Student के लिए 5 सबसे अच्छे jobs

क्या आप भी एक स्टुडेंट हैं और पार्ट टाइम जॉब करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं । इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बेस्ट jobs के बारेमे बात करेंगे जिसको पार्ट टाइम कर सकते हैं और अछा पैसा भी कमा सकते हैं । इन सारे जॉब को करने के लिए ज्यादा qualification की जरूरत नहीं होगा । आप एक High School Student या Collage Student है तभी भी इसको कर सकते हैं । तो चलिए देर ना करके इन सारे जॉब के बारेमे अच्छे से जानते हैं ।

Student के लिए 5 सबसे अच्छे jobs

ये हैं बो 5 बेहेतरिन जॉब जिसको आप पार्ट टाइम कर सकते हैं ।
1. Data entry job
2. Content writing job
3. Social media manager job
4. Freelancing job
5. Translator job

1. Data entry job

Data entry job एक बेहेतरीन जॉब हैं जिसको आप पार्ट टाइम कर सकते हैं । इस जॉब को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं । ऑनलाइन Data entry job करना चाहते हैं तो Fiverr एक बेहेतरीन प्लेटफर्म हैं इसमें बहत सारे लोग Data Entry का काम देते हैं और काम करने पर अच्छा पैसा भी देते हैं । Fiverr के आलावा Facebook पर भी बहत सारे लोग Data Entry Operator ढूंढते हैं । आप ऊन लोगो के साथ कॉन्टैक्ट करके उनके लिए काम कर सकते हैं । Facebook पर बहत सारे ऐसे ग्रुप हैं जिसपर Data Entry Operator और Client दोनो होते हैं । आप ऊन ग्रुप को ज्वाइन करके काम कर सकते हैं ।

2. Content Writing Job

Content Writing आज की दिन में एक बेहेतरिन स्किल हैं । इसको अच्छे से सिख जाते हैं तो महिने के लाखो रुपए आसानी से कमा सकते हैं । बहत सारे कंपनी, एजेंसी और ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए, सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के लिए कॉन्टेंट राइटर को ढूंढते हैं । आप उनके लिए ये काम कर सकते हैं । इन Client को ढूंढने के लिए Fiverr, LinkedIn और Facebook बेहेतरिन प्लेटफॉर्म हैं । खास करके LinkedIn में बहत सारे ब्लॉगर एक्टिव रहते हैं । उनको कॉन्टैक्ट करके आप उनके लिए काम कर सकते हैं । आप एक 500 से 1000 word का आर्टिकल लिखने का 1500 से 2000 रुपए चार्ज कर सकते हैं ।

3. Social Media manager Job

आप को Instagram, Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया ऐप कैसे काम करता है और उसको ग्रो कैसे कर सकते हैं उस के बारेमे अच्छे से जानकारी हैं तो आप एक Social Media manager बन सकते हैं । बहत सारे Celebrity, Influencer के पास अपनी सोशल मीडिया को मैनेज करने के लिए टाइम नहीं होता है इसीलिए बो अपनी सोशल मीडिया एकाउंट को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर रखते हैं । मैनेजर का काम यह होता है की उनकी एकाउंट में पोस्ट कब करना हैं और किस तरीके से उनकी अकाउंट को ग्रो करना है । इसके लिए उनको सैलरी भी अच्छा देते हैं ।

4. Freelancing Job

आप के पास Graphic Designing, Content writing, Website Development जैसे कोई अच्छा स्किल है तो उन स्किल को बेचकर बहत अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इसे freelancing कहते हैं । आज की दिन में दो पॉपुलर Freelancing Website हैं एक है Fiverr और दूसरा हैं Upwork इन वेबसाइट में दुनियां भर के Freelancer काम करते है । आप भी अकाउंट बनाकार काम कर सकते हैं ।

Fiverr के बारेमे और अच्छा से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।

5. Translation Job

आप को किसी एक भाषा को दूसरे भाषा में ट्रांसलेट करना आता हैं तो आप ट्रांसलेटर की जॉब कर सकते हैं । खास करके कोई बिदेसी भाषा जैसे की German, Arabic, French और Spanish आता हैं तो बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

इन सारे वैबसाइट में ट्रांसलेटर का काम कर सकते हैं – Gengo, One-hour translation , Unbabel, Translatorscafe, TheOpenMic etc.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने स्टुडेंट के लिए 5 ऐसे बेहेतरिन जॉब के बारेमे बताया हैं जिसको बो करके खुद का खर्चा निकाल ने के साथ साथ अपनी परिवार को भी help कर सकते हैं । उम्मीद करता हूं की इसमें जितने भी जानकारी बताया गया हैं आप को पसंद आया होगा । इस आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपनी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि बो भी उसे पढ़कर कुछ पैसा कमा पाए ।

FAQs

Q1. Student के लिए सबसे अच्छा पार्ट टाइम जॉब कौन सा है ?

Ans – 1. Content Writing, Social Media management, translation etc.

Q2. एक Student पार्ट टाइम जॉब करके कितना पैसा कमा सकता हैं ?

Ans – ये उसी स्टुडेंट के ऊपर निर्भर करता है की बो कौन सा काम करता है और कितना समय करता है ।