर अपनी प्रॉफिट मार्जिन लगाकर उसे बेच सकते हैं । मान लो किसी प्रोडक्ट का मूल्य 100 रुपए है तो आप उसे 200 रुपए में भी बेच सकते हैं । बीच का जो प्रॉफिट हैं बो आप की होगी ।
इस बिजनेस का खास बात यह है की इसमें आप को केवल प्रोफिट मार्जिन ऐड करना होगा हैं । जब कोई उस प्रोडक्ट को ऑर्डर करता है सारे काम बो Reselling प्लेटफॉर्म बुझता हैं ।
Reselling बिजनेस के बारेमे ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर करें – Click Here
4. Moj App में Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आप Moj App में Affiliate Marketing करके भी बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा Affiliate Program को ज्वॉइन करें और एक अच्छा प्रोडक्ट चूज करें । उसके बाद उस प्रोडक्ट से रिलेटेड Short Video बनाए । जब कोई आप की वीडियो देखकर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आप को कमिशन मिलेगी ।
Affiliate Marketing के बारेमे डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े – Click Here
5. Refer and Earn से पैसे कमाए
Refer and Earn से भी आप बहर अच्छे पैसे कमा सकते हैं । ऊपर दिए गए तरीके में पैसा कमाने के लिए किसी ना किसी प्रोडक्ट को सेल करना पड़ता है । लिकिन रैफर एंड अर्न में ऐसा नहीं है । जब को आप की रैफरल लिंक से कोई Application को Download करेगा और उसमें अकाउंट बनाएगा तभी आप को पैसा मिलेगा ।
बहर सारे ऐसे ऐप है जो Refer and Earn का काफी अच्छा पैसा देते हैं । आप इनको ज्वॉइन करके कमाई कर सकते हैं ।
ये हैं कुछ बेहेतरिन Refer and Earn Application जिसको ज्वॉइन कर सकते हैं जानना चाहते हैं तो – Click Here
6. Blogging से पैसे कमाए
आप के पास कोई ब्लॉग हैं लिकिन उसमें ट्रैफिक नहीं आ रहा है । तो आप Moj के ज़रिए अपनी ब्लॉग में ट्रैफिक लेकर पैसे कमा सकते हैं । आप एक ब्लॉग शुरु करेंगे ऊपर दिए गए सारे तरीका का इस्तमाल करके पैसे कमा पाएंगे । ब्लोगिंग के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े – Click Here
7. Collaboration से पैसे कमाए
जब आप की Moj अकाउंट में अच्छे followers होने लगेंगे तब बहर सारे Creator , Brand वीडियो Collaboration करने के लिए आप से Contact करेंगे । आप उनके साथ Collaboration करने के लिए पैसा चार्ज कर सकते हैं ।
ऊपर जितने भी तरीके के बारेमे बताया गया है उन सारे तरीके से आप पैसा कमा सकते हैं ।
Moj App में Video कैसे बनाएं
Moj App से पैसा कमाने के लिए पहले वीडियो बनाना पढ़ता है । जब आप वीडियो बनाएंगे और वीडियो वायरल होगा तब आप Moj App से पैसे कमा पाएंगे ।
Moj App में वीडियो बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें
- सबसे पहले Moj App को Open करे और + icon पर क्लिक करें ।
- उसके बाद कैमरा ओपन हो जायेगा आप फिल्टर और म्यूजिक लगाकर डायरेक्ट वीडियो बना सकते हैं ।
- नहीं तो Gallary से भी वीडियो को अपलोड कर सकते हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम Moj App से पैसे कमाने का 7 बेस्ट तरीके के बारेमे बताया हैं । आप बताया गया सारे तरीके का इस्तमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं की Moj App se paise kaise kamaye आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । Moj App se paise kaise kamaye आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ।
FAQs
Q1. Moj 1000 Views का कितना पैसा देता है ?
Ans – Moj Video Views का एक भी पैसा नहीं देता है ?
Q2. क्या Moj App से सच में पैसा कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां App Moj में अच्छे से काम करेंगे तो जरुर पैसे कमा पाएंगे ।