Maiya Samman Yojana 10th और 11th Installment के बारेमें जानकारी

Maiya Samman Yojana Update : दोस्तों झारखंड सरकार द्वारा मईया सम्मान योजना शुरू किया गया था । इस योजना में महिलाओं को झारखंड सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैं ।

मईया सम्मान योजना में जो भी महीला पंजीकृत किया हैं उनको प्रत्येक इंस्टॉलमेंट में 2500 रुपए प्रदान किए जाता हैं ।

अभि तक झारखंड सरकार के द्वारा सफलता पूर्वक 9वीं Installment प्रदान किया गया है और 10वीं और 11वीं इंस्टॉलमेंट भी एक साथ जारी करने का ऐलान किया गया हैं ।

इसमें आप को दो इंस्टॉलमेंट का पैसा एक साथ मिल जाएगा ।

आप को सफलता पूर्वक 9वें इंस्टॉलमेंट मिल चुका हैं और 10वीं और 11वीं इंस्टॉलमेंट के बारेमें जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं ।

इस आर्टिकल में हम आपको Maiya Samman Yojana 10th और 11th Installment कब तक मिलेगा इसके बारेमें बताएंगे ।

साथ हीं Maiya Samman Yojana Status Check कैसे करें और Maiya Samman Yojana list के बारेमें भी जानकारी देंगे ।

आप सब कुछ अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Maiya Samman Yojana क्या हैं ?

जिसको Maiya Samman Yojana के बारेमें पता नहीं है उसे में बता देता हूं की Maiya Samman Yojana एक ऐसा योजना हैं जिसको झारखंड की सरकार शुरू किया था ।

इस योजना में गरीब और जरूरत मंद महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान किया जाता हैं ।

इस योजना में प्रत्येक इंस्टॉलमेंट में महिलाओं को 2500 रुपए सहायता राशि प्रदान किया जाता है ।

जो सीधा डीवीडी के जरिए बैंक अकाउंट में प्राप्त होता हैं ।

अभितक सफलता पूर्वक 9 किस्से महिलाओं की बैंक अकाउंट में प्रदान किया जा चुका हैं और अभी एक साथ 10th ओर 11th किस्तें देने की बात चल रही है ।

कब तक Maiya Samman Yojana की 10th और 11th Installment आएगा

दोस्तों 9किस्तें सफलता पूर्वक बैंक अकाउंट में पाने के बाद महिलाओं की में में 10th और 11th Installment कब आएगा इसके लेकर काफी उशुक़ हैं ।

में आप को बता देता हूं कि इसकी आने वाली किस्ती के बारेमें सरकार की तरफ से कोई बड़े ऐलान नहीं किया गया हैं । फिर भी मुझे कुछ सोर्स से पता चला हैं की 10वीं और 11वीं किस्त इस महीना की लास्ट हफ्ते में आ सकता हैं ।
जून 20 से 30 तारीख बिच में आप की बैंक अकाउंट पर पैसा आ सकता हैं ।

इसमें आप को एक साथ 5000 रुपए प्रदान किया जाएगा ।

किस किस को Maiya Samman Yojana मिलेगा ।

इस योजना हर किसी को नहीं मिलेगा । इस योजना की लाभ केबल झारखंड निवासी महीला को हीं मिलेगा ।

Maiya Samman Yojana पाने के लिए क्राइटेरिया

  • Maiya Samman Yojana पाने के लिए आप की उम्र 18 से 50 वर्ष की बिच में होनी चाहिए ।
  • आवेदनकारी महीला की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए ।
  • आवेदनकारी महीला की घर में ट्रैक्टर के अलावा अन्य कोई चार पहिया वाहन नहीं होनी चाहिए ।
  • महीला की परिवार की कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी नहीं करनी चाहिए ।
  • महीला की खुद की बैंक अकाउंट, आधार कार्ड ओर अन्य डॉक्यूमेंट होनी चाहिए ।

Maiya Samman Yojana Status Check कैसे करें

पेमेंट आप की बैंक अकाउंट में आया है की नहीं उसे चैक करने के लिए सबसे पहले आप गूगल पर Maiya Samman Yojana लिखकर सर्च करें ।

  • इसके बाद Official Website पर क्लिक करें ।
  • Official Website पर क्लिक करने के बाद LogIn पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद User ID, Password और Captcha डालकर Login पर क्लिक करें ।
  • Login करने के बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति की ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आप की मोबाइल नंबर डालें और OTP जेनरेट करें ।
  • इसके बाद ओटीपी भारीफाई करें और विवरणी की लिस्ट देखें ।

also read – Ladli Behna Yojana 25th Installment Update

Maiya Samman Yojana से संबंधित कुछ प्रश्न

Q1. Maiya Samman Yojana क्या हैं ?

Ans – Maiya Samman Yojana Jharkhand की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ओर उनको स्वतंत्र बनाने के लिए एक योजना है ।

Q2. Maiya Samman Yojana Status कैसे चैक करें ?

Ans – आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं ।