Bihar Tool Kit Yojana 2025 – बिहार सरकार फ्री में दे रहा हैं सिलाई मशीन और अन्य औजार

Bihar Tool Kit Yojana : दोस्तों आप बिहार से हैं और छोटे मोटे काम और व्यवसाय करते हैं तो आप के लिए एक खुश खबर है ।

हाल हीं में बिहार सरकार Bihar Tool Kit Yojana की शुरुआत किया है । इस योजना के तहत समस्त बिहारी कुशल कारीगरी को उनके काम से जुड़े जरूरी औजार और अन्य उपकरण फ्री में बिहार सरकार के द्वारा मिलेगा ।

जो लोग आर्थिक रूप से थोड़े कमजोर हैं और बो उनकी काम से संबंधित उपकरण को खरीद नहीं सकते हैं उनके लिए इस योजना को शुरू किया गया हैं ।

इस योजना के तहत आप को आप की काम से संबंधित उपकरण और औजार फ्री में मिलेगा ।

जिसका इस्तमाल करके आप अपनी रोज की काम अच्छे से कर पाएंगे ।

आप Bihar Tool Kit Yojana के बारेमें अच्छे से जानना चाहते हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं ।

इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Tool Kit Yojana क्या हैं, कब से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होगा और इस योजना को अपलाई कैसे करें सारे कुछ बताएंगे ।

आप सभी के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Bihar Tool Kit Yojana क्या हैं ?

Bihar Tool Kit Yojana बिहार सरकार के द्वारा हाल हीं में शुरू किया गया एक ऐसा योजना है जिसमें बिहार सरकार के द्वारा कुशल श्रमिक और अन्य कारीगर को उनकी काम से संबंधित जरूरत उपकरण प्रदान किया जा रहा हैं ।

इससे आप अपनी कार्यक्षमता बढ़ा सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।

इस स्कीम में आप को सिलाई मशीन, प्लंबिंग टूल्स, इलेक्ट्रॉनिक किट और अलग अलग औजार आप को फ्री में प्रदान किया जाएगा ।

Bihar Tool Kit Yojana Overview

योजना का नामBihar Tool Kit Yojana
कैटिगरीश्रम संसाधन विभाग
अप्लाई डेट13 जून 2025
आवेदन मोड ऑफलाइन आवेदन
Official Website
Contact Number18002965656

Bihar Tool Kit Yojana 2025 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य लक्ष्य हैं बिहार की कुशल श्रमिक, कारीगर और बेरोजगार स्किल वर्कर को फ्री में टूल कीट प्रदान करके उनको आत्म निर्भर बनाना है ।

बहत सारे लोगों को काम तो पता होता हैं लिकिन उनके पास सही उपकरण नहीं होने के कारण बो बेरोजगार रहते हैं या किसी अन्य के पास काम करके उतना पैसा नहीं कमा पाते हैं ।

आप इस योजना के तहत फ्री में अपने काम से संबंधित उपकरण लेकर काम शुरू कर सकते हैं ।

बिहार टूल कीट योजना का लाभ

  • इस योजन के तहत सभी श्रमिक, कारीगर और अन्य स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति को फ्री में उनके काम से संबंधित Tool Kit प्रदान किया जाएगा ।
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों इलाका का लोग लाभ उठा सकते हैं ।
  • इस योजन के तहत आप को फ्री में सिलाई मशीन, प्लंबिंग टूल्स, इलेक्ट्रॉनिक किट, मोबाइल रिपेयरिंग किट और अन्य सारे उपकरण मिलेगा ।
  • इस योजन का मुख्य लक्ष्य ये है की लाभार्थी इन सभी समान और अपनी स्किल का प्रयोग करके खुद रोजगार जनरेट कर सके ।
  • इस योजन में खास करके दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, SC/ST वर्ग के लोग और महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दिया जाएगा ।

कौन व्यक्ति Bihar Tool Kit Yojana 2025 आवेदन कर सकता है

  • Bihar Tool Kit Yojana 2025 को अपलाई करने के लिए आप बिहार की स्थाई निवाशी होनी चाहिए ।
  • आप की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए ।
  • आप की और आप की फैमिली इनकम 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
  • जो व्यक्ति इस योजना को आवेदन करेगा बो श्रमिक या कारीगर होनी चाहिए । इसके लिए आप को प्रूफ देना होगा ।

Bihar Tool Kit Yojana Apply करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Bihar Tool Kit Yojana 2025 अप्लाई करने के लिए आप को इन सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगा ।

Aadhaar Card, Resident Certificate, Voter ID Card, Birth Certificate, Income Certificate, Cast Certificate, Passport Photo, Mobile Number

Bihar Tool Kit Yojana 2025 में क्या क्या उपकरण मिलेगा

इसमें 5 कैटिगरी मे अलग अलग सामान मिलेगा

  • सिलाई: सिलाई मशीन, कैंची, मापने का टेप, धागा सेट
  • प्लंबिंग: पाइप रिंच, कटर, प्लायर्स, थ्रेडिंग टूल्स
  • मोबाइल रिपेयर: स्क्रूड्राइवर सेट, ट्वीजर, मल्टीमीटर
  • इलेक्ट्रीशियन: मल्टीमीटर, टेस्टर, प्लायर्स, स्क्रूड्राइवर्स
  • होम अप्लायंस रिपेयर: टूल बॉक्स, स्क्रूड्राइवर सेट, टेस्टर
  • ब्यूटीशियन: मेकअप किट, हेयर ड्रायर, कैंची, ब्रश सेट

also read

Conclusion

आशा करता हूं की आप को इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोगों को भी Bihar Tool Kit योजना के बारेमें पता चले जिससे बो इस योजना का लाभ उठा सके ।