2025 में सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी | High Salary Government Jobs in India

High Salary Government Jobs in India : दोस्तों आप इंडिया में रहते हैं तो जानते होंगे की Government Jobs की कितनी डिमांड हैं ।

और ये भी जानते हैं की प्राइवेट जॉब की तुलना में Govt Job में सैलरी भी काफी अच्छा मिलता हैं ।

इसी लिए देश की बहत सारे युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं ।

आप भी उनमें से एक हैं जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप को इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ना चाहिए ।

इस आर्टिकल में हम आपको सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी ( High Salary Government Jobs ) के बारेमें बताएंगे ।

इन सभी Jobs में अच्छे सैलरी के साथ साथ Power, Respect और काफी सारे सुविधासरकार की और से
प्रदान किया जाता हैं ।

जिसको आप ऑफिस काम और पर्सनल काम के लिए इस्तमाल कर सकते हैं ।

तो चलिए देर ना करके सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी के बारेमें जानते हैं ।

High Salary Government Jobs in India

सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी  ( High Salary Government Jobs in India )

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको 10 सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी के बारेमें बताएंगे ।

इसके साथ साथ इन सभी सरकारी नौकरी को करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या मांगता हैं इसके बारेमें भी बताएंगे ।

High Salary Government Jobs in India

also read – भारतीय रेल विभाग में TT कैसे बने

1. IAS Officer

दोस्तों IAS यानि Indian Administrative Service ऑफिसर भारत की सबसे बड़ी और High Salary देने वाले Govt Job हैं ।

इसे जिल्लापाल या मैजिस्ट्रेट भी बोला जाता हैं । आप इस Job को पा लेते हैं तो आप को सरकार की तरफ से Power, Respect और फैसिलिटीज मिलता हैं ।

इसमें आप का काम होता हैं सरकारी पॉलिसी को लोगो तक पहुंचना । और लोगों की अलग अलग प्रबल सॉल्व करना ।

आप IAS Officer बनना चाहते हैं तो आप की मिनिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन होनी चाहिए । आप किसी भी विषय पर मिनिमम मार्क से ग्रेजुएशन किया हैं तो आप इस परीक्षाएं के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ।

इसमें Prelims, Mains और Interview होता हैं । आप इन 3 परीक्षाएं को क्वालीफाई करते हैं तो आप एक IAS Officer बन पाएंगे ।

इसकी मिनिमम सैलरी की बात करेंगे तो ये 56,100 रुपए हैं जो धीरे धीरे बढ़कर 2,50,000 रुपए हो जाता हैं ।

2. IFS Officer

IFS का फुल फॉर्म इंडियन Foreign Service है । IAS के बाद ये दूसरा सबसे पावरफुल जॉब हैं । इसको UPSC कंडक्ट करता हैं ।

आप को अलग अलग देश घूमना पसंद हैं तो आप को इस जब जरूर करना चाहिए । इसमें आप को अलग अलग देश जाकर भारत को इंटरनेशन लेवल पर रिप्रेजेंट करना होता हैं और अलग अलग प्रॉब्लम सॉल्व करना होता है ।

इस Job को करने के बाद मैक्सिमम टाइम आप को विदेश में रहना पड़ेगा ।

वहां पर आप को सारे सुविधा सरकार जोगा देगा । जैसे की घर, कार, मेडिकल सुविधा और अन्य सुविधा ।

इस जॉब की सैलरी की बात करेंगे तो आप का ज्वाइनिंग विदेश में होता है तो आप को 3 से 5 लाख रुपए महीना मिलेगा और भारत में होता है तभी भी अच्छा सैलरी मिलेगा ।

3. IPS Officer

IPS यानी Indian Police Service । आप का सपना है की बर्दी पहनना और समाज की सेवा करना है तो आप को IPS Officer बनने के लिए ट्राई करना चाहिए ।

आप IPS बनते हैं तो आप को SP, DSP और DIG जैसे पोस्ट मिलता हैं । जो काफी पावरफुल पोस्ट हैं ।

IPS Officer बनने के लिए भी आप को UPSC का एग्जाम देना होगा और प्रीलिम्स, मैंस और इंटरव्यू क्लियर करना होगा ।
इसके बाद आप को अपनी रैंक के हिसाब से पोस्ट मिलेगा ।

IPS officer की सैलरी की बात करेंगे तो शुरू से 56,100 रुपए महीना मिलता हैं और धीरे धीरे ये 2,50,000 रुपए तक हो जाता हैं ।

4. ISRO और DRDO Scientist

दोस्तों Scientist  बनना काफी सारे लोगों का बचपन से ही सपना होता हैं । आप एक Scientist बनना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप ISRO और DRDO ज्वाइन कर सकते हैं ।

ISRO में आप स्पेस मिशन और सैटलाइट Development के ऊपर काम करने को मिलेगा और DRDO में Missile के ऊपर काम करने को सौभाग्य मिलेगा ।

इसकी Starting सैलरी की बात करेंगे तो आप को शुरू से 56,000 से 80,000 रुपए मिलेगा । बाद में ये बढ़कर 1.5 लाख से 2 लाख रुपए तक होगा ।

5. RBI Grade B Officer

दोस्तों बैंक की जॉब को तो भारत में कितना रेस्पेक्ट मिलता हैं बो तो आप जानते होंगे । आप की इंटरेस्ट Banking और फाइनेंस सेक्टर में हैं तो आप RBI Grade B Officer बनने के लिए तैयारी कर सकते हैं ।

RBI Grade B Officer बनने के लिए आप को ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा और इसकी Notification आने के बाद अपलाई करना होगा ।

आप की age 21 से 30 साल की बिच में हैं तो आप अपलाई कर सकते हैं । अलग अलग कैटिगरी पर Age Relaxation भी मिलता हैं ।

इस Job में मिलने वाला सैलरी की बारेमे बात करते हैं तो आप की स्टार्टिंग सैलरी 83,000 रुपए होगा जो अलग अलग अलावेंसेज मिलाकर 1.5 लाख रुपए तक हो जाएगा। ।

पैसे के साथ साथ इस जॉब में सरकारी घर, मेडिकल बेनिफिट्स और education allowance भी मिलेगा ।

6. Indian Defence Services

दोस्तों आप के देश प्रति प्यार हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप जो डिफेंस सर्विस यानी Army, Nevy और Air Force की जॉब करना चाहिए ।

इस Job में आप को प्यार सम्मान के साथ साथ अच्छे सैलरी भी मिलता हैं ।

आप Defence लाइन में job करते हैं तो टाइम टू टाइम प्रमोशन भी होता रहता हैं ।

इस जॉब में स्टार्टिंग सैलरी 50000 रुपए से 1 लाख रुपए तक होता हैं । जो धीरे धीरे बढ़कर 2.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक होता हैं ।

7. Indian Railway Officer

दोस्तों आप तो जानते होंगे भारत की Rail Network Asia की दूसरी सबसे बड़ी और विश्व की चौथे बड़े रेल नेटवर्क हैं ।

आप इंडियन रेलवे ज्वाइन करके बड़े बड़े ऑपरेशन को मैनेज करना चाहते हैं तो ये आप के लिए बेहतर हैं ।

आप सेंट्रल गवर्मेंट में एक बेहतरीन ओर high सैलरी जॉब करना चाहते हैं तो आप को इंडियन रेलवे ज्वाइन करना चाहिए ।

इंडियन रेलवे में आप एक अच्छे जॉब करना चाहते हैं तो आप IRAS, IRTS, IRPS और IRSE की कर सकते हैं ।

इन सभी जॉब में हाइ सैलरी के साथ साथ काफी सारे सुविधा भी मिलता हैं ।

8. Professors In Government University

आप को पढ़ाना पसंद हैं और आप किसी विषय पर मास्टर किया हुआ हैं तो आप को Government University  की Professor बनने के लिए ट्राई करनी चाहिए ।

इस जॉब में पैसे के साथ साथ प्यार और सम्मान भी मिलता हैं ।

आप एक Assistant Professor बनकर स्टूडेंट को पढ़ने के साथ साथ रिसर्च कर सकते हैं । ओर समाज में बदलाव ला सकते हैं ।

एक Assistant Professor की सैलरी की बात करेंगे तो 70 हजार से 80 हजार मिलता हैं जो प्रमोशन होने पर बढ़कर 2 लाख रुपए तक हो सकता हैं ।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको भारत में सबसे ज्यादा Salary देने वाली सरकारी नौकरी  के बारेमें बताया हैं । आशा करता हूं की जो भी Job के बारेमें इस आर्टिकल में बताया गया है बो आप को पसंद आया होगा ।

आप एक बेहतरीन सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप को इन सभी Job में से आप की पसंदीदा किसी Job करनी चाहिए  ।