Seekho App क्या हैं ? Seekho App से पैसे कैसे कमाए – 4 सबसे बेहतरीन तरीके

Seekho App Se Paise kaise kamaye : दोस्तों अभी के समय में आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को डिग्री से ज्यादा स्किल की जरूरत होगा । आज की समय में आप के पास कोई अच्छा स्किल नहीं हैं तो आप को Job मिलना नामुमकिन हैं ।

जितने भी छोटे बड़े कंपनी हैं बो डिग्री ना देखकर लोगों की स्किल देखकर उनको हायर कर रहे हैं ।

जिसके पास कोई अच्छा स्किल हैं उसको आसानी से जॉब मिल रहा है और जिसके पास कोई स्किल नहीं हैं बो ऐसे हीं घर बैठे रहता हैं ।

हमारे School या Collage में भी Paise kamane wala Skill नहीं सिखाते हैं । इसी वजह से बहत सारे लोगों के पास डिग्री तो होता हैं मगर उनके पास स्किल नहीं होता हैं ।

दोस्तों आप एक अच्छे स्किल सीखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप के पास अभी भी एक मौका है ।

Seekho नाम से एक ऐसा ऐप हैं जिसमें आप Money Making और अन्य स्किल सीखकर अपने आप को अपग्रेड करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं ।

इस आर्टिकल में हम आपको Seekho App के बारेमें सारे कुछ बताएंगे ।

आप Seekho App से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Seekho App क्या हैं ?

दोस्तों सीखे एक Indian Learning और Career Growth Application है । इस ऐप में आप को नए नए स्किल सिख कर कैसे रोजगार कर सकते हैं इसके बारेमें बताया जाता हैं ।

इस ऐप पर आप को Short Videos, Live Classes और Micro-Courses के जरिए अलग अलग स्किल सिखाया जाता हैं ।

इस ऐप की कुछ पॉपुलर कोर्स का नाम हैं Digital Marketing ,Stock Market, Communication Skills, Online और Offline Business Ideas जैसे बहत सारे ।

इस ऐप को 3 IITian दोस्त Rohit Choudhary, Yash Banwani और Keertay Agarwal ने बनाया था ।

अभी के समय इस ऐप की Total Download 5Cr से ज्यादा है और हर रोज लाखों लर्नर इस प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं ।

आप Seekho App के जरिए स्किल सीखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं ।

इस ऐप में “Quests” नाम के टास्क होते हैं जिन्हें पूरा करने पर यूज़र को Coins और Rewards मिलते हैं जिन्हें बाद में रिडीम करके पैसे कमा सकते हैं ।

Seekho App Install कैसे करें

आप Seekho App में Skill सीखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में Install करना होगा ।

इस ऐप को Install करना बहुत आसान है ।

आप निचे दिए गए Steps को फॉलो करके आसानी से Install कर सकते हैं।

Seekho App Install करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें

सबसे पहले Google Play Store Open करें और Seekho App लिखकर सर्च करें ।

इसके बाद आप को Seekho App देखने को मिल जाएगा । Install पर क्लिक करें और ऐप को इंस्टॉल करें ।

Seekho App में अकाउंट कैसे बनाएं

इस ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । आप Mobile Number और Gmail ID डालकर इस ऐप में Sign Up कर सकते हैं ।

Seekho App में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Seekho App को Open करें ।
इसके बाद मोबाइल नंबर डालें । आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरें ।

इतना करने के बाद आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।

Seekho App से पैसे कैसे कमाए

Seekho App से कमाई करने का 3 से 4 तरीका हैं । आप इस सभी तरीका का इस्तमाल करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. Quests Complete करके पैसे कमाए

Seekho App से पैसे कमाने का ये सबसे पहला तरीका हैं । इस ऐप में हर रोज टास्क आता हैं जिसे Quests बोला जाता हैं ।

आप इन सभी टास्क को पूरा करते हैं तो आप को हर रोज पैसा मिलता हैं ।

इसमें वीडियो देखना, क्विज़ खेलना, किसी को ऐप पर इनवाइट करना और फीडबैक देना जैसे टास्क रहता हैं । आप इन सभी टास्क को पूरा करते हैं तो आप को रिवॉर्ड के तौर पर Coin मिलता हैं ।

जिसे बाद में आप Gift Card और Cash में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

2. Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कमाए

आप Seekho App की रैफर एंड अर्न प्रोग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Seekho App हर रैफर का ₹50 से ₹100 रुपए देता हैं ।

आप के पास अच्छे खासे दोस्त या सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स हैं तो आप इस ऐप को रैफर करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

रैफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Seekho App को Open करें ।

इसके बाद Profile ऑप्शन पर पर क्लिक करें और रैफरल लिंक को कॉपी करें ।

also read –  5 सबसे अच्छे Refer and Earn App

3. Live Competition और Contest से पैसे कमाए

इस ऐप पर समय समय पर Live Contests ऑर्गनाइज किया जाता हैं । आप इसमें भाग लेते हैं और जीतते हैं तो आप को Cash, Vouchers और अलग अलग रिवॉर्ड मिलता हैं ।

इन सभी कांटेस्ट आप तौर पर Quiz की फॉर्म में होता हैं जहां आप को कुछ सवाल पूछा जाता है और उसका जबाव देना होता हैं ।

इसमें GK, Finance और बिजनेस से संबंधित प्रश्न पूछा जाता हैं ।

आप जितना ज्यादा सटीक जवाब देंगे आपको उतना ज्यादा रिवॉर्ड मिलता हैं ।

4. जो Skill सिखा हैं उसका इस्तमाल करके पैसे कमाए

आप ने जो भी Skill सिखा हैं इसका उपयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं ।

मान लो की आप ने Seekho App से Graphic Designing और Video एडिटिंग का स्किल सिखा हैं तो आप एक Freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं ।

फ्रीलांसिंग का काम करने के लिए Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं ।

हमने Freelancing करके पैसे कैसे कमाए इसके बारेमें एक आर्टिकल लिखा है आप इसे पढ़ सकते हैं और फ्रीलांसिंग के बारेमें अच्छे से जान सकते हैं ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम आपको Seekho App का इस्तमाल करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारेमें बताया है ।

आप Seekho App का इस्तमाल करके Skill सीखकर Freelancing के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इसके साथ साथ इस ऐप भी बहत सारे पैसे कमाने का मौका देता हैं ।