Snapchat से पैसे कैसे कमाए 2025 में । Snapchat Se Paise Kaise Kamaye

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों Snapchat एक काफी पॉपुलर शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं । इसकी यूजर दुनियां भर में 1 billion से ज्यादा है । जिस प्लेटफॉर्म पर लोग होते हैं वहां कमाई करने का मौका भी मिलता हैं । आज हम इसके बारेमे बात करेंगे ।

इस आर्टिकल में हम आपको Snapchat Se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे बताएंगे । बहत सारे लोग Instagram और YouTube से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे तो बात करते हैं लिकिन कोई Snapchat से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से नहीं बताता हैं ।

इसी लिए हमने इस आर्टिकल बनाया हैं  । इसमें हम Snapchat क्या हैं, Snapchat में Account कैसे बनाएं और Snapchat Se Paise Kaise Kamaye सारे कुछ बताएंगे । Snapchat में दिन के 1 से 2 घंटा काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Snapchat क्या हैं ?

Snapchat एक अमेरिकी शोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है । इस ऐप को 8 जुलाई 2011 को लंच किया गया था । इस प्लेटफॉर्म में आप मैसेज कर सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और विभिन्न फिल्टर का इस्तेमाल करके best Photo खींच सकते हैं ।
साथ ही Video Call से दूसरे लोगों के साथ बात भी कर सकते हैं ।

ये हैं Snapchat ऐप के बारेमे कुछ जानकारी

Snapchat App Overview

Application NameSnapchat
App Category Social Media
App Size73 MB
Total Download1B +
Total Rating3.9 Star
Earning method5
Download LinkClick Here

Snapchat Install कैसे करें

Snapchat Application Install करना काफी आसान हैं । आप एक Android यूजर हैं Google Play Store Open करें और IOS यूजर हैं तो Apple ऐप Store ओपन करें । इसके बाद सर्च box पर जाए और Snspchat लिखकर सर्च करें ।
इसके बाद आप को Application दिख जाएगा फिर Install पर क्लिक करें और ऐप को इंस्टॉल करें ।

Snapchat में Account कैसे बनाए

इसमें अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । आप नीचे दिए गए Step को Follow करके आसानी से Snapchat में Account बना सकते हैं ।

Step 1 – सबसे पहले Snapchat ऐप को ओपन करें और Sign Up पर क्लिक करें ।

Step 2 – इसके बाद अपनी नाम डाले और Continue करें ।

Step 3 – फिर मोबाइल नंबर डालें और OTP भरे ।

Step 4 – इसके बाद यूजर name सेलेक्ट करें और Continue करें ।

इतना करते हीं Snapchat में आपकी अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा । इसके बाद प्रोफाइल में जाए और Profile Picture और Bio Upload करें ।

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye

Snapchat से कमाई करने का कुल 6 से 7 तरीका हैं । लिकिन हम 5 बेस्ट तरीका के बारेमे बात करेंगे । इन 5 तरीका में से किसी 2 तरीका को Follow करेंगे तभी भी आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे ।

1. Snapchat Ads से पैसे कमाए

Snapchat ऐप से पैसे कमाने का ये पहला मैथर्ड है । आप Snapchat ऐप पहले से use करते हैं तो आपको पता होगा कि जब आप स्टोरी देखते हैं तभी बिच बिच में Ads भी दिखाया जाता हैं ।

जब आप की Snapchat अकाउंट में फॉलोवर्स बढ़ने लगता हैं तभी आप डेमोग्राफिक एड्स को चालू कर सकते हैं । इससे आप की स्टोरी में भी एड्स दिखना शुरू हो जाता हैं और पैसा भी मिलता है ।
इसी प्रकार से आप Snapchat Ads से पैसे कमा सकते हैं ।

2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Online Earning करने के लिए Affiliate Marketing आज की समय में सबसे अच्छे Online Paisa Kamane Wala tarika में से एक है । आप की Snapchat अकाउंट पर अच्छे Followers हैं तो आप Affiliate Marketing करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आज जिस भी कैटिगरी में Content Upload करते हैं उससे रिलेटेड Affiliate Network को join करें और प्रोडक्ट की लिंक को Copy करके उसे Bio में डालें ।

जब भी कोई उस लिंक को Click करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तभी उस प्रोडक्ट की कुछ प्रतिशत हिस्सा आप को मिलेगा ।

3. Sponsorship से पैसे कमाए

जैसे जैसे आप की Snapchat अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे वैसे वैसे बहत सारे ब्रांड अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कॉन्टेक्ट करेंगे । आप उनकी प्रोडक्ट को अपनी वीडियो में बताकर काफी अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं ।
एक छोटे क्रिएटर भी प्रोडक्ट प्रमोट करने का 8 से 10 हज़ार रुपए चार्ज करता हैं । आप को शुरू शुरू में महीने के 2 से 3 Sponshor Post भी मिलता हैं तभी 15 से 20 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

4. Refer करके कमाए

Refer and Earn भी आज के समय में Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका में से एक है । इसमें कोई प्रोडक्ट सैल करना नहीं होता हैं । ऐसे बहत सारे एपलीकेशन हैं जो अपनी यूजर Base बढ़ाने के लिए रैफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाते हैं ।

इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता हैं बस एक अच्छा Refferal Comission देने वाला ऐप को ज्वॉइन करें और उसकी लिंक को Copy करके Snapchat की Bio में डालें ।

जैसे कोई उस लिंक को Click करेगा और उस ऐप को Install करके अकाउंट बनाएगा तभी आपके Refferal Comission मिलेगा  ।

ये हैं कुछ बेहतरीन Application जो सबसे अच्छा Refferal Comission देता हैं । Click Here

5. खुद की प्रोडक्ट सैल करके पैसे कमाए

आप Health, Finance, Beauty, Cooking जैसे Niche या किसी अलग Niche पर भी काम करते हैं तो आप खुद की एक E-commerce स्टोर बनाकर प्रोडक्ट ऑनलाइन सैल कर सकते हैं ।
नहीं तो आप Digital Product जैसे E book, Video Course, Trening Program सेल करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

खुद की प्रोडक्ट सैल करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको अच्छे Content बनाकर लोगों को Value देना होगा तभी जाकर लोग आप के ऊपर ट्रस्ट करेंगे और आप की प्रोडक्ट को खरीदेंगे ।

शुरू में आप डिजिटल प्रोडक्ट बनाने पर Focous करें इसमें एक बार की खर्चा होता हैं और इससे लाइफ time तक पैसा कमा सकते हैं ।

Conclusion – Snapchat Se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में हम आप को Snapchat ऐप से कमाई करने का कुल 5 बेस्ट तरीका के बारेमे बताया हैं । आप पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं तो Snapchat आप के लिए सबसे बढ़िया रहेगा ।

यहां पर मनोरंजन के साथ साथ कमाई भी अच्छा होता हैं । उम्मीद करता हैं की इस आर्टिकल में बताया गया Snapchat Se Paise Kaise Kamaye आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ।

और रोज Online पैसे कैसे कमाए के बारेमे जानना चाहते हैं आगे की आर्टिकल को पढ़ें ।

आगे पढ़ें

  • YouTube से पैसे कैसे कमाए
  • Instagram से पैसे कैसे कमाए
  • Facebook से पैसे कैसे कमाए
  • Chingari ऐप से पैसे कैसे कमाए
  • Moj ऐप से पैसे कैसे कमाए
  • MX Player ऐप से पैसे कैसे कमाए
  • Reels से पैसे कैसे कमाए

FAQs – Snapchat Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या Snapchat से पैसे कमा सकते हैं ?

Ans – जी हां Snapchat एक काफी पॉपुलर शोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है । आज की समय में हम कोशिश करेंगे तो हर शोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से पैसे कमा पाएंगे ।

Q2. Snapchat से पैसे कमाने का कितना तरीका हैं ?

Ans – Snapchat से पैसे कमाने का कुल 5 से 6 बेस्ट तरीका हैं । जिनमें से Affiliate Marketing, Sponsorship काफी पॉपुलर हैं ।

Q3. Snapchat से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?

Ans – ये आप की अकाउंट की Followers और Niche के ऊपर निर्भर करता हैं । आप की Snapchat अकाउंट पर 50 हज़ार से ज्यादा Followers हैं तो महीने के 30 से 40 हज़ार आसानी से कमा सकते हैं ।

Q4. Snapchat किस देश की कंपनी हैं ?

Ans – Snapchat USA की कंपनी हैं ।