Ladli Behna Yojana 25th Installment Update – इन दिन मिलेगा लाडली बहन योजना 25वे किस्तें


Ladli Behna Yojana 25th Installment Update : दोस्तों आज हम आप को Ladli Behna Yojana की 25th Installment के बारेमें जानकारी देंगे । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया था ।

अभी तक 24 किस्तें सफलता से जरूरतमंद परिवार को मिल चुका है और 25वे किस्तें देने के लिए भी तैयार किया जा रहा हैं ।

इस योजना की 25वे किस्त के बारेमें मध्य प्रदेश की जबलपुर में होने वाले एक कार्यक्रम में बताया गया था ।

हाल हीं में अहमदाबाद बाद विमान हादसे की कारण इसे रद्द किया गया है ।

इसी लिए बहत सारे लोग Ladli Behna Yojana 25th Installment कब आएगा इसके बारेमें सर्च काफी सारे जगह सर्च कर रहे हैं ।

आप भी इनमें से एक हैं जो Ladli Behna Yojana 25th Installment के बारेमे जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं ।

इस आर्टिकल में हम आपको लाडली बहन योजना की 25वे किस्त कब आएगा इसके बारेमे बताएंगे ।

आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Ladli Behna Yojana

लाडली बहना योजना क्या है ?

दोस्तों लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा योजना हैं जो राज्य की गरीब और जरूरत मंद महीला को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैं ।

इस योजना के तहत हितधिकारी महीला को हर किस्त में 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैं ।
अभी तक सफलता पूर्व महिलाएं की खाता में 24 किस्तें आ चुकी हैं और 25वे किस्त आने वाला है ।

Ladli Behna Yojana 25th Installment Update

Ladli Behna Yojana 25th Installment को लेकर मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर में 13 जून को एक कार्यक्रम रखा था ।

आप को तो अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारेमें पता होगा । इसी वजह से 25वे किस्त को रद्द किया गया हैं ।

कुछ सोर्स से हमें पता चला हैं की लाडली बहना योजना की 25वे इंस्टॉलमेंट 16 या 17 june 2025 को आ सकता हैं ।

इसमें 1.27Cr महीला को 1250 रुपए प्रदान किया जाएगा । जब ये घोषणा किया जाएगा 24 से 48 घंटा के अंदर अंदर आप की बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा ।

किसको Ladli Behna Yojana 25th Installment मिलेगा

  • ये योजना 21 से 60 साल की महीला को मिलता हैं ।
  • आवेदनकारी महीला की घर में ट्रैक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाला वाहन नहीं होनी चाहिए ।
  • परिवार की किसी भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करनी चाहिए ।
  • जिस महीला आवेदन किया हैं उनकी परिवार की इनकम 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
  • महीला की बैंक खाता पर KYC होनी चाहिए और आधार कार्ड भी अपडेट होनी चाहिए ।

Ladli Behna Yojana 25th Installment Status कैसे चेक करें ?

लाडली बहना योजना की 25वे किस्त जब आएगा आप नीचे बताया गया तरीका को फॉलो करके Status चेक कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले Google पर जाए और Ladli Behna Yojana लिखकर सर्च करें ।
  • इसके बाद Official वेबसाइट पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आवेदन क्रमांक ID डालें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें ।
  • आप की मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया हैं उसे भरे ओर सर्च पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप को आप की सभी किस्तों की भुगतान विवरण देखने को मिल जाएगा ।

also read – सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी

इस आर्टिकल में हम आप को Ladli Behna Yojana 25th Installment के बारेमे जानकारी दिया है । इस योजना की पैसा बहत जल्द आप की बैंक अकाउंट में आ जायेगा ।

आशा करता हूं की ओस आर्टिकल में जो भी बात बताया गया है बो आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे । और कोई सबाल है तो कमेन्ट बॉक्स में लिखे ।