Canva se paise kaise kamaye : दोस्तों क्या आप भी अपनी मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हैं लिकिन कमाई करने का एक सही तरीका मालूम नहीं हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । इस आर्टिकल में हमने एक ऐसा टूल के बारेमे बात करेंगे जिसकी मदद से आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं । इस टूल का नाम है Canva । Canva एक ऐसा tool है की इसमें काम करके पैसे कमाने के लिए ज्यादा Creativity की आवश्यकता नहीं होता है । थोड़े बहत इसे सीखकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Canva क्या है और Canva से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो आगे जरूर पढ़े ।
Canva क्या है ?
Canva एक Graphic Designing Tool हैं जिसकी मदत से आप सोशल मीडिया पोस्ट, YouTube thumbnail, Presentation आदि बना सकते हैं । इसको Free और पैसे देकर दोनों तरीके से इस्तमाल कर सकते हैं ।
Canva को Melanie Perkins ने 2013 ने बनाया था और ये लंच होते ही काफी पॉपुलर हो गया था । अभी तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसके ऐप को Download करके यूज कर रहे हैं ।
Canva से पैसे कमाने के लिए क्या चहिए होगा
Canva एक ऐसा टूल है की इससे कमाई करने के लिए ज्यादा कुछ चीज की जरूरत नहीं होगी । आप के पास एक मोबाईल फोन है और इसमें अच्छी इंटरनेट Connection है तो आप काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
Canva से पैसे कैसे कमाए
Canva से पैसे कमाने के 5 से 6 तरीका हैं । इन तरीका से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
ये हैं वो सारे तरीके जिससे कमाई कर सकते हैं
1. Template selling
2. Social media post making
3. Canva YouTube Channel
4. Freelancing
5. Refer and earn
1. template सेल करके Canva से पैसे कमाएं
आज की समय में बहत सारे कंपनी, Marketing Agency, Youtuber, Small Business Owner अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के के लिए Canva टैंपलेट को खरीदते हैं और उसमे Edit करके अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते हैं । आप एक template bundle बनाकर बेच सकते हैं ।
template को सेल करने के लिए Fiverr एक अछा प्लेटफॉर्म हैं । आप Fiverr में एक GIG बनाकर बेच सकते हैं ।
हमने Fiverr से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अछा से बताया हैं जानना चाहते हैं तो – Click Here
2. Social Media पोस्ट बनाकर Canva से पैसे कमाए
इससे आप दोनों तरीके से पैसे कमा सकते हैं । पहला तरीका हैं खुद की एक Instagram, Facebook या Pinterest पेज बनाएं और Canva से पोस्ट बनाकर उसमे डालें । जैसे जैसे आप की पेज पर Followers बढ़ेगा तभी कोई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं । और दूसरा तरीका हैं दूसरे लोगों के लिए सोशल मीडिया पोस्ट बनाकर । आप Instagram Page admin, Facebook Page admin से कॉन्टैक्ट करके उनके लिए पोस्ट बना सकते हैं और पैसा चार्ज कर सकते हैं ।
3. YouTube Channel बनाकर Canva से पैसे कमाए
आप Canva के बारेमे अच्छे से सिख गए हैं तो एक YouTube Channel बनाकर Canva, Graphic Designing से संबंधित वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं । जैसे आप की YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा हों जाएगा तभी उसे मॉनीटाइज के लिए अप्लाई कर सकते हैं । YouTube से पैसे कमाने के काफी सारे तारिका हैं जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
4. Fiverr से पैसे कमाए
Canva का इस्तमाल करके आप Fiverr से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Fiverr एक बेहेतरिन Freelancing Website है जहां पर designing से संबंधित Service को सेल करके पैसे कमा सकते हैं । आप Fiverr पर Logo Design, Thumbnail Design जैसे बहत service sell कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
Fiverr के बारेमे अधिक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े
5. Canva Affiliate Marketing से पैसे कमाए
ऊपर दिए गए तरीका में काम नहीं कर सकते हैं तो Canva की जी Paid Version Canva Pro हैं उसको प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं । जैसे आप की लिंक से कोई Canva Pro को खरीदेगा उसके बदले आप को कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा ।
आप YouTube Channel से Canva Pro को प्रमोट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
Conclusion – Canva से पैसे कैसे कमाए
आज हम Canva क्या है और Canva से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से बताया है । Canva एक ऐसा टूल हैं जिसकी मदद से लोग Graphic Designing करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं । आप भी Canva से पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले Canva को अच्छे से सीखे और पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए गए तरीका को ट्राई करें ।
आज की ये पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरूर करें ।
also read
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Probo से पैसे कैसे कमाए
FAQs – Canva से पैसे कैसे कमाए
Q1. Canva क्या है ?
Ans – Canva एक बेहेतरिन Graphic Designing Tool हैं जिसकी मदद से आप अच्छे अच्छे Graphic बना सकते हैं ?
Q2. Canva free है या paid ?
Ans – Canva को आप फ्री में यूज कर सकते हैं लिकिन ज्यादा फीचर्स चाहते है तो Canva Pro ले सकते हैं ?
Q3. Canva किस देश की कंपनी हैं ?
Ans – Canva Australia की कंपनी हैं ।
Q4. क्या Canva को ऑफलाइन यूज कर सकते हैं ?
Ans – जी नहीं Canva को इस्तमाल करने के लिए आप को इंटरनेट की जरूरत होगी ।