LinkedIn se paise kaise kamaye : दोस्तों आप शोशल मीडिया का उपयोग करते होंगे तो LinkedIn का नाम जरूर सुना होगा । Linkedin एक काफी पॉपुलर शोशल मीडिया ऐप हैं । इस ऐप को लोग job ढूंढने के लिए अपनी दोस्तों के साथ photo video शेयर करने के लिए मैसेज सेंड करने के लिए उपयोग करते हैं ।
बहर सारे लोग ऐसे है जिसको LinkedIn क्या है और LinkedIn se paise kaise kamaye इसके बारेमे कुछ पता नहीं है । इसीलिए हम इस आर्टिकल को बनाया हैं ।
आप LinkedIn में काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हम LinkedIn kya hai और LinkedIn से पैसे कमाने का 7 बेस्ट तरिका के बारेमे बताया हैं । आप इन 7 तरीके में से किसी 1 या 2 तरीके में भी अच्छे से काम करेंगे तो बहत अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।
LinkedIn क्या है ?
LinkedIn एक बहर पॉपुलर शोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं । जिसको 2002 में बनाया गया था । इस ऐप को ज्यादातर लोग जॉब ढूंढने के लिए दोस्तों को मैसेज करने के लिए और फोटो वीडियो शेयर करने के लिए उपयोग करते हैं । LinkedIn एक ऐसा प्लेटफार्म हैं की जिसको ज्यादातर businessman और job ढूंढने वाले लोग यूज करते हैं । आप के पास कोई skill हैं लिकिन कोई job नहीं मिल रहा हैं तो आप LinkedIn में प्रोफ़ाइल बनाएं । इसमें बहत सारे कंपनी, बिजनेसमैन अपनी काम कराने के लिए employee ढूंढते हैं उनके साथ डायरेक्ट बात करके जॉब ले सकते हैं ।
LinkedIn में अकाउंट कैसे बनाएं
LinkedIn से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को LinkedIn में अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद ही आप काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें
- सबसे पहले LinkedIn ऐप को अपनी मोबाइल में इनस्टॉल करें और ऐप को ओपन करें ।
- इसके बाद join now पर क्लिक करें
- फिर Email ID और Password बनाकर Continue करे । नहीं तो Join with Google पर क्लिक करके डायरेक्ट ज्वॉइन करें ।
अभी आप की अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा प्रोफ़ाइल में क्लिक करके Profile Picture और Bio एड करें।
आप की अकाउंट LinkedIn पर बनकर तैयार हो जायेगा ।
LinkedIn से पैसे कैसे कमाए
LinkedIn में Job ढूंढने के आलावा और भी बहत सारे तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं । इनमे से आज हम 7 बेस्ट तरीके के बारेमे जानेंगे । ज्यादातर लोग LinkedIn से इन 7 तरीके से पैसे कमाते हैं ।
1. Job पाकर LinkedIn से पैसे कमाए
आप के पास कोई स्किल हैं और उस स्किल से आप पैसा कमाना चाहते हैं तो LinkedIn पर Job ढूंढ कर job कर सकते हैं । बहर सारे छोटे बड़े कंपनी वैबसाइट डेवलपमेंट, कॉन्टेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग डाटा entry जैसे काम के लिए Freelancer ढूंढते हैं । आप उन सारे जॉब के लिए एप्लाई कर के पैसा कमा सकते हैं । इन सारे जॉब में से ज्यादातर जॉब पार्टटाइम होता है आप दिन के 2 से 3 घंटा काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
2. LinkedIn में ग्रुप बनाकर पैसे कमाए
LinkedIn में ग्रुप बनाकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को एक ग्रुप बनाना होगा उसके बाद उस ग्रुप में रेगुलर कंटेंट डालना होगा । रेगुलर कंटेंट डालने पर बहत सारे लोग आप के साथ जुड़ेंगे जिससे कमाई भी अच्छा होगी । LinkedIn ग्रुप से पैसे कमाने का काफी सारे तरीके हैं जैसी की Affiliate marketing, Paid Promotion , Refer and Earn आदि इन सारे तरीका से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
3. Blogging करके पैसे कमाए
आप के पास एक ब्लॉग हैं लिकिन उसमें ट्रैफिक नहीं आ रहा है और पैसे नहीं कमा पा रहे हैं तो LinkedIn से traffic ले सकते हैं । LinkedIn पर क्वालिटी ऑडियंस होते हैं आप की कैटेगरी अच्छे हैं और उसमे अच्छे आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो लोग जरूर आप की आर्टिकल को पढ़ेंगे । जिससे कमाई भी अच्छा होगी । Blogging के आलावा YouTube video को भी LinkedIn में शेयर कर सकते हैं इससे वीडियो की व्यूज भी बढ़ेगी ।
आप Blogging के बारेमे नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े इसमें हम Blogging कैसे शुरू करें और पैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ बताया हैं ।
4. LinkedIn में Course सेल करके पैसे कमाए
बहर सारे ऐसे लोग हैं जो LinkedIn पर Course, eBook , Mentorship Program सेल करके लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी स्किल को अच्छे से सीखो और उसने काम करों फिर कोई कोर्स या eBook बनाकर LinkedIn पर शेयर करें । जैसे जैसे लोग आप के बारेमे जानेंगे तो आप की कोर्स को जरूर खरीदेंगे । उससे आप कमाई भी अच्छा होगी ।
5. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
LinkedIn में affiliate marketing करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करों जिसमें कमिशन अच्छा मिल रहा हैं । ( Read – 10 Best Affiliate Program )उसके बाद उस प्रोडक्ट की Review आर्टिकल लिखकर LinkedIn में पब्लिश करों । जैसी जैसे लोग आप की आर्टिकल को पढ़ेंगे और प्रोडक्ट को खरीदेंगे तभी आप की कमाई होगी । आप को बता देता हूं की LinkedIn की आर्टिकल Google पर भी रैंक करता है ।
6. Paid Promotion से पैसे कमाए
आप रेगुलर LinkedIn पर कॉन्टेंट अपलोड करते हैं जिससे आप की follower बढ़ता है तभी बहत सारे कंपनी, क्रिएटर और influencer अपनी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेगें । आप उनसे प्रमोशन का अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं ।
7. LinkedIn अकाउंट सेल करके पैसे कमाए
आप की LinkedIn अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स हैं और उसमे इंगेजमेंट अच्छा आ रहे हैं तो उसे आप बेचकर भी एक बार में मोटा पैसा कमा सकते हैं । जैसे जैसे आप की LinkedIn अकाउंट ग्रो करने लगेगा तभी बहर सारे लोग आप को अकाउंट खरीदने के लिए कॉन्टैक्ट करेगें । उन लोगों के साथ बात करके अकाउंट को सेल कर सकते हैं ।
FAQs – LinkedIn se paise kaise kamaye
Q1. LinkedIn कितना पैसा देता है ?
Ans – LinkedIn डायरेक्ट 1 रुपए भी नहीं देता है , LinkedIn से पैसे कमाने के लिए आप को अलग अलग काम करना पड़ता है ।
Q2. LinkedIn से महिने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है फिर भी LinkedIn से महिने के 10 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम LinkedIn से पैसे कमाने के 7 बेस्ट तरीके के बारेमे जाना है । आप इन 7 तरीके में से किसी भी तरीके को फॉलो करते हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हो । उम्मीद करता हूं की आज की इस आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें । ताकि दूसरे लोग भी इसे पढ़कर LinkedIn से पैसे कमा सके ।