दोस्तों क्या आप भी रोज ₹ 500 कैसे कमाए ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं । आज की समय में एक आदमी को अपनी बेसिक जरूरत को भी पूरा करना है तो दिन में कमसे कम 500 रुपए तो कमाना होगा ।
आप दिन के 500 रुपए भी नहीं कमा रहे हैं तो आज की समय में चलना मुश्किल है । आप को बहत सारे ऐसे काम मिल जाएगा जिसको करके आप रोज के 500 रुपए तो कमा सकते हैं लिकिन ज़्यादातर काम को करने के लिए आपको पूरा दिन समय देना होगा ।
आप एक School या Collage की Student हैं तो पूरा दिन काम करना आप के लिए संभव नहीं हैं । ऐसे में आप कम समय काम करके रोज 500 रुपए कमाना चाहते हैं तो आज की समय में ऑनलाइन काफी अच्छे अच्छे तरीके हैं ।
Online Paise Kamane के तरीका का सबसे अच्छा बेनिफिट यह है कि इसमें दिनभर लगे रहना नहीं होता हैं । आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करके आसानी से 500 रुपए कमा सकते हैं ।
इनमें से हम आप के लिए ऐसे 8 तरीका लेकर आए हैं जिसमें आप Dollar में कमाई कर सकते हैं । आप दिन के 7 से 8 Dollar भी कमाते हैं तभी ₹ 500 से 600 रुपए रुपए आसानी से हो जाएगा ।
तो चलिए देर ना करके रोज ₹ 500 कैसे कमाए ऑनलाइन के 10 सबसे अच्छे तरीके के बारेमे विस्तार से जानते हैं ।
रोज ₹ 500 कैसे कमाए ऑनलाइन
इस आर्टिकल में हम आप को रोज ₹ 500 कैसे कमाए ऑनलाइन के 8 तरीका के बारेमे बताएंगे । इस सारे तरीका का का ख़ास बात यह हैं कि ज़्यादातर में एक भी रुपए निवेश करना नहीं होता हैं । आप Youtube या किसी अलग प्लेटफॉर्म से Skill को सीखने हैं तो आसानी से पैसे कमा पाएंगे ।
1. Survey पूरा करके रोज 500 रुपए कमाए
आप को कोई भी Online Paise kamane wala skill नहीं आता हैं लिकिन रोज 500 रुपए कमाना चाहते हैं तो आप Survey पूरा करके कमा सकते हैं ।
बहत सारे ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जिसमें हर रोज Online Survey चलता रहता हैं । Survey पूरा करके पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता हैं कोई अच्छे Survey Website पर जाए और उसमें अकाउंट बनाए ।
इसके बाद आप को बहत सारे टॉक के साथ साथ उसे पूरा करने पर जितने पैसे मिलेगा बो सारे कुछ लिखा हुआ होगा । उनमें से कोई अच्छे ऑफ़र को चूस करे और उसे Complete करें । जैसे ही आप Survey Complete करते हैं कुछ समय के बाद आप को पैसा मिलेगा ।
आप Online Survey करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Ysense एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं । आप Ysense के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो Click Here
2. Google Opinion Rewards से रोज 500 कमाए
Google Opinion Rewards भी एक काफी अच्छा Survey ऐप है । इसमें आप को अलग अलग विषय पर प्रश्न पूछा जाता हैं । जिसको पूरा करने पर $0.1 से $1 Dollar तक मिलता हैं ।
इन पैसे को आप पेड़ ऐप ओर गेम खरीदने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं उसके साथ साथ PayPal अकाउंट पर भी निकाल सकते हैं ।
बाकी Survey Platform के तुलना में Google Opinion Rewards पर थोड़ा कम सर्वे आता हैं इसीलिए पैसा भी थोड़ा कम कमाई होता हैं ।
3. Content Writing करके रोज 500 रुपए कमाए
आप को किसी टॉपिक पर अच्छे knowledge हैं और उसके बारेमे लिखना अच्छा लगता हैं तो आप कन्टेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं । इस काम को करके आप दिन के 500 रुपए जरूर कमा पाएंगे ।
Content Writing की काम करने के लिए आप को जिस भी टॉपिक पर Knowledge हैं उससे संबंधित कुछ कोरी लिखकर गूगल पर सर्च करें ।
आप को ऐसे बहत सारे वेबसाइट मिल जाएगा जहां पर आप की सर्च कोरी के बारेमे आंसर दिया हुआ होगा ।
उनके Email ID को Collect करें और उनको Content Writing Job के लिए मेसेज करें ।
नहीं तो Fiverr पर जाकर एक फ्रीलांसिंग प्रोफाइल बनाए और content writing के बारेमे एक अच्छा Gig बनाए ।
जैसे लोग आप को Replay करेंगे उनको अपनी काम के बारेमें कुछ Demo आर्टिकल सेंड करें और उनके काम करने के लिए पैसे चार्ज करें ।
4. Shorts Video Edit करके रोज 500 रुपए कमाए
आप को Video Editing थोड़े बहुत आता हैं तो आप लोगों की Instagram Reels, YouTube Short एडिट करने का काम कर सकते हैं । इस काम को करने के लिए आप को ज्यादा समय भी नहीं लगेगा ।
15 से 20 मिनट में अच्छे से एक Short video को एडिट कर सकते हैं । आप दिन में 3 से 4 वीडियो भी एडिट करते हैं और एक वीडियो को एडिट करने का 200 रुपए चार्ज करते हैं तभी भी दिन के 600 से 800 रुपए जरूर कमा पाएंगे ।
Video Editing का काम करने के लिए Instagram और YouTube पर जाए और क्रिएटर को उनकी Email ID पर मैसेज करें ।
दिन के 10 लोगों को भी DM करते हैं और उनमें से 2 से 3 लोग भी काम देते हैं तभी भी आप अच्छा कमाई कर पाएंगे ।
5. Amazon Affiliate Marketing करके दिन के 500 रुपए कमाए
Amazon दुनियां का सबसे बड़ा e commerce Platform हैं । इस Website से लाखों लोग हर रोज शॉपिंग करते हैं । ऐसे में आप Amazon पर Affiliate Marketing करके कमाई रोज के 500 रुपए आसानी से कमाई कर सकते हैं ।
इसके लिए आप को Whatsapp या Facebook पर एक Group बनाना होगा और Followers बढ़ाना होगा । इसके बाद प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बनाकर उसे Whatsapp Group और Facebook ग्रुप पर शेयर करना होगा ।
जैसे कोई उस लिंक को Click करेगा और अमेजन की वेबसाइट पर जाएगा और 24 घंटे के अंदर जो भी प्रोडक्ट खरीदेगा उन सभी की Affiliate Commission आपको मिलेगा ।
इस प्रकार से आप affiliate marketing करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।
आप affiliate marketing के बारेमे और अच्छा से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े Click Here
6. Instagram Post बनाने का काम करके रोज 500 रुपए कमाए
ये भी दिन के 500 रुपए कमाने का एक अच्छा तरीका हैं । आप को Graphic Design के बारेमे थोड़े बहुत Knowledge हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं ।
Instagram पर ऐसे बहत सारे theme page, Business Page होता हैं जो अपनी पेज़ को ग्रो करने के लिए Graphic डिजाइनर ढूंढते हैं ।
आप उन सारे पेज़ owner को उनके IG पेज़ के लिए पोस्ट बनाने के लिए Message कर सकते हैं ।
उनको आप की काम अच्छा लगता हैं तो बो आप को हर रोज काम देंगे । ऐसे आप दिन के 10 से 15 पोस्ट बनाते हैं तभी 600 से 700 रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।
खुद Instagram Page बनाकार कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े Click Here
7. Refer करके रोज 500 रुपए कमाए
आप रैफर एंड अर्न के जरिए भी रोज के 500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं । बहत सारे ऐसे एपलीकेशन है जो एक लोगों को रैफर करने का 100 से 500 रुपए देता हैं । आप को उन सारे ऐप को Download करना होगा और ओर उसमें अकाउंट बनाना होगा ।
अकाउंट बनाने के बाद रैफरल लिंक को Copy करें और उसे अपनी दोस्तों के साथ शेयर करें । जैसे बो आप की रैफर किया गया ऐप को इंस्टॉल करेंगे और उसमें अकाउंट बनाएंगे तभी आप को पैसा मिलेगा ।
इसी प्रकार से आप रैफर एंड अर्न के जरिए कमाई कर सकते हैं ।
Top 10 best Refferal Commission देने वाले ऐप के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े Click Here
8. YouTube Subtitles लिखकर रोज 500 रुपए कमाए
बहत सारे ऐसे Foreign Youtuber होते हैं जो अपनी वीडियो की Subtitle को अलग अलग भाषा में डबिंग करते हैं । ताकी यूजर को पढ़ने में कोई परेशानी ना हो ।
ऐसे में आप भी Subtitle लिखने का काम कर सकते हैं ।
इस काम को करने के लिए Fiverr एक बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं । आप Fiverr पर एक GIG बनाकर Subtitle लिखने का काम कर सकते हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम आपको रोज ₹ 500 कैसे कमाए ऑनलाइन से संबंधित 8 ऐसे तरीका के बारेमे बताया हैं जिसमें आप काम करके रोज 500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं । इन काम को सीखने के लिए ओर करने के लिए थोड़ा समय जरूर लगेगा मगर कमाई जरूर होगा ।
उम्मीद करता हूं कि आप को दिए गए जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़कर पैसे कमा पाए ।
FAQs – रोज ₹ 500 कैसे कमाए ऑनलाइन
Q1. क्या हर रोज 500 रुपए Online कमाना आसान हैं ?
Ans – आसान तो नहीं हैं लिकिन इतना मुश्किल भी नहीं हैं रोज के 500 रुपए कमाना । ऊपर बताया गया काम को थोड़े टाइम देकर करेंगे तो जरूर 500 रुपए रोज कमा पाएंगे ।
Q2. क्या हम पढाई के साथ साथ रोज 500 रुपए कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां ऊपर बताया गया तरीका का उपयोग करके पढाई के साथ भी हर रोज 500 रुपए कमा पाएंगे ।
Q3. 500 रुपए कमाने के लिए कितने रूपए निवेश करना पड़ेगा ?
Ans – ऊपर बताया गया तरीका को फॉलो करेंगे तो 1 रुपए भी निवेश करना नहीं पड़ेगा ।
Q4. क्या हम मोबाइल का इस्तेमाल करके रोज 500 रुपए कमा सकते हैं ?
Ans – जी हां आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आसानी से रोज 500 रुपए कमा सकते हैं ।
Q5. क्या ट्रेडिंग करके हर रोज 500 रुपए कमा सकते हैं ?
Ans – कमा तो सकते हैं लिकिन इसके लिए पैसा निवेश करना पड़ेगा और ट्रेडिंग की Knowledge भी होनी चाहिए ।