Gromo App क्या है । 2024 में Gromo से पैसे कैसे कमाए ?

Gromo App se paise kaise kamaye –  दोस्तो आज की इस लेख में हम जानेंगे की Gromo App  का यूज करके कैसे दिन के 500 से 1000 रूपए कमा सकते है । ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Gromo एक बेहतरीन विकल्प हैं  । इस लेख में हम सारे चीज़ विस्तार से जानेंगे gromo क्या है, और Gromo App से पैसे कैसे कमाए ।

Gromo से पैसे कैसे कमाए

Gromo App क्या हैं?

दोस्तो आप सभी के मन में प्रश्न होगा की Gromo App क्या हैं । आप सभी के जानकारी के लिए बता देते हैं की Gromo इंडिया के no.1 फाइनेंशियल प्रोडेक्ट सेल करने वाला एप्लीकेशन हैं । जहां पर आप सभी तरह के फाइनेंशियल प्रोडेक्ट सेल कर सकते हैं । इस में विभिन्न बैंक के क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, stock market में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट, लोन ऐप जैसे प्रोडेक्ट सामिल है जिसको आप घर बैठें ही सेल कर के पैसे कमा सकते हैं ।

Gromo App डाउनलोड कैसे करें ?

यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनो जगह पर उपल्ब्ध हैं । आप दोनों जगह से ही download कर सकते है ।
Gromo App डाउनलोड करने के लिए ये Step फॉलो करें
Step 1: सबसे पहले Download पर क्लिक करे
Step 2: उसके बाद Gromo दिखाई देगा
Step 3: फिर install button पर क्लिक करें app download हो जाएगा ।

Gromo App में Account कैसे बनाए

Gromo App install करने के बाद उस पर account बनाना पड़ता हैं।  account बनाने के लिए ये Step फॉलो करे
Step.1 सबसे पहले Gromo App ओपन करे उसके बाद language का विकल्प दिखाई देगा अपनी भाषा चुने और continue के ऊपर क्लिक करें ।

Step.2 उसके बाद mobile number डाले और जेनरेट OTP पर क्लिक करें Gromo app automatic Detect कर लेगा ।

Step.3 अब कुछ Besic जानकारी देना होगा जैसे की आप की नाम, e-mail, आप क्या करते हैं, Refer कोड जैसे चीज । Refer Code की box में आप OSEW6382 कोड डालिए उसके बदले आप को 250 rupees तक मिल सकता हैं । Refe Code जरूर डालिए ।

Step.4 उसके बाद आता हैं Bank account लिंक करना,  Pan Card और आधार कार्ड details देना जिसको KYC भी बोला जाता हैं ।
जब तक आप अपनी KYC complete नहीं करेंगे तब तक आप कमाया हुआ पैसा नही उठा सकते हैं । ये Gromo की नियम हैं
KYC complete करने के बाद आप की Gromo अकाउंट बन कर तैयार हैं । जिससे आप पैसे कमा सकते है ।

Gromo से पैसे कैसे कमाए

Gromo से आप दो तरीके से कमाई कर सकते हैं ।

1. फाइनेंशियल प्रोडक्ट सेल करके

फाइनेंशियल प्रोडक्ट जैसे बैंक अकाउंट,credit Card, Demate Account, आदि लोगों को open कराके भी अच्छा पैसे कमा सकते है ।
और दूसरा तारिका हैं refer करके भी कमा सकते है । एक रेफर के आप को 100 रुपए मिलेगी और आप की

बैंक अकाउंट Sell करने के कितना पैसे मिलता है ।

ये बैंक के ऊपर निर्भर करता हैं । नीचे दिए गए कमीशन रेट को देखें
1. Kotak Mahindra Bank – ₹300 rupees
2. Jupiter Bank – ₹600 rupees
3. Yes Banks – ₹350 rupees
4. Axis Bank – ₹750 rupees
5. Au Bank – ₹1300 rupees

Credit Card Sell करने के कितना पैसे मिलता है ।

1. Axis Bank Credit Card – ₹2250 rupees
2. Au Small Finance Bank Credit Card – ₹1800 rupees
3. Indusind Bank Credit Card – ₹3000 rupees
4. IDFC First Bank Credit card – ₹2050 rupees

Demat Account open कराने के कितना पैसे मिलता है ।

1. Bajaj Security Demat Account – ₹400 rupees
2. Paytm Money Demate Account – ₹400 rupees
3. Samco  Securities  – ₹400 rupees
4. Navama Demate Account – ₹850 rupees

2. Refer करके

आप रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं । एक रेफर के 1100 रुपए तक मिलती हैं । और 5% लाइफ टाइम passive income होगी ।

प्रोडेक्ट का लिंक कैसे बनाए

आप जिस भी प्रोडेक्ट को सेल करना चाहते हैं सबसे पहले उस प्रोडक्ट की लिंक बनाना होगा । प्रोडक्ट के लिंक बनाने के लिए सबसे पहले उस प्रोडेक्ट पर क्लिक कीजिए उसके बाद उस प्रोडक्ट के बारेम कुछ जानकारी दिखाया जाएगा । और नीचे शेयर की ऑप्शन दिखाई देगा ।
अभी शेयर ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और अपनी प्रोडेक्ट के लिंक को कॉपी कीजिए

प्रोडेक्ट प्रमोट करने के तरीके

प्रोडेक्ट को प्रमोट करने के बहत सारे तरीके हैं । जैसे
YouTube – YouTube पर आप channel बनाकर Credit Card, डीमैट अकाउंट, सेविंग अकाउंट के बारेम विडियो बना सकते हैं ।
Instagram – Instagram पर भी एक पेग बनाकार पैसे कमा सकते है ।
WhatsApp Group
Telegram channel
Blog etc

Gromo से कमाया हुआ पैसे कैसे Withdrawal कैसे करें ।

जैसे जैसे आप की शेयर किए गए लिंक से लोग अकाउंट ओपन करेंगें तो उसकी कमीशन आप की ग्रामों वॉलेट में एड होगा । आप Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कमाई को पासबुक में withdraw कर सकते है ।

FAQs

Q1. Gromo App क्या है
Gromo एक financial products selling application है । जिसमे विभिन्न Credit card,Demate, Account , Savings account, Loan application आदि सामिल हैं । जिसको आप सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है ।

Q2. Gromo App से महीने के कितने रुपए तक कमा सकते है
ये आप के ऊपर निर्भर करता है । gromo से आप महीने के 1 लाख रुपए तक कमा सकते है ।

Q3. Gromo Application की Minimum transfer limit कितनी हैं ।

आप की Gromo wallet में 25 रुपए होने पर पैसे को Withdraw कर सकते है ।

Q4. Gromo की ट्रेनिंग प्रोग्राम क्या हैं  ।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट कैसे सेल किया जाता हैं उसके बारेमे Gromo से पैसे कमाने के लिए strategy सारे कुछ सिखाया जाता हैं ।

अंतिम शब्द

दोस्तों हम ग्रामों के बारेम इस लेख में सारे कुछ बताया हैं । आप Gromo की मदद से एक साइड इनकम बना सकते है । ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित हैं । आप को ये लेख पसंद आया है तो जरूर शेयर कीजिए ।

Leave a comment