SDM Kaise Bane : दोस्तों देश का कोई सारे युवा का एक बड़े सरकारी Officer बनने का सपना होता हैं । आज हम आप को SDM यानी Sub-Divisional Magistrate कैसे बने उसके बारेमें बताएंगे ।
कुछ लोग को SDM कैसे बनते हैं उसके बारेमें पता होता हैं और कुछ लोग ऐसे हीं अलग अलग जगह जानकारी के लिए भटकते रहते हैं ।
दोस्तों आज की समय में सरकारी नौकरी प्राप्त करना काफी मुश्किल हो गया हैं ऐसे में आप को सठिक जानकारी नहीं मिलता हैं तो आप कभी भी एक सरकारी अधिकारी बाबू नहीं बन पाएंगे ।
आप को एक बात बता देता हूं कि SDM बनने के लिए उन लोगों को एक बार ट्राई करनी चाहिए जिसको UPSC की परीक्षा थोड़ा कठिन लगता हैं ।
ये परीक्षा UPSC की तुलना में थोड़ा आसान होता हैं और इसकी वैल्यू भी बहत ज्यादा है ।
इस आर्टिकल में हम आपको SDM बनने के लिए क्या क्या जरूरत होगा और SDM कैसे बने इसके बारेमें सारे कुछ बताएंगे ।
आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।
SDM क्या हैं ?
दोस्तों SDM का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate होता हैं । इसे उपजिलाधिकारी भी बोलते हैं । SDM की पोस्ट जिला मजिस्ट्रेट के बाद सबसे बड़ा पोस्ट होता हैं ।
आप SDM अधिकारी बनते हैं तो आप जिलाधिकारी के अंतर्गत रहकर सरकार की विभिन्न योजना को लोगों के पास लाने के लिए काम करेंगे ।
SDM की पोस्ट तहसीलदार की पोस्ट से भी बड़ा होता हैं ये अपनी अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलदार को निर्देश देते हैं ।
SDM को Licence Registration ,Marriage Registration जैसे काम भी करना होता हैं ।
SDM कैसे बने ?
SDM बनने के लिए आप को स्टेट पीसीएस परीक्षा क्लियर करना होगा । इसमें तीन चरण होता हैं – Preliminary, Mains और, Interview । आप इन 3 परीक्षाएं को क्लियर करते हैं तो आप की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और मेडिकल टेस्ट होगा ।
आप इस सभी को क्लियर करेंगे तो आप SDM अधिकारी बन जाएंगे ।
SDM बनने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आप SDM अधिकारी बनना चाहते हैं तो आप को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेगुलर या डिस्टेंस में एक डिग्री प्राप्त करना होगा ।
आप के पास एक ग्रेजुएट डिग्री हैं तो आप फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ।
SDM बनने के लिए आयु सीमा
SDM की पद के लिए अलग अलग कैटिगरी के लिए अलग अलग आयु निर्धारित किया गया है ।
जिनमें से
- सामान्य वर्ग (General) के लिए आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए ।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए ।
- अनुसूचित जाति और जन जाति ( SC ओर ST) के लिए आयु 21 से 45 होनी चाहिए ।
- दिव्यांग के लिए आयु 21 से 55 होनी चाहिए ।
SDM बनने के लिए Exam Pattern और Selection Process
SDM बनने के लिए सबसे पहले आप को प्रारंभिक परीक्षा देना होगा । प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर पूछा जाता है पहला हैं सामान्य ज्ञान 1 और दूसरा हैं सामान्य ज्ञान 2 ।
इन दो पेपर टोटल 200, 200 टोटल 400 अंक का होता हैं ।
इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद आप मुख्य परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ।
Mains Examination Pattern इस प्रकार का हैं ।
Language Paper | 150 Mark |
Essay | 150 Mark |
GS 1 | 200 Mark |
GS 2 | 200 Mark |
GS 3 | 200 Mark |
GS 4 | 200 Mark |
Optional Paper 1 | 200 Mark |
Optional Paper 2 | 200 Mark |
Total | 1500 Mark |
आप Mains Exam को क्वालीफाई करेंगे तो आप को Interview देने के लिए बुलाया जाएगा । इसमें आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो Mains और Interview का मार्क जुड़कर मेरिट बनेगा ।
इसके बाद आप की रैंक के हिसाब से पोस्ट दिया जाएगा ।
SDM की सैलरी कितना होता हैं ?
ये Group A की पोस्ट हैं । आप को इसमें सैलरी के अलावा और भी काफी सारे बेनिफिट्स मिलता हैं । आप SDM बनते हैं तो आप को ₹75,000 से ₹2,50,000 per month सैलरी मिलेगा ।
सैलरी के साथ साथ गाड़ी, सरकारी घर और अलग अलग सुविधा भी मिलेगा ।
- Collector कैसे बने
- Bank PO कैसे बने
- सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी
- भारतीय रेल विभाग में TT कैसे बने
Conclusion
इस आर्टिकल में हम आपको SDM कैसे बने इसके बारेमें सब कुछ बताया हैं । आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में जो भी जानकारी बताया गया है बो आप को पसंद आया होगा ।
पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इस आर्टिकल को पढ़ें और अपनी सरकारी नौकरी पाने का सपना को पूरा कर सके ।