Pocket Money App क्या है ? Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए

दोनों क्या आप भी अपनी खाली समय का इस्तमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम आप को ऐसे एक एप्लीकेशन के बारेमें बताएंगे जिसमें आप छोटा मोटा टास्क करके खुद की खर्चा निकाल सकते हैं ।
आप एक Student हैं और आप खुद की Pocket Money खुद निकालना चाहते हैं तो ये ऐप आप के लिए एक अच्छा जरिया हैं ।

इस ऐप में कुछ Survey और टास्क होता हैं । जिसको आप पूरा करते हैं तो उसके बदले आप को पैसा मिलता हैं ।
दोस्तों इस पैसे कमाने वाला ऐप का नाम हैं Pocket Money App ।

आज हम आपको Pocket Money App क्या हैं और Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताएंगे ।
आप को Pocket Money App क्या हैं और Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमें थोड़ा सा भी मालुम नहीं है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

इस आर्टिकल में हम Pocket Money App से संबंधित हर चीज के बारेमे बताया हैं ।

Pocket Money App क्या हैं ?

Pocket Money App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है । इस ऐप में आप विभिन्न टास्क पूरा करके, गेम खेलके और लोगों को Refer करने पैसे कमा सकते हैं ।
साथ ही इस एप्लीकेशन के जरिए Video Call भी कर सकते हैं ।
Pocket Money App ऐप को 2013 में लंच किया गया था । अभी के समय में 1Cr से ज्यादा डाउनलोड हैं । और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने 4.1 की रेटिंग भी दे रखें हैं ।
आप इसे Google Play Store और अलग अलग ऐप Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Pocket Money App Overview

Application NamePocket Money
Lunch by Adways VC India
Category Online Earning
Release Year2013
App Review4.1 Star 3 लाख लोग
Download LinkClick Here
Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए

Pocket Money App में Account कैसे बनाए

आप ऊपर दिए गए लिंक से और Google Play Store से इस ऐप को Download करने के बाद इसमें आसानी से अकाउंट बना सकते हैं ।
इसमें अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर और Gmail ID की हीं जरूरत होगी ।
आप इन दोनों चीज का उपयोग करके नीचे बताए गए Step को Follow करके आसानी से इसमें अकाउंट बना सकते हैं ।

  • सबसे पहले Pocket Money App को Open करें और Terms and Conditions को Accept करें ।
  • इसके बाद कुछ Permission मांगेगा उसे allow करें और Get Started पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद Mobile नंबर डालें और Request OTP पर क्लिक करें ।
  • आप की नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरिफाई करें और Next पर क्लिक करें ।
  • इतना करते ही Pocket Money App में Account बनकर तैयार हो जाएगा ।

Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए

Pocket Money App से पैसे कमाने का 3 तरीका हैं ।  इन 3 तरीका का इस्तमाल करके आप खुद की Pocket Money आसानी से निकाल सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए के बारेमें जानते हैं ।

1. टास्क पूरा करके पैसे कमाए

Pocket Money App से कमाई करने का ये पहला तरीका हैं । इसमें आप को कुछ टास्क दिए जाते हैं । इन सभी टास्क को पूरा करने पर आप को पैसा मिलता हैं ।

इसमें ज्यादा हार्ड टास्क नहीं होता हैं । बहत ईजी टास्क होता हैं जैसे की किसी ऐप को Download करना, उस ऐप में अकाउंट बनाना, news पढ़ना और वीडियो देखना आदि ।
आप इन सभी टास्क को ठीक से पूरा करते हैं तो आप को पैसा मिलता हैं ।

2. गेम खेलकर Pocket Money App से पैसे कमाए

इस ऐप में बहत सारे गेम भी हैं । आप अपनी पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं । जिन लोगों को गेम खेलना पसंद है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करें । ताकी टाइम पास के साथ साथ पैसा भी कमाया जा सके ।

Game खेलने के लिए Pocket Money App को ओपन करें और Games पर क्लिक करें ।
इसके बाद आप की पसंदीदा गेम को सेलेक्ट करें और खेले । जब आप जीतेंगे तभी आप को पैसा मिलेगा ।

3. Pocket Money App को Refer करके पैसे कमाए

इस ऐप से पैसे कमाने का Refer and Earn सबसे अच्छा तरीका हैं । आप ऊपर बताया गया दोनों तरीके से जितने पैसे कमा सकते हैं उससे ज्यादा आप Pocket Money App को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं ।

आप Pocket Money App को किसी को रैफर करते हैं तो आप को 5 रुपए मिलेगा । जब आप की रैफर किया हुआ बंदा 40 रुपए कमाएगा तभी आप को 5 रुपए ओर Extra मिलेगा ।

इसी प्रकार से आप Pocket Money App से पैसे कमा सकते हैं ।