Facebook Se Paise kaise kamaye हर महीना 40 से 50 हज़ार

Facebook Se Paise kaise kamaye – दोस्तों आप Facebook के बारेमें तो जानते होंगे । Facebook दुनियां का सबसे बड़ा शोशल मीडिया प्लैटफॉर्म हैं । इस ऐप को दुनियां भर में 2.5 Billion से ज्यादा लोग use करते हैं ।

हमारे भारत में भी लगभग 33 करोड से ज्यादा लोग Facebook चलाते हैं । जिनमें से ज़्यादातर लोग मनोरंजन के लिए ही use करते हैं ।

आज हम आपको Facebook में मनोरंजन के साथ साथ घर बैठे Facebook Se Paise kaise इसके बारेमे बताएंगे ।

Facebook एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं की इसमें आप दिन के 2 से 3 घंटा काम करके एक Full Time जॉब से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।

आज हम Facebook Se Paise kaise kamaye से संबंधित जितने भी अच्छा अच्छा तरीका हैं उन सभी के बारेमें आप को बताएंगे । आप Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक एक बार ज़रूर पढ़े ।

Facebook क्या हैं ?

Facebook एक शोशल मिडिया प्लेटफॉर्म हैं । इसमें आप दुनियां भर के लोगों से Friend बन सकते हैं । साथ ही उनके photo, Video को भी देख सकते और उनके साथ Voic, Chat और Video Call पर बात कर सकते हैं ।
Facebook को Mark Zuckerberg ने 2005 में बनाया था । इसका नाम पहले Thefacebook रखा गया था । बाद में The को हटाकर सिर्फ Facebook रखा गया ।

Overview – Facebook se Paise kaise kamaye

Application NameFacebook
App CategorySocial Media
App Size 74 MB
App Download 1000Cr+ Download
App Review15Cr+
Download LinkClick Here

Facebook में अकाउंट कैसे बनाए

जो लोग Facebook नहीं चलाते हैं और Facebook में इनकी अकाउंट नहीं हैं ये Step उनके लिए हैं । आप के पास पहले से हीं Facebook अकाउंट हैं तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं ।
Facebook में अकाउंट बनाना काफी आसान हैं  । फिर भी कोई परेशानी होता है तो ये Step फ़ॉलो करें ।

Step 1 – सबसे पहले Facebook ऐप को ओपन करें और Get Started पर क्लीक करें ।
Step 2 – इसके बाद अपनी नाम, मोबाइल नंबर, Password, Date of Birth और Gender Select करके Sign Up पर क्लिक करें ।
Step 3 – उसके बाद एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें और प्रोफाइल पिक्चर और Bio एड करें ।
अभी आप की Facebook अकाउंट बनकर तैयार है ।

Facebook Se Paise kaise kamaye

Facebook से पैसे कैसे कमाए – Facebook se Paise kaise kamaye

Facebook इतना बड़ा प्लेटफार्म हैं की इससे पैसे कमाने के बहत सारे तरीके हैं और Facebook से महीने के लाखो रुपए भी कमा सकते हैं । पैसे कमाने के लिए शुरुआत में थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा आप अच्छे से मेहनत करके काम करते हैं तो कुछ समय के बाद काफी अच्छे पैसे कमा पाओगे ।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आप को कुछ चीज की भी जरूरत होता हैं । आप के पास ये हैं तो आप जरूर पैसा कमा पाएंगे ।
Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को इन सारे चीजों की जरूरत होगी ।
1. एक Mobile Phone
2. Internet Connection
3. Niche

Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो एक अच्छा विषय को चुने । ये हैं कुछ बेहेतरीन niche जिसपे आप काम कर सकते हैं ।
1. Fitness
2. Gaming
3. Finance
4. Sports
5. Motivation
6. Facts
7. Food
8. Technology
9. Beauty
10. Entertainment

ये हैं कुछ बेहेतरीन तरीके Facebook से पैसे कमाने के लिए ।

1. Facebook में पेज बनाकर पैसे कमाए

Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो एक Facebook Page बनाए और इसमें डेली वीडियो और Reels अपलोड करें । जैसे आप की पेज पर 10k followers हो जाएगा तब उसे Monetization के लिए अप्लाई करे । YouTube की तरह ही Facebook वीडियो पर भी ऐड चलता है ।

यहां पर भी Per Thousand Views हिसाब से पैसा मिलता हैं । आप इंडियन आडियंस के लिए कंटेंट बनाते हैं तो 2 से 3 Dollar मिलता हैं और USA,UK जैसे देश के आडियंस के लिए कंटेंट बनाते हैं तो 5 से 6 Dollar RPM मिलता हैं ।

Facebook पेज से पैसे कमाने का और भी बहत सारे तरीके हैं जैसे Sponshership, Affiliate Marketing, etc.

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े – Click Here

2. Facebook Group से पैसे कमाए

Facebook Page की तरह Facebook Group भी पैसे कमाने का एक बेहेतरिन जरिया हैं । आप डायरेक्ट Adsense से तो Facebook Group से पैसे कमा नहीं सकते हैं लिकिन इससे पैसे कमाने का काफी सारे तरीका हैं । आप की Focebook Group पर अच्छा Followers होने के बाद Affiliate Marketing, Refer and Earn, Sponsorship आदि तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।

3. Star और Gifts से पैसे कमाए

ये Facebook की तरफ से लंच किया गया एक बेहेतरिन चीज़ हैं । Star को लोग अपनी Favorite क्रिएटर को Gift देने के लिए खरीदते हैं । जिस यूजर को भी आप की वीडियो पसंद आता हैं तो बो खुश होकर कुछ स्टार Gift देता है ।

कोई यूजर आप को 100 स्टार Gift करता है तो उससे 1 से 5 डॉलर तक कमाई कर सकते है । ये विभिन्न देश के ऊपर निर्भर करता है ।

4. Facebook Ad Manager बनकर पैसे कमाए

बहत सारे Creator और ब्रांड अपनी प्रोड्क्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Facebook पर ads चलाते हैं । इनमे से बहर सारे लोगों को अच्छे से Facebook Ads चलाना नहीं आता है । इन सारे लोगो के लिए Facebook पर ads चालके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Facebook Ad Manager महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी Facebook Ad Manager बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Facebook Ads को अच्छे से सीखे ।

आप Fiverr में Facebook Ads चलाने के लिए client ढूंढ सकते हैं । Fiverr के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो क्लिक करें ।

5. Facebook Reels पर Logo Sponsorship करके पैसे कमाए

आज की दिन में logo Sponshership काफी चल रहा हैं । Logo Sponshership से एक छोटे creator भी महीने के 15 से 20 हजार कमा रहा हैं ।  आप में से बहत सारे लोग Logo Sponshership के बारेमे अच्छे से नहीं जानते हैं ।

आप देखा होगा की Instagram, Facebook Reels में 4abet, Winmatch, Winbuzz जैसे कंपनी की logo चलता रहता है ।

उसे ही Logo Sponsership कहते हैं । इसमें views के हिसाब से पैसे मिलता हैं ।
आप की reels में 1 million views होने पर 800 से 1200 रुपए मिलता हैं ।

और भी Facebook से पैसे कमाने के तरीके हैं । जिसके माध्यम से आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसके बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़े । Click here

6. Service सेल करके पैसे कमाए

आप कोई Online स्किल अच्छा से आता हैं लिकिन इससे आप पैसा नहीं कमा पा रहे हैं तो आप अपनी Skill से रिलेटेड एक Facebook पेज बनाकर उसमें अपनी Service के बारेमे बता सकते हैं । जैसे जैसे आप की कंटेंट वायरल जाने लगेगा तभी बहत सारे लोग आपको काम देंगे । उनके काम को करके भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

Conclusion – Facebook Se Paise kaise kamaye

आज की इस आर्टिकल में हमने Facebook se Paise kaise kamaye इसके बारेमे बताया है । हमारी जानकारी आप को अच्छा लगा तो कॉमेंट बॉक्स में जरुर लिखें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे । पैसे कमाने के और भी तरीक़े के बारेमे जानना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करे ।

FAQs – Facebook se Paise kaise kamaye

Q1. Facebook में 1000 followers के कितने पैसे मिलता हैं ।

Ans – 1000 followers के Facebook एक रुपए भी नहीं देता है । Facebook पेज को monetization करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मिनिमम 10k फॉलोवर्स चाहिए ।

Q2. Facebook 1000 views का कितना रुपए देता है ?

Ans – भारत में Facebook 1000 views का 2 से 5 डॉलर देता है ।

Q3. Facebook पर Star की कीमत कितनी है ?

Ans – Facebook में एक Star की कीमत 1 पैसे के बराबर होता हैं ।

Q4. Facebook से पैसे कमाने का कितने तरीके हैं ?

Ans – Facebook से पैसे कमाने का 10 से भी ज्यादा तरीके हैं । ऊपर सारे तरीके के बारेमे बताया गया है ।

Q5. Facebook किस देश की कंपनी हैं ?

Ans – Facebook अमेरिका की कंपनी हैं ।