WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो कुछ समय पहले ही WhatsApp ने अपने खुद का Channel लंच किया है । आप WhatsApp यूज करते होंगे तो Status Video के निचे बहत सारे WhatsApp Channel को देखा होगा ।
बहत सारे लोग इसे बेकार चीज समझकर इग्नोर कर रहे हैं । आज हम WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । WhatsApp एक काफी पॉपुलर प्लैटफॉर्म हैं आप इसमें अच्छे से काम करेंगे तो YouTube, Instagram और Facebook से भी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे ।
इस आर्टिकल में हम WhatsApp से पैसे कमाने का जितना भी तरीका है उन सभी के बारेमे अच्छे से जानेंगे । आप इन सारे तरीका को अच्छे से Follow करेंगे तो जरुर अच्छा पैसे कमा पाएंगे ।
तो चलिए देर ना करते WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानते हैं ।
WhatsApp Channel कैसे बनाए
WhatsApp Channel से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को एक Whatsapp Channel बनाना होगा । WhatsApp Channel बनाना काफी आसान हैं । आप कुछ स्टेप को Follow करके WhatsApp Channel बना सकते हैं ।
WhatsApp Channel बनाने के लिए निचे दिए गए Step को Follow करें
- सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें और Updates पर क्लिक करें ।
- उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें और Create Channel पर क्लिक करें ।
- फिर Continue पर क्लिक करें और Channel Name और Description डालकर Create Channel पर क्लिक करें ।
- उसके बाद Edit Channel पर क्लिक करके प्रोफ़ाइल Picture डालें ।
- आप की WhatsApp Channel बनकर तैयार है । उसकी लिंक को कॉपी कर और शेयर करें ।
WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Channel से पैसे कमाने के लिए उस पर Followers बढ़ाना होगा । जब आप की चैनल पर अच्छे फॉलोवर्स हो जायेंगे तभी उसे निचे दिए गए तरीके से मॉनिटाइज करके पैसे कमा सकते हैं ।
1. Product Sell करके पैसे कमाए
WhatsApp Channel से आप जिस तरीके से पैसे कमा सकते हैं बो हैं आप की खुद की कोई प्रोडक्ट सेल करके ।
आप के पास कोई प्रोडक्ट हैं तो आप WhatsApp Channel के जरिए उसे बेच सकते हैं ।
एक WhatsApp Channel बनाकर अपने एरिया के लोग को उस पर ऐड कर सकते हैं । जैसे आप की एरिया के बहत सारे लोग आप के Channel में जुड़ेंगे तभी आप की कमाई भी बहत ज्यादा होगी ।
2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आप के पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं तो आप Amazon, Flipkart जैसे प्लैटफॉर्म का Affiliate Program join करके भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं । इसमें एक रुपया भी नहीं लगेगी ।
आप अपनी WhatsApp Channel पर Product की affiliate link शेयर करते हैं और उसे क्लिक करके कोई खरीदता हैं तभी आप को Commission मिलेगा । Amazon प्रोडक्ट का 10% तक Commission देता है ।
Amazon के अलावा और भी बहत सारे प्लैटफॉर्म हैं जो 90% तक affiliate Commission देते हैं । आप उनके बारेमे जानना चाहते हैं तो Click Here ।
3. Refer and Earn से पैसे कमाए
आज की समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Refer and Earn सबसे अच्छा तरीका है । जब आप की Channel पर अच्छे फॉलोवर्स हो जायेंगे तभी बहत सारे ऐसे ऐप हैं जिसको आप Refer करके कमाई कर सकते हैं ।
इनमें से कुछ बेस्ट रैफर एंड अर्न ऐप का नाम हैं Upstox, Groww, Navi, Zerodha आदि ।
इन सारे ऐप में आप Sign Up करके रैफरल लिंक जेनरेट करके WhatsApp Channel पर शेयर कर सकते हैं ।
जैसे कोई उन ऐप को Download करके अकाउंट बनाएगा तभी आप को रैफरल कमीशन मिलेगा ।
Refer and Earn के बारेमे और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े
4. Promotion करके पैसे कमाए
जब आप के WhatsApp Channel पर अच्छे Followers हो जाएगा तभी बहत सारे ब्रांड आपनी प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेंगे । आप उनकी प्रोडक्ट को अपनी Channel पर प्रमोट करने का अच्छा पैसे चार्ज कर सकते हैं । इसी प्रकार से पैड प्रमोशन करके भी बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
5. Blogging से पैसे कमाए
आप के पास कोई Blog हैं तो आप उसे WhatsApp Channel पर शेयर करके traffic ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । बहत सारे नए blogger इसी तरीके से शुरुवात में अपनी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हैं और पैसा कमाते हैं । देखा जाए तो एक Blog से कमाई करने का काफी सारे तरिका हैं जिसको फॉलो करके आप कमाई कर सकते हैं । आप अन सारे तरीका के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।
6. Digital Product सेल करके पैसे कमाए
Digital Product जैसे की Ebook, Video Course जैसे प्रोडक्ट को भी Whatsapp Channel के जरिए बेच सकते हैं । इस प्रकार का प्रोडक्ट को बेचना करना काफी सरल हैं । इसमें Delevery का कोई टेंशन नहीं रहता है ।
FAQs – WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
Q1. WhatsApp Channel से पैसे कमाने का कितना तरीका है ?
Ans – WhatsApp Channel से पैसे कमाने का 10 से 12 तरीका हैं लिकिन हम प्रमुख 6 तरीका ही बताया हैं ।
Q2. WhatsApp Channel से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – आप की Channel पर अच्छे फॉलोवर्स हैं तो आप महीने के 15 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
Q3. WhatsApp Channel में Followers कैसे बढ़ाएं ?
Ans – WhatsApp Channel में Followers बढ़ाने का काफी सारे तरीका हैं । आप YouTube, Instagram, Pinterest पर आपनी WhatsApp Channel की लिंक को शेयर करके Followers बढ़ा सकते हैं ।
Conclusion – WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल में हम WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप भी WhatsApp Channel का इस्तमाल करके घर बैठे पैसे कमाना चाहता है तो इस आर्टिकल में बताया गया तरिका को जरूर Follow करें । इसमें बताया गया तरीका से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।