PUBG Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आप में से बहत सारे लोग ऑनलाइन गेम जैसे Free Fire और PUBG तो खेलते होंगे बहत सारे लोग इन सारे गेम को खेलकर काफी समय ऐसे ही बर्बाद कर देते हैं । क्या आप को पता है इन सारे गेम को खेलकर मंनोरंजन के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं ।’
जी हां ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने का काफी सारे तरीके हैं । इन सारे तरिका का यूज करके बहत सारे लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी इन सारे तरीके को Follow करके अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।
इस आर्टिकल में हम PUBG गेम के बारेमे जानेंगे । PUBG क्या है, PUBG Download कैसे करें और PUBG Game खेलकर पैसे कैसे कमाए इन सारे चीज के बारेमे बात करेंगे । Free Fire खेलकर पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।
PUBG क्या है ?
PUBG एक बेहेतरीन ऑनलाइन गेम हैं । जिसको आप अकेला भी और अपनी दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं । आप को बता देता हूं की इस गेम का नाम अभी BGMI हो चूका है । Google Play Store से इस गेम को सर्च करके Download कर सकते हैं । अभी तक 10Cr+ लोगो ने इस गेम को डाउनलोड किया हुआ है । आप भी Download करना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें ।
PUBG Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
Game खेलने का PUBG डायरेक्ट पैसा नहीं देता है । पैसा कमाने के लिए कुछ अलग तरीका आजमाना पड़ेगा । आप निचे दिए गए तरीका का उपयोग करके PUBG खेलकर अच्छे पैसे कमा पाएंगे ।
1. Tournament खेलकर पैसे कमाए
आप को PUBG खेलना अच्छे से आता हैं तो आप Tournament में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं । PUBG डायरेक्ट Tournament नहीं कराता है । आप को किसी third Party Gaming ऐप में जाकर टूर्नामेंट में भाग लेना होता है ।
जीतने भी Third Party ऐप टूर्नामेंट आयोजन करते हैं बो सारे कुछ पैसा चार्ज करते हैं ।
इन सारे में भाग लेने के लिए आप को entry fees देना होता है । आप जीतना पैसा डालकर गेम खेलेंगे जितने पर उतनी ज्यादा पैसा मिलेगा ।
2. YouTube से पैसे कमाए
आप की गेम प्ले अच्छा है तो उसकी वीडियो बनाकर आप उसे YouTube में डाल सकते हैं । जैसे जैसे लोग आप की वीडियो को देखेंगे और आप की चैनल को सब्सक्राइब करेंगे तभी पैसा मिलेगा ।
YouTube Channel मॉनिटाइज कराने का एक क्राइटेरिया हैं बो हैं 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch टाइम । आप ये पूरा करते हैं तो Google Adsense से YouTube Channel को मॉनिटाइज करा कर पैसा कमा पाएंगे ।
YouTube Channel से पैसा कमाने का और भी बहत सारे तरीके हैं , आप इनके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े । Click Here
3. Blogging से पैसे कमाए
आप YouTube पर वीडियो नहीं बना सकते हैं तो एक ब्लॉग बनाकर PUBG गेम के बारेमे लिख सकते हैं । जैसे जैसे लोग आप की ब्लॉग को visit करेंगे तभी उसे मॉनिटाइज कराने के लिए Google Adsense और affiliate marketing का सहारा ले सकते हैं ।
Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship ये कुछ प्रमुख तरीका हैं ब्लोगिंग से पैसा कमाने का । आप इन सारे तरीका का इस्तमाल करके अच्छे पैसा कमा पाएंगे । Blogging के बारेमे ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े Click Here
4. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
आप की Game Play Video को YouTube के साथ साथ Facebook Page पर भी अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं । Facebook Page को फेसबुक एड्स से मॉनिटाइज कराके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Facebook Page को मॉनिटाइज कराने के लिए आप की पेज पर 10k followers और 30k मिनट watch time 60 दिन के अंदर अंदर होना चाहिए ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम PUBG गेम खेलकर मंनोरंजन के साथ साथ पैसा कैसे कमा सकते हैं इसके बारेमे बताया हैं । आप को PUBG Game खेलकर पैसे कैसे कमाए के जितने भी जानकारी इसमें दी गई हैं पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ।
FAQs – PUBG Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
Q1. PUBG से पैसा कमाने का कितना तरीका हैं ?
Ans – PUBG खेलकर से पैसा कमाने का 5 से 6 तरीका हैं ?
Q2. PUBG किस देश का कंपनी है ?
Ans – PUBG South Korea की कंपनी हैं ।
Q3. क्या हम WinZo में PUBG खेलकर पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – WinZo ऐप पर बहत सारे PUBG Tournament होता हैं आप इसमें भाग लेकर खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
Q4. PUBG गेम कितना MB का हैं ?
Ans – PUBG मोबाइल 1.74GB का हैं ।
Q5. PUBG खेलकर कितना पैसा कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आप की शोशल मीडिया अकाउंट पर कितने फॉलोवर्स हैं और कितना व्यूज आता हैं । उस हिसाब से आप के पैसा मिलेगा ।
Q6. भारत का सबसे बड़ा गेमिंग YouTube Channel कौन सा है ?
Ans – भारत का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल का नाम है Total Gaming ।