Bank PO कैसे बने ? योग्यता, सैलरी,परीक्षा के चरण – पूरी जानकारी

Bank PO Kaise Bane : दोस्तों आप का भी एक अच्छे सरकारी नौकरी करने का सपना रहा होगा जिसमें आप को सम्मान भी मिले , अच्छे सैलरी भी मिले और आने वाले फ्यूचर भी सुरक्षित रहें ।

इन सभी प्वाइंट को हम देखेंगे तो Bank PO यानी Bank Probationary Officer सबसे बेस्ट हैं ।

इस जॉब में आप को अच्छे सैलरी के साथ साथ लोगों से सम्मान भी मिलता हैं और एक फिक्स टाइम टेबल भी मिलता हैं जिससे आप जॉब के साथ साथ अपनी परिवार के साथ समय बिता पाएंगे ।

आप का भी सरकारी नौकरी करने का सपना है तो आप Bank PO बनने के लिए ट्राई कर सकते हैं ।

Bank PO बनने के लिए तो हर साल लाखों अस्पेरेंट ट्राई करते हैं लिकिन उनमें से कुछ लोगों को हीं सफलता मिलता हैं ।
इस जॉब को पाने के लिए अच्छे गाइडेंस के साथ साथ कठिन परिश्रम की जरूरत होता हैं ।

आप भी उन उम्मीदवार में से हैं जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं या Bank PO बनना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं ।

इस आर्टिकल में हम आपको Bank PO कैसे बने , Bank PO बनने के लिए योग्यता क्या लगेगी, इस जॉब को करने के बाद सैलरी कितना मिलेगा उन सभी के बारेमें बताएंगे ।

इसी लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Bank PO क्या हैं ?

Bank PO यानी Bank Probationary Officer सबको लगता हैं की ये एक बहत बड़ा पोस्ट हैं । वास्तव में ये नहीं है । Bank PO उसे बोलते हैं जो बैंक PO की एग्जाम क्लियर किया हुआ होगा ।

जो भी व्यक्ति Bank PO का एग्जाम क्लियर करता है उसे 2 साल के लिए बैंक PO बनाया जाता हैं । इस टाइम के दौरान उसको बैंक से जुड़े अलग अलग काम दिया जाता हैं ।

जब बो 2 साल अलग अलग डिपार्टमेंट में काम करते हैं उसके बाद उसे असिस्टेंट मैनेजर बनाया जाता हैं ।

सीधा भाषा में बोले तो Bank PO बैंक मैनेजर होता हैं ।

Bank PO बनने के लिए योग्यता

आप Bank PO बनना चाहते हैं तो आप की मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन होनी चाहिए । आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हैं तब भी आप बैंक PO बनने के एलिजिबल हो जाएंगे ।

ग्रेजुएशन के साथ साथ आप की आयु 20 साल से 30 साल होनी चाहिए । इसमें अलग अलग कैटिगरी पर age Relaxation भी मिलता हैं ।

इस परीक्षा को देने के लिए ST/SC को 3 साल, OBC को 5 साल और PwD कैंडिडेट को 10 साल की age Relaxation मिलता हैं ।

Bank PO कैसे बने ?

आप SBI Bank PO और IBPS बैंक PO की परीक्षा देकर बैंक PO बन सकते हैं ।

आप SBI Bank PO की परीक्षा देंगे तो सिर्फ SBI Bank में हीं नौकरी पाएंगे और IBPS बैंक PO की परीक्षा देंगे तो देश में जितने भी सरकारी बैंक हैं जैसे की Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Central Bank of India, Indian Bank, Indian Overseas Bank, Punjab National Bank, Punjab & Sind Bank, UCO Bank, और Union Bank of India में नौकरी कर पाएंगे ।

Bank PO Exam Pattern

दोस्तों हर साल SBI, RRB और IBPS बैंक PO की पोस्ट बाहर करता है । इसकी ऑनलाइन form अगस्त से लेकर नवंबर के बिच में आता हैं ।
आप ऑनलाइन करके परीक्षा देकर बैंक PO बन सकते हैं ।

इसमें 4 चरण में परीक्षा होता हैं  । पहला होता है Prelims उसके बाद Mains उसके बाद Interview और लास्ट में ग्रुप डिस्कशन ये केबल SBI PO में होता हैं ।

आप इन सभी परीक्षा को क्लियर करेंगे तो बैंक PO बनने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ।

Prelims परीक्षा में Mathematics, Reasoning और English पूछा जाता हैं । इसमें Total 100 प्रश्न होता है और 1 घंटा की समय मिलता हैं ।

Mathematics30 Question20 minutes
Reasoning 30 Question20 minutes
English40 Question20 minutes

Mains Exam

Mains Exam में Reasoning, Data Interpretation, Economics/Banking Awareness और English का Total 170 प्रश्न पूछा जाता है । जिसकी Total मार्क 200 होता हैं ।

English Language35 Question40 mark40 minutes
Reasoning45 Question60 mark 60 minutes
Data Analysis and Interpretation35 Question60 mark45 minutes
Economics/ Banking Awareness40 Question40 mark35 minutes

Total 180 minutes 200 Marks

English Language ( Letter & Essay Writing )     30 minutes

आप Prelims और Mains exam क्लियर करते हैं तो इसके बाद Interview होगा और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आप की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा ।

इसके बाद ज्वाइनिंग होगा ।

Bank PO की Starting Salary

    Basic Pay 36,000
    DA8593
    Special Allowance5904
    CCA1400
    Learning Allowance600
    DA Others1,552
    Housing Rent Allowance 3,240
    Gross Salary57,289
    Deduction (Tax & NPS)4,659
    Net Salary 52,630

    इससे ज्यादा भी हो सकता हैं ये आप की duty और टाइम पीरियड के ऊपर निर्भर करता हैं । आप को इसमें 50,000 रुपए से ज्यादा सैलरी तो जरूर मिलेगा ।

    also read

    Conclusion

    इस आर्टिकल में हम आपको Bank PO कैसे बने इसके बारेमे बताया हैं । आप एक अच्छा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप को बैंक PO बनने के लिए जरूर ट्राई करना चाहिए ।

    आशा करता हूं की इस आर्टिकल में Bank PO बनने के लिए जो भी जानकारी बताया गया है बो आप को पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर अपनी सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सके ।