IGNOU में Admission कैसे ले | IGNOU Admission 2025 पूरी जानकारी

IGNOU Admission 2025 – दोस्तों आप अपनी फैमिली प्रॉब्लम, Job और अन्य वजह से रेगूलर कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं लिकिन अपनी पढाई कंप्लीट करना चाहते हैं तो आप IGNOU ज्वाइन कर सकते हैं ।

IGNOU यानी Indira Gandhi National Open University जो एक ओपन यूनिवर्सिटी हैं ।

इसमें आप डिस्टेंट लर्निंग करके अपनी डिग्री पूरा कर सकते हैं । इस यूनिवर्सिटी को इसी लिए शुरू किया गया था जो लोग रेगूलर कॉलेज जाकर पढाई नहीं कर सकते हैं फिर भी आगे पढाई करना चाहते हैं उनके लिए शुरू किया गया है ।

इस यूनिवेसिटी में आप BA, B.Com, MA, MBA, BCA और MCA का कोर्स कर सकते हैं और अपनी पढाई पूरा कर सकते हैं ।

इस आर्टिकल में हम आपको IGNOU में Admission कैसे ले इसके बारेमें बताएंगे । आप IGNOU में पढाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

IGNOU क्या हैं ?

IGNOU का पूरा नाम Indira Gandhi National Open University हैं । IGNOU को 1985 में स्थापित किया गया था । ये भारत की प्रमुख ओपन यूनिवर्सिटी में से एक हैं ।

यह एक ऐसा यूनिवर्सिटी हैं जिसमें आप BA , B.Com, MA, MBA , BCA, MCA, Diploma और अन्य Certificate Course कर कर सकते हैं और अपनी पढाई कंप्लीट कर सकते हैं ।

ये एक ओपन यूनिवर्सिटी होने के कारण आप देश की किसी भी जगह में ऑनलाइन करके Exam दे सकते हैं ।

IGNOU Overview

University  IGNOU Open University
Course Fees10,000 से 50,000
Admission Process Entrance Test + Interview
Form fill up Fees 800 to 1000

IGNOU में कुल कितनी कोर्स हैं

दोस्तों IGNOU में अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और PHD प्रोग्राम के अलग अलग 200+ कोर्स हैं ।

IGNOU all Courses List

Bachelor of Arts
Bachelor of Science
Bachelor of Commerce
Bachelor of Computer Application
Master of Arts
Master of Commerce
Master of Science
Master of Computer Application
Master of Business Administration  and Other Course

IGNOU में Admission लेने के लिए योग्यता

  • आप IGNOU की ग्रेजुएशन प्रोग्राम करना चाहते हैं तो आप की क्वालिफिकेशन 10+2 होनी चाहिए ।
  • मास्टर प्रोग्राम IGNOU से करना चाहते हैं तो किसी भी विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट होनी चाहिए ।
  • IGNOU से आप PhD Program भी कर सकते हैं ।  PhD करने के लिए मास्टर डिग्री में मिनिमम 55 प्रतिशत होनी चाहिए ।

और अन्य कोर्स करना चाहते हैं तो अन्य क्वालिफिकेशन की जरूरत होगी ।

also read –

भारतीय रेल विभाग में TT कैसे बने – पूरी जानकारी

IGNOU में Admission करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे

आप ऑनलाइन प्रक्रिया से IGNOU में Admission ले सकते हैं ।

IGNOU में Admission करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें

  • सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें ।
  • इसमें जो भी जानकारी भरने के लिए बोला है उसे भरे ।
  • इसके बाद एक बार सारे निवारणों को अच्छे से जांच करें ।
  • फिर Self Declaration चेक बॉक्स पर क्लिक करें और पेमेंट करें ।

IGNOU में Admission लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • Pass Photo
  • Marksheet
  • E Signature
  • Birth Certificate
  • Cast Certificate
  • BPL Card, APL Card

also read – 2025 में सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी