Forever Living क्या हैं ? 2025 में Forever से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

दोस्तों आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए लिखकर गूगल और YouTube पर सर्च करेंगे तो आप को Network Marketing के बारेमें जरूर Video और आर्टिकल देखने को मिलेगा ।
आज हम ऐसे ही एक बेहतरीन Network Marketing प्लेटफॉर्म के बारेमें जानेंगे  । इस प्लेटफॉर्म का नाम हैं Forever Living ।

Forever एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं । इस कंपनी के जरिए आप डायरेक्ट सेलिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं ।

जो लोग Network मार्केटिंग के बारेमें नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं कि Network Marketing एक ऐसा बिजनेस model हैं जिसके जरिए आप किसी कंपनी की प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेल कर सकते हैं और आप के नीचे बहत सारे लोगों को ऐड कर सकते हैं । इसे Multilevel Marketing भी बोला जाता हैं ।

जैसे जैसे आप की नीचे के लोग और लोगों को उनके नीचे ओर लोगों को ऐड करेंगे और सामान बेचेंगे तभी आप को कमीशन मिलेगा ।

इसी प्रकार से Network Marketing काम करता हैं ।

आज की समय में बहत सारे Network Marketing Company हैं जिनमें से कुछ अच्छा है और कुछ फ्रॉड हैं ।
आप को किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करने से पहले अच्छे से रिसर्च करके ज्वॉइन करना होगा ।

आज हम Forever के बारेमें अच्छे से रिसर्च करके इस आर्टिकल को बनाया हैं । Forever एक अच्छा Network Marketing Company हैं । जो 160 से भी ज्यादा देश में काम करता हैं ।

आज Forever Living Products ज्वाइन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । इस आर्टिकल में हम आपको Forever क्या हैं, Forever कैसे काम करता हैं और Forever बिजनेस प्लान के बारेमें बताएंगे ।

Forever कंपनी क्या हैं ?

Forever एक Network Marketing Company हैं । इस कंपनी के साथ आप जुड़कर लोगों को प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।

Forever कंपनी को Rex Maughan ने 1978 ने शुरू किया था । आज की समय में 160 से भी ज्यादा देश में काम करता हैं ।

आप को बता देता हूं कि Forever दुनियां का सबसे बड़ा Aloe Vora और Honey Bee के प्रोडक्ट का निर्माता है ।

Name Forever Living Company
FounderRex Maughan
Founded Year1978
ProductAloe Vera & Bee Products
WebsiteClick Here

Forever Living Business Plan

Forever एक International Multilevel Marketing कंपनी हैं । इस कंपनी के साथ हर कोई जुड़कर कमाई कर सकता हैं ।

इसमें जो भी जुड़ता हैं उसे Business Owner बोला जाता हैं और बाकी लोगों की तुलना में कम दाम पर सामान मिलता हैं ।

आपको Forever से पैसे कमाने के लिए पहले 2CC पूरा करना होगा ।

2CC पूरा करते हैं तो आपको Assistant Supervisor की पोस्ट मिलता हैं । और एक बात बता देता हूं कि 2CC पूरा करने के लिए आप को मिनिमम 30 हज़ार की सामान खरीदना पड़ेगा ।

2CC पूरा होने के बाद आप दूसरे लोगों को आप के नीचे जोड़ सकते हैं । जैसे जैसे बो लोग भी मिनिमम 30 हज़ार की सामान खरीदेंगे तभी आप को कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा ।
इसी प्रकार से Forever Living काम करता हैं ।

Forever में CC क्या हैं ?

Forever Living में CC का मतलब होता हैं Company Currency । जब भी आप Forever से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तभी आप को CC मिलता हैं ।

आप को 1CC Achive करने के लिए 15000 रुपए की सामान खरीदना होगा ।

जब आप 2CC पूरा करते हैं तभी आप को Assistant Supervisor की पोस्ट मिलता हैं ।

Forever से पैसे कैसे कमाए

Forever से पैसे कमाने का 5 तरीका है । इन 5 तरीका का इस्तमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं । आइए इस 5 तरीका के बारेमें अच्छा से जानते हैं ।

1. Retail Profit से पैसे कमाए

Forever से पैसे कमाने का ये पहला तरीका हैं । जब आप Forever Join करते हैं और 2 CC पूरा करते हैं तभी Forever उनके लेवल के हिसाब से डिस्काउंट देता हैं ।
आप को इसमें MRP के तुलना में काफी कम दाम पर प्रोडक्ट मिलता हैं । आप इसे अलग अलग लोगो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।

2. Reference Income

Reference Income  शुरू में ज्वॉइन करने वाले को नहीं मिलता हैं । जब आप 2CC पूरा करके असिस्टेंस सुपरवाइजर बनते हैं और उसके बाद A.S बनते हैं तभी आप को Reference Income  मिलता हैं ।
ये लगभग 6000 रुपए होता हैं ।

3. Car Plan से पैसे कमाए

Car Plan Forever का तीसरे लेवल का प्लान हैं । इस प्लान की सुविधा पाने के लिए 50 CC, 100 CC या इससे ज्यादा की बिजनेस करके Forever को देना होगा । इसको 3 Level पर भाग किया गया हैं ।

Car Plan Level 1 – 50 CC से ज्यादा बिजनेस
Income 26000 रुपए प्रति माह

Car Plan Level 2 – 75 CC से ज्यादा की बिजनेस
Income – 39000 रुपए प्रति माह

Car Plan Level 3 – 100 CC से ज्यादा की बिजनेस
Income – 52000 रुपए प्रति माह

4. Other बोनस

जब आप Forever में एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाते हैं तभी आप को बहत सारे बोनस मिलता हैं । इसमें Tours Plan, Chairman Bonus, Leadership Bonus शामिल हैं । इन सभी बोनस से आप अच्छे कमाई कर सकते हैं । इसके लिए आप को काफी मेहनत भी करना पड़ेगा ।

Forever Living Review

इन सभी चीज के बारेमें जानने के बाद बहत सारे लोगों की मन में ये प्रश्न होगा कि Forever Living Company Join करें या नहीं । आप ज्वाइन करे या नहीं ये तो आप के ऊपर निर्भर करता हैं ।

Forever कंपनी को आज की समय में 45 साल हो गया । और ये 160 से भी ज्यादा देश में काम करता हैं ।

देखा जाए तो ये एक ट्रस्टेड network marketing Platform हैं । आप इसे Join कर सकते हैं ।

Join करने से पहले एक बार इस कंपनी के बारेमें अच्छे से रिसर्च करें ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम आपको Forever Living Products के बारेमें बताया है । आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में जो भी जानकारी बताया गया है बो आप को पसंद आया होगा ।

पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें । ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर Forever के बारेमे जानकारी प्राप्त कर सके ।