Part Time Jobs Without Investment : दोस्तों आप पार्ट टाइम जॉब करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । आज हम आप को 7 ऐसे पार्ट टाइम जॉब के बारेमें बताएंगे जिसमें एक रुपए भी निवेश करना नहीं पड़ेगा ।
इन सभी जॉब को आप अपनी टाइम हिसाब से कर सकते हैं । आप एक स्टूडेंट हैं या अन्य काम करते हैं तो इन सभी जॉब आप के लिए सबसे अच्छा रहेगा ।
इन सभी जॉब में अच्छा पैसा भी मिलता हैं । आप अच्छे से काम करेंगे तो एक फुल टाइम जॉब के बराबर पैसा कमा पाएंगे ।
तो चलिए देर ना करके इन सभी जॉब के बारेमें अच्छे से जानते हैं ।

Part Time Jobs Without Investment
1. Freelancing Job
Freelancing Job एक ऐसा जॉब हैं जिसको आप अपनी टाइम के हिसाब से कर सकते हैं । फ्रीलांसिंग करने के लिए आप को एक अच्छा स्किल सीखना होगा ।
आज की समय में ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग, AI जैसे स्किल काफी डिमांड में हैं ।
आप इनमें से किसी 1 स्किल को अच्छे से सीखकर Upwork, Fiverr जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम कर सकते हैं ।
इसके अलावा Facebook और Linkedin पर भी इससे संबंधित काफी सारे Jobs आता रहता हैं । इनपर भी जाकर आप अपलाई कर सकते हैं ।
हमने Linkedin से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमें एक आर्टिकल लिखा है । आप जानना चाहते हैं तो Click Here ।
2. Contact Writing Job
आप को लिखना पसंद हैं तो आप के लिए कंटेंट राइटिंग का जॉब सबसे अच्छा रहेगा । आप खुद की एक ब्लॉग बनाकर काम कर सकते हैं नहीं तो किसी दूसरे ब्लॉगर के लिए भी काम कर सकते हैं ।
मैक्सिमम ब्लॉगर अपनी ब्लॉग की ऑर्टिकल दूसरे राइटर के जरिए हीं लिखाते है ।
आप को जिस भी टॉपिक पर लिखना पसंद हैं जैसे संबंधित Keyword गूगल पर सर्च करें ।
इसके बाद उन सभी ब्लॉग पर जाए और उनको कंटेंट राइटिंग के लिए मैसेज करें और साथ में कुछ आर्टिकल सैंपल भी भेजे ।
बो लोग आप को रिप्लाई देते हैं तो उनको प्राइस के बारेमें बात करें । आप 800 से 900 वार्ड की हिंदी आर्टिकल के लिए 400 से 500 रुपए चार्ज कर सकते हैं ।
3. Consultant Job
कंसल्टेंट बो व्यक्ति होता हैं जो लोगों को अलग अलग विषय पर सलाह देते हैं । जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, SEO, फाइनेंस, हेल्थ ओर अन्य विषय ।
आप इन सभी काम में से किसी एक काम भी अच्छे से आता है तो लोगो को ऑनलाइन कंसल्टेंसी दे सकते है ।
इसमें काम पाने के लिए आप Fiverr, Upwork और अन्य फ्रीलांसिंग साइट पर काम ले सकते हैं नहीं तो सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छा क्लाइंट ले सकते हैं ।
4. Data Entry Job
डेटा एंट्री ऑपरेटर एक ऐसा जॉब होता हैं जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होता हैं । आप
घर बैठे हीं डाटा एंट्री का जॉब कर सकते हैं ।
ऑनलाइन Data एंट्री करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Fiverr और, Upwork और Freelancer वेबसाइट पर ट्राई कर सकते हैं ।
लिंक्डइन, नौकरी.कॉम, अपना जॉब आदि जॉब सर्चिंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल करके भी इस नौकरी को पा सकते हैं ।
5. Online टीचिंग जॉब
आप को पढ़ाना अच्छा लगता हैं तो आप ऑनलाइन पढ़ाने का काम भी शुरू कर सकते हैं । आज की समय में Youtube एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं ऑनलाइन पढ़ाने के लिए ।
आप एक YouTube Channel बनाए और आप को जिस भी टॉपिक अच्छा लगता हैं उसकी वीडियो लेक्चर बनाकर YouTube पर अपलोड करें ।
जैसे जैसे आप की पढ़ाया हुआ लेक्चर लोगो को पसंद आएगा तो आप की यूट्यूब चैनल भी काफी अच्छा ग्रे करेगा । इससे आप की कमाई भी अच्छा होगा ।
6. Online Survey
दोस्तों ये पार्ट टाइम इनकम करने का सबसे आसाम तरीका हैं । इंटरनेट पर बहत सारे कंपनियां है, जो लोगों को ऑनलाइन सर्वे करने के बदले पैसा देता हैं ।
सर्वे करके पैसे कमाना के लिए आप को ज्यादा कुछ करना नहीं होता हैं । आप को इसमें कुछ सवाल पूछा जाता है ।
जिसका जनाब आप को देते रहना होता हैं ।
आप फ्री टाइम में इसमें काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
कुछ बेहतरीन Online Survey ऐप का नाम हैं Swagbucks ,Survey Junkie, Google Opinion Rewards ,ySense और Banana bucks .
Conclusion – Part Time Jobs Without Investment
इस आर्टिकल में हम आपको 7 बेस्ट पार्ट टाइम जॉब के बारेमें बताया है । आप इन सभी Job में से किसी 1 जॉब को करके खुद की खर्चा निकाल सकते हैं ।
आशा करता हूं की आप को इस ब्लॉग में दिए गए जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आय हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें । ताकी दूसरे लोग भी इसको पढ़कर पैसा कमाना शुरू कर सके ।