Laptop से पैसे कैसे कमाए – इन 7 तरीका का इस्तमाल करके महीने के 40 से 50 हजार रुपए कमाए

Laptop Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आप के पास एक Laptop हैं और उस Laptop का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं ।
इस आर्टिकल में हम Laptop से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप में से जितने लोगो के पास Laptop हैं उनमें से ज्यादातर लोग Laptop को पढ़ाई करने के लिए, वीडियो देखने के लिए और गेम खेलने के लिए इस्तमाल करते हैं ।

इन सारे काम करने के साथ साथ आप पैसे कमाने के लिए भी Laptop का उपयोग कर सकते हैं ।
आप एक Collage या School स्टुडेंट हैं तो Laptop से खुद की खर्चा निकालने के लिए पैसे की कितनी जरूरत होती हैं । इन सारे खर्चा को आप अपनी Laptop से निकाल सकते हैं और School Time से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।

Laptop से पैसे कमाने का बहत सारे तरीके हैं । इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ स्किल के बारेमे जानेंगे जो सीखना आसान हो और उसका यूज करके आसानी से पैसे कमा कमाया जा सकता हैं ।
आज हम ऐसे 7 तरीके के बारेमे बात करेंगे जिसका इस्तामाल करके आप Laptop से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
तो चलिए देर ना करके इन 7 तरीके के बारेमे अच्छे से जानते हैं ।

Laptop से पैसे कैसे कमाए

Laptop से पैसे कैसे कमाए

Laptop से पैसे कमाने का बहत सारे तरीका है । इन सभी तरीका का यूज करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए देर ना करके इन 7 तरीका के बारेमे अच्छे से जानते हैं ।

Laptop से पैसे कमाने का 7 तरीका हैं

  1. Video Editing सीखकर पैसे कमाए
  2. Content Warning से पैसे कमाए
  3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
  4. Freelancing करके पैसे कमाए
  5. Website Development करके पैसे कमाए
  6. Game खेलकर पैसे कमाए
  7. Data Entry करके पैसे कमाए

1. Video Editing सीखकर पैसे कमाए

Video Editing आज की समय में एक बहत डिमांडिंग स्किल बन गया हैं । आप Professional वीडियो editing सिख जाओगे तो बहत अच्छे पैसे कमा पाओगे । आप में से कुछ लोग ये सोच रहे हैं की Video Editing सीखकर पैसे कैसे कमाए । Video Editing सीखने के बाद आप कुछ इस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं ।

आप खुद की एक YouTube Channel बनाकर वीडियो एडिट कर सकते हैं, बड़े बड़े YouTube को भी Professional वीडियो एडिटर की जरूरत होता है । उनको कॉन्टैक्ट करके उनके लिए काम कर सकते हैं, Fiverr और Upwork जैसे प्लैटफॉर्म पर Freelancing काम कर सकते हैं ।

2. Content Warning से पैसे कमाए

Content Warning यानी आप लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं । आप खुद की एक ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं नहीं तो दूसरे लोगो के ब्लॉग के लिए भी आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं । खुद की ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें – Click Here

और भी बहत सारे तरीका है कंटेंट writing से पैसे कमाने के लिए जैसे की Copy Writing, सोशल मीडिया Post Writing, YouTube Video Script Writing आदि ।इन सारे writing skill को सीखकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Client ढूंढने के लिए Fiverr, LinkedIn और Facebook का उपयोग कर सकते हैं । इन सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बहत सारे Blogger, Youtuber और Media Agency एक्टिव रहते हैं ।

3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आप अपनी Laptop में affiliate marketing करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । ( Affiliate marketing के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ) । Affiliate Marketing आज की समय में online पैसे कमाने का एक बहत अच्छा जरिया बन गया है ।

आप Free में और Paid Ads चलाकर दोनों तरीके से affiliate marketing कर सकते हैं । फ्री में आप Facebook, Instagram और YouTube में कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं और पैड मार्केटिंग में Google एड्स और Facebook एड्स का उपयोग कर सकते हैं ।

4. Freelancing करके पैसे कमाए

Video Editing, Content Writing, Graphic Designing, Coding, Google Ads और Facebook Ads जैसे डिमांडिंग स्किल को अपनी Laptop पर सीखकर Freelancing वर्क शुरू कर सकते हैं ।
इन सारे Skill Side Income करने का एक बहत अच्छे तरीका है ।

Freelancing काम करने के लिए Fiverr और Upwork ये दो सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म हैं । इस प्लेटफॉर्म पर दुनियां भर के Client और Freelancer वर्क करते हैं ।  आप इसमें अकाउंट बनाकर GIG क्रिएट कर सकते हैं ।
जैसे आप की GIG को देखकर कोई आप को किसी काम देगा तो उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Freelancer Fiverr पर एक छोटे से छोटे काम करने का 10 Dollar Charge करते हैं ।

5. Website Development करके पैसे कमाए

आप Laptop पर Website Development सीखकर  दूसरे लोगो के लिए Website बनाने का काम कर सकते हैं । Website Developer अच्छे पैसे कमाता है । एक Simple Website बनाने का 100 से 150 डॉलर चार्ज कर सकते हैं । आप किसी कंपनी में जॉब करके भी ये काम कर सकते हैं ।

6. Game खेलकर पैसे कमाए

आप अपनी Laptop पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे ऐसे Online Gaming App हैं जिसपर आप गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उनमें से कुछ का नाम हैं WinZo, MPL, Zupee आदि । आप Free Fire और PUBG जैसे Game खेलकर YouTube और Facebook जैसे प्लैटफॉर्म पर Live Stream कर सकते हैं । इससे बहत अच्छा कमाई होगी ।

7. Data Entry करके पैसे कमाए

Data Entry ये सीखना सबसे आसान हैं । Data Entry करने के लिए आप को Ms Word और MS Excel अच्छे से पता होना चाहिए । आप Laptop पर Ms Word और Ms Excel आसानी से सिख सकते हैं । Data Entry का काम दोनों प्रकार से कर सकते हैं । Online और ऑफलाइन । Offline में आप को ऑफिस विजिट करना पड़ेगा । लिकिन ऑनलाइन में घर बैठे Laptop से कर सकते हैं । Facebook और Fiverr पर क्लाइंट ढूंढ सकते हैं । इन दो प्लेटफॉर्म Data Entry का काम ढूंढने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म हैं ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम Laptop से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से बताया हैं । आप ऊपर बताया गया Skill को सीखकर आसानी से Laptop से पैसे कमा सकते हैं । हमने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे भी एक आर्टिकल लिखा है उसे पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं कि Laptop से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ।

FAQs – Laptop से पैसे कैसे कमाए

Q1. Laptop से पैसे किस प्रकार से कमा सकते हैं ?

Ans – Laptop से आप Freelancing करके, blogging करके और Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं ।

Q2. Laptop से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?

Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप कौन सा स्किल पर काम करते हैं ।

Q3. Laptop की कीमत कितने रूपए होता हैं ?

Ans – एक अच्छे Laptop 40000 रुपए से शुरू होता है ।