Blogging karne ke liye Kitna Paisa lagega : दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन काम करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । आज की समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक बेहतरीन तरीका हैं ।
आप 2025 मे ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं । तो आप की मन में ये सवाल आया होगा की ब्लॉगिंग करने के लिए कितना पैसा लगता हैं ।
बहत सारे लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और ब्लॉगिंग के बारेमें इतना कुछ नहीं जानते हैं । किसी को पूछते हैं तो बो अपनी एफिलिएट कमीशन पाने के लिए अलग अलग प्रोडक्ट उनको चिपका देते हैं ।
जिससे उनका काफी पैसा लगता हैं और कोई गाइडेंस नहीं होने के कारण बो सारे पैसे गवा देते हैं ।
आप ब्लॉगिंग के बारेमें पैशनेट हैं और इंटरनेट पर ये सर्च कर रहे हैं की ब्लॉगिंग करने के लिए कितना पैसा लगता हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं ।
इस आर्टिकल में हम आप को एक ब्लॉग शुरू करने के लिए कितना पैसा लगता हैं इसके बारेमें बताएंगे ।
also read – 2025 में Blogging से पैसे कैसे कमाए
Blogging क्या हैं ?
जो लोग ब्लॉगिंग के बारेमें ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं की ब्लॉगिंग अपनी विचार को अपनी Knowledge को लिखित रूप में शेयर करने का सबसे बढ़िया तरीका हैं ।
यूट्यूब पर जैसे लोग अपनी knowledge को वीडियो के रूप में शेयर करते हैं उसी प्रकार आप इसे लिखकर शेयर कर सकते हैं ।
जो लोग लिखते हैं उसे ब्लॉगर बोला जाता है ।
आज की समय में गूगल एडसेंस और अन्य तरीका का उपयोग करके आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Blogging करने के लिए क्या क्या चाहिए होगा
दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए ज्यादा चीज की जरूरत नहीं पड़ता है आप को एक Laptop या Computer इसके साथ साथ मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती हैं ।
आप के पास लेपटॉप नहीं हैं तभी भी आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं । ऐसे बहत सारे ब्लॉगर हैं जो मोबाइल पर ब्लॉगिंग करके लाखों रुपए कमा रहे हैं ।
Blog बनाने के लिए जरूरी चीजें
आप फ्री ब्लॉगर और WordPress दोनों से ब्लॉगिंग कर सकते हैं । फ्री ब्लॉगर पर शुरू करेंगे तो ज्यादा कुछ चीज की जरूरत नहीं होगा ।
एक Domain Name से हो जाएगा । आप सीखने के लिए फ्री ब्लॉगर पर ट्राई कर सकते हैं ।
लिकिन आप प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप को Domain के साथ साथ होस्टिंग और उसके साथ साथ Theme और Plugin भी चाहिए होगा ।
आप Blogger की जगह WordPress पर ब्लॉगिंग करते हैं तो SEO, रैंकिंग और अन्य सभी का काफी सारे एडवांटेज मिलेगा जो फ्री ब्लॉगर में नहीं मिलता हैं ।
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए कितना पैसा लगेगा
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए काफी सारे चीज की जरूरत होता हैं । इनमें से Domain ,Hosting, Theme और Plugin प्रधान हैं ।
इनके बिना आप ब्लॉग नहीं बना सकते हैं ।
Domain Name पर होने वाले खर्चा
जैसे आप की नाम आप की Identity होता हैं उसी तरह Domain Name ब्लॉग का आइडेंटिटी होता हैं ।
आप जिस भी niche में ब्लॉग बनाना चाहते है उससे संबंधित Domain Name चुनाव करना होगा ।
Domain Name की extension अलग अलग होता हैं । जैसे .com. net .in .org etc. आप जिस भी कंट्री को टार्गेट करना चाहते हैं उस हिसाब से Domain Name चुन सकते हैं ।
Domain Name की कीमत हजार रुपए तक या इससे भी ज्यादा होता हैं । ये आप की domain की एक्सटेंशन के ऊपर निर्भर करता हैं ।
.xyz .in जैसे Domain Name लेंगे तो 500 रुपए में मिल जाएगा और अलग एक्सटेंशन की डोमेन लेंगे तो थोड़ा ज्यादा लगेगा ।
आप Hostinger, Godaddy, Namecheep जैसे साइट से Domain Name खरीद सकते हैं ।
Domain Name खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें ।
Web Hosting पर होने वाले खर्चा
Domain Name के साथ साथ आप को होस्टिंग भी खरीदना होता हैं । होस्टिंग एक ऑनलाइन स्पेस होता हैं जहां पर आप कि ब्लॉग की ऑर्टिकल, इमेज, वीडियो और अन्य चीज स्टोर होकर रहता हैं ।
होस्टिंग खरीदने के समय अच्छे से रिसर्च करके होस्टिंग खरीदे । अच्छे होस्टिंग आप की ब्लॉग को रैंक करने मे काफी हेल्प करेगा ।
आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप को Hostinger की वेब होस्टिंग ट्राई करनी चाहिए । इसकी premium प्लान 1 साल या इससे अधिक समय का लेते हैं तो आप को एक Domain Name भी मिल जाएगा ।
इसके साथ साथ काफी सारे फीचर्स भी होस्टिंगर भी प्रदान करता है । आप ट्राई कर सकते हैं ।
आय 1 साल की होस्टिंग लेते हैं तो करीब 2500 रुपए लगेगा इसके साथ साथ एक फ्री Domain भी मिलेगा ।
Theme की खर्चा
आप के पास पैसा हैं तो आप पेड़ थीम खरीद सकते हैं नहीं तो आप फ्री थीम का भी Use कर सकते हैं । फ्री थीम और Paid थीम दोनों ही समान काम करता है ।
Paid थीम में काफी सारे कस्टमाइजेशन का ऑप्शन देखने को मिलता हैं जिससे आप की ब्लॉग को काफी प्रोफेशनल बना सकते हैं ।
आप अपनी ब्लॉग पर एक अच्छा थीम लगाना चाहते हैं तो Generetpress का उपयोग कर सकते हैं । ये काफी Lightweight हैं और ये फ्री और Paid दोनों में उपलब्ध हैं ।
Plugin का खर्चा
आप को शुरुआत में फ्री Plugin से ही काम चलाना चाहिए । कुछ अच्छे Plugin का नाम हैं Rank Math WP Rocket और कुछ Security प्लगइन ।
Blogging शुरू करने के लिए टोटल खर्चा
ब्लॉगिंग करने के लिए टोटल 3000 से 3500 रुपए लगेगा । शुरुआत में ।
आप के पास इतना पैसा है तो आप wordpress पर ब्लॉग बना सकते हैं और Google Adsense, Affiliate Marketing ओर
अन्य तरीका का इस्तमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं ।
आप के पास इतना पैसा नहीं हैं तो आप फ्री ब्लॉगर में एक Domain Name ऐड करके भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं । बाद में पैसा होने पर उसे WordPress पर शिफ्ट कर सकते हैं ।
FAQ – Blog Banane Me Kitane Paise Lagate Hai
ब्लॉग बनाने के खर्च से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Q1 – क्या Free में एक ब्लॉग बना सकते हैं ?
Ans – जी हाँ ! आप फ्री में भी Blog बना सकते हैं । फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए Blogger.com पर जाए और खुद की एक ब्लॉग बनाए ।
Q2 – Blog बनाने में Total कितना खर्चा होता है ?
Ans – WordPress पर ब्लॉगिंग करने के लिए 2500 से 3000 रुपया लगता हैं । इसमें केबल होस्टिंग का हीं पैसा लगता हैं । आप कोई त्यौहार पर होस्टिंग खरीदते हैं तो अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा ।
Q3. Blogging से महीने के कितने रुपए कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप की niche और ट्रैफिक के ऊपर निर्भर करता हैं । ऐसे बहत सारे niche है जिसमें कम ट्रैफिक पर भी आप अच्छा कमा सकते हैं ।