भारतीय रेल विभाग में TT कैसे बने – पूरी जानकारी

Railway TT Kaise Bane – दोस्तों आप रेलवे में ट्रैवल किए हुए तो सफेद ड्रेस में एक व्यक्ति को टिकट चेक करते हुए देखा होगा । ये व्यक्ति टिकट चेक करने के साथ साथ लोगों में होने वाले छोटे मोटे प्रॉबलम को भी सॉल्व करता हैं ।

दोस्तों इस व्यक्ति को TT यानी Ticket Collector बोला जाता हैं । ये भारतीय रेल विभाग के एक प्रमुख व्यक्ति हैं ।

आप एक सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो TT की जॉब आप के लिए एक शानदार विकल्प रहेगा ।

इस जॉब में पैसे के साथ साथ सम्मान भी मिलता हैं और अलग अलग जगह घूमने का भी मौका मिलता हैं ।

इसी लिए ये जॉब युवा के बिच में काफी प्रचलित हैं । आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप को TT बनने के लिए ट्राई करना जरूर चाहिए ।

भारतीय रेलवे में एक TT बनना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम आपको TT कैसे बने इसके बारेमें सारे कुछ बताएंगे ।

आप TT बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

TT Kaise Bane

TT बनने के लिए योग्यता

TT बनने के लिए मिनिमम Education Qualification +2 होनी चाहिए । आपका +2 में 50%+ मार्क हैं तो आप TT बनने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ।

12th के साथ साथ ग्रेजुएशन किए है तो +2 में 50%+ मार्क क्राइटेरिया हट जाएगा । आप का मिनिमम मार्क हैं तभी भी चलेगा ।

एजुकेशन Qualification के साथ साथ आप की उम्र के ऊपर भी निर्भर करता हैं । आप की उम्र 18 से 30 साल है तो आप एलिजिबल हो जाएंगे ।

OBC,ST और SC कैटिगरी से हैं तो 5 साल age Relaxation भी मिलता हैं ।

Railway TT बनने का प्रक्रिया

TT बनने के लिए भारतीय रेलवे में का परीक्षाएं देना होता हैं । इसे NTPC यानी Non-Technical Popular Category बोलते हैं ।

इस परीक्षा में अलग अलग पोस्ट एक साथ निकलता है ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के लिए ।

इसमें से 12th के लिए Cummercial cum Ticket Clerk और ग्रेजुएट के लिए Chief Cummercial cum Ticket Clerk की फॉर्म भरना होता हैं ।

आप इस एग्जाम देकर TT बन सकते हैं । आप पहले से ही रेलवे में नौकरी करते हैं तो डिपार्टमेंटल एग्जाम देकर भी बम सकते हैं ।

TT बनने के लिए परीक्षा चरण

आप NTPC एग्जाम देकर TT बनना चाहते हैं तो आप को CBT 1 , CBT 2 क्वालीफाई करना होगा और इसके साथ साथ Pshycology टेस्ट , मेडिकल टेस्ट ओर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी क्लियर करना होगा ।

CBT 1 एग्जाम में टोटल 100 Question पूछा जाता हैं और इसमें 90 मिनट टाइम मिलता हैं । इसमें Mathematics की 30 Question, Reasoning की 30 Question और GS की 40 Question पूछा जाता है ।
आप CBT 1 क्लियर करेंगे तो CBT 2 के लिए एलिजिबल हो जाएंगे ।

CBT 2 की बात करेंगे तो इसमें 120 Question पूछा जाता हैं और इसने भी 90 मिनट समय मिलता हैं ।

इसमें भी Math के 35 Question , Reasoning के 35 Question और GS के 50 Question पूछा जाता है ।

आप इन 2 परीक्षा में क्वालीफाई होते हैं तो आप की साइकोलॉजी टेस्ट होगा इसमें पास करने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा ।

आप सभी में क्वालीफाई होते हैं तो आप TT बन जाएंगे ।
इसके बाद आप की ट्रेनिंग होगा और बाद में आप की पोस्टिंग होगा ।

TT की Job में सैलरी कितना मिलता हैं

आप अंडरग्रैजुएट Level 3 पोस्ट ज्वॉइन करते हैं तो इसमें बेसिक पे 21700 + 53% DA + HRA ओर अन्य Allowonces मिलता हैं । इन सभी को मिलाकर 35 से 40 हजार रुपए होता हैं ।

आप ग्रेजुएट पोस्ट ज्वॉइन करते हैं तो इसमें भी Basic + DA + HRA के साथ साथ अन्य allowonces मिलता हैं ।
इसमें सारे स्कूच मिलकर 50 से 55 हजार के बिच में होता हैं ।

FAQs – Railway TT कैसे बने ?

Q1. TTE Exam क्लियर करने के बाद पोस्टिंग कहां होता हैं ?

Ans – आप जिस Zone से अपलाई किए हैं उस Zone में आप की पोस्टिंग होता हैं । आप चाहे तो आप की आस पास की स्टेशन पर भी पोस्टिंग करा सकते हैं ।

Q2. क्या महीला उम्मीदवार भी TT बन सकते हैं ?

Ans – जी हां पुरुष और महीला दिनों उम्मीदवार एग्जाम देकर TT बन सकते हैं ।

Q3. TT बनने के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Ans – आप रेलवे की Official वेबसाइट में जाकर अपलाई कर सकते हैं ।

Q4. क्या TT बनने के लिए एक्सपीरियंस की जरूरत होता हैं ?

Ans – नहीं आप एक्सपीरियंस नहीं हैं तभी भी चलेगा । एग्जाम क्लियर करने के बाद 2 से 3 महीना की ट्रेनिंग पीरियड होता हैं । इसमें हीं सारे कुछ सिखाया जाएगा ।

Conclusion – Railway TT Kaise Bane

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में TT बनने के बारेमें जो भी जानकारी दिया गया है बो आपको पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसे कमा पाए ।