दोस्तों इस आर्टिकल में हम Free Fire se paise kaise kamaye इसके बारेमे जानेंगे । Free Fire एक बेहेतरीन बैटल रॉयल गेम हैं । जिसको ज्यादातर स्कूल और कॉलेज की स्टुडेंट खेलते हैं । बहत सारे स्टुडेंट ऐसे हैं जो Free fire खेलकर काफी समय बर्बाद कर देते हैं । इसी समय का उपयोग करके Free Fire se paise kaise kamaye इसके बारेमे जानेंगे ।
इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ तरीके के बारेमे बताएंगे जिसकी मदद से आप Free Fire खेलकर मनोरंजन के साथ साथ अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे । पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
Free Fire क्या है ?
Free Fire एक ऑनलाइन Battleground Game हैं जिसको आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों जगह पर खेल सकते हैं । यह एक ऐसा गेम हैं जिसको आप अकेला भी खेल सकते हैं और अपनी दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं ।
Free Fire को 2017 में Garena कंपनी के द्वारा लंच किया गया था । अभी इस गेम Free Fire Max के नाम पर परिचित हैं ।
आप को बता देता हूं की दुनियां भर में Free Fire के 187 million एक्टिव यूजर हैं । जो रोज इस गेम को खेलते हैं । आप ने काफी गेमर लोग को YouTube, Facebook जैसे प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीम करते हुए देखा भी होगा ।
Free Fire Download कैसे करें
Free Fire को mobile में Install करना काफी सरल हैं । आप के पास Android phone हैं तो गूगल प्लेस्टोर पर जाए और Free Fire लिखकर सर्च करें । उसके बाद Free Fire Max नाम का एक ऐप दिखेगा उसे इनस्टॉल करें ।
आप PC या Laptop में Install करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करें ।
- सबसे पहले PC या Laptop को ओपन करें और Bluestack नाम का एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और उसे इनस्टॉल करें ।
- Bluestack इंस्टाल होने के बाद Google Play Store दिख जाएगा उसे open करें और Free Fire लिख कर सर्च करें ।
उसके बाद Free Fire को Install करें ।
Free Fire se paise kaise kamaye
Free Fire गेम खेलने का डायरेक्ट तो पैसा नहीं देता है लिकन ऐसा बहत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आज हम उन सारे तरीके के बारेमे जानेंगे ।
1. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
आप Free Fire अच्छे से खेलते हैं तो YouTube पर एक Channel बनाए और Game Video को YouTube पर अपलोड करें । जैसे आप की चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तभी उसे Google Adsense से मॉनिटाइज करके पैसे कमा सकते हैं । आज की समय में बहत सारे Free Fire Gamer YouTube से लाखों रुपए कमा रहे हैं ।
YouTube से पैसे कमाने का और भी बहत सारे तरीके हैं जैसे की Sponsorship, Refer and Earn और Live Stream ।
आप लाइव Stream करके Super चैट के ज़रिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
2. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
YouTube में जो वीडियो डालते हैं उसे फेसबुक पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं । Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक Facebook पेज बनाना होगा जब आप की पेज पर 10,000 followers और 30,000 one-minute की views होगा तब उसे Facebook Ads से मॉनिटाइज करा सकते हैं ।
आप Facebook Page पर लाइव स्ट्रीम करके भी अच्छे पैसा कमा सकते हैं ।
3. Free Fire Tournament में भाग लेकर पैसे कमाए
आप Free Fire खेलकर डायरेक्ट पैसा कमाना चाहते हैं तो Free Fire Tournament में भाग लेकर अच्छा पैसा हैं । Free Fire Tournament डायरेक्ट तो ऑर्गनाइज नहीं करता है लिकिन बहत सारे ऐसे गैमिंग ऐप है जो Free Fire Tournament का आयोजन करते हैं । आप उसमें फ्री में और पैसा लगाकर खेल सकते हैं । जितने पर लगाया हुआ पैसा के हिसाब पैसा मिलता हैं ।
ये हैं कुछ बेहेतरिन गेमिंग ऐप जो Free Fire Tournament आयोजन कराता है ।
4. Free Fire I’D सेल करके पैसे कमाए
आप अच्छे से Free Fire खेलते हैं और आप की ID पर अच्छे लेबल हैं तो बहत सारे लोग आप से Free Fire I’D खरीदने के लिए कॉन्टैक्ट करेगें । नहीं तो आप किसी फेसबुक ग्रुप में ज्वॉइन हो कर ID को सेल कर सकते हैं । बहत सारे ऐसे फेसबुक ग्रुप हैं जो Free Fire I’D खरीदने और बेचने का काम करता है ।
गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को भी जरुर पढ़े
Rozdhan से पैसे कैसे कमाए
Rummy खेलकर पैसे कैसे कमाए
Ludo खेलकर पैसे कैसे कमाए
Zupee ऐप से पैसे कैसे कमाए
Loco ऐप से पैसे कैसे कमाए
Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
ये थे कुछ अच्छे तरीके जिससे आप Free Fire गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं । आशा करता हूं की आप को Free Fire se paise kaise kamaye के बारे में जो जानकारी बताया गया हैं बो आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ।
FAQs – Free Fire se paise kaise kamaye
Q1. Free Fire से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
Ans – Free Fire खेलकर डायरेक्ट तो पैसे नहीं कमा सकते हैं लिकिन YouTube Channel और Facebook Page के ज़रिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Q2. Free Fire किस देश का कंपनी है ?
Ans – Free Fire सिंगापुर का गेम हैं । किसका ऑफिशियल कंपनी Garena हैं ।
Q3. Free Fire Live Stream करके कितना पैसा कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप की Channel के ऊपर निर्भर करता है । आप की चैनल पर अच्छा फॉलोवर्स हैं तो बहत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।