Zerodha App से पैसे कैसे कमाए । 2024 में पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा ऐप

Zerodha App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज की समय में पैसे कमाने का बहत सारे विकल्प हैं । उनमें से Trading काफी लोगों की लोकप्रिय हो रहा हैं । बहत सारे युवा Trading को अपना फुल टाइम करियर के रुप में ले रहे हैं  आप भी Trading करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Zerodha एक बेहेतरीन ऐप हैं ।

Zerodha एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जिसमें Trading के अलावा भी दूसरे तरीके से पैसे कमा सकते हैं । आज हम इस सभी तरीका के बारेमे जानेंगे ।

आप घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । इसमें Zerodha App से पैसे कैसे कमाए से संबंधित जितने भी जानकारी हैं उन सभी के बारेमे बताया गया हैं ।

Zerodha क्या है ?

Zerodha एक Stock Brokerage प्लैटफॉर्म हैं । इस ऐप के जरिए आप Trading और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं । Zerodha ऐप को Nikhil Kamath ने 2010 में लंच किया था । देखते ही देखते इस ऐप trader के बिच में काफी पॉपुलर हो गया ।

अभी की समय में Zerodha की मार्केट वैल्यू 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हैं । ये ऐप SEBI, BSE, MCX, CDSL और NSE के साथ पंजीकृत हैं ।

आप Zerodha को Google Play Store और Apple ऐप स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Google Play Store पर 1 Cr से ज्यादा लोग Install किए हुए हैं ।
आप नीचे Download बटन को क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।

Zerodha में Account कैसे बनाएं

Zerodha से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को Zerodha ऐप को Download करके इसमें अकाउंट बनाना होगा । इसमें अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । आप कुछ Step को फॉलो करके आसानी से इसमें अकाउंट बना सकते हैं ।

Account बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर, email ID, Aadhar Card और Pan card लगेगी । इतने डॉक्यूमेंट आप के पास हैं तो आप आसानी से Zerodha में अकाउंट बना सकते हैं ।

कोई परेशानी होता है तो नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
Step 1 – सबसे पहले Zerodha ऐप को Open करें और Sign Up पर क्लिक करें ।
Step 2 – इसके बाद Mobile Number और email ID डालें और Continue पर क्लिक करें ।
Step 3 – आप की मोबाइल नंबर और email ID पर OTP आएगा उसे डाले ।
Step 4 – फिर Pan card नंबर डालें और Continue पर क्लिक करें ।
Step 5 – इसके बाद Aadhar KYC करें ।

Aadhar KYC करने के लिए Continue to Digi Locker पर क्लिक करें और आधार नंबर डालें ।
Aadhar नंबर डालने के बाद आप की Aadhar लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP डाले और Continue पर क्लिक करें ।
Step 6 – Aadhar KYC करने के बाद Terms and Conditions को एक्सेप्ट करें ।
इतना करने के बाद KYC हो जाएगा ।
Step 6 – KYC भरने के बाद अपनी Profile Complete करें ।
Profile Complete करने के लिए ये सारे जानकारी देनी होगी ।
Maritial Status, Father Name, Mother Name, Annual Income, Occupation आदि ।

Step 7 – पैसे ऐड करने के लिए और Withdraw करने के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होंगी ।
Step 8 – Bank Account डालने के बाद Webcam Verification करना होगा ।
Webcam Verification करने के लिए एक सफेद पेपर पर अपनी नाम लिखकर फोटो खींचना हैं ।
Step 9 – आप Nominee रखना चाहते हैं तो Nominee का नाम, DOB और Aadhar Card Number डाले ।
Step 10 – फिर eSign पर क्लिक करें जो सफेद पेपर हैं उसपे अपनी नाम लिखे ।

इतना करने के बाद आप को NSDL की वेबसाइट पर Redirect किया जाएगा । Check Box पर क्लिक करें और फिर से आधार नंबर डालें और OTP डालकर वेरिफाई करें ।
Step 11 – सारे स्टेप फॉलो करने के बाद Finish Button पर क्लिक करें ।
आप की अकाउंट active होने के लिए 24 से 48 घंटे समय लगेगी ।

Zerodha App से पैसे कैसे कमाए

Zerodha App से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं । बो हैं
1. Trading
2. Refer and Earn

1. Refer करके पैसे कमाए

आप Zerodha App में बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप के लिए रैफर एंड अर्न सबसे बेस्ट होगी । इसमें आप को कुछ नहीं करना होता है । Zerodha की तरफ से एक लिंक मिलता है जिसे आप अपनी दोस्तों के साथ शेयर करते हैं और बो आप की लिंक से अकाउंट बनाता हैं तो उसके बदले आप को पैसे मिलेगा ।

Zerodha Refer का काफी अच्छा पैसा देता है । आप एक successful रैफर करते है तो आप को 300 रुपए मिलेगी । आप दिन में 3 से 4 रैफर भी करते हैं तो महीने के 20 से 30 हजार आसानी से कमा पाएंगे ।

  • रैफरल लिंक जेनरेट करने के लिए निचे दिए गए Step Follow करें ।
  • सबसे पहले Zerodha ऐप को Open करें और 3 line पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद रैफर एंड अर्न पर क्लिक करें और शेयर बटन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद whatsapp पर शेयर करें और लिंक को कॉपी करें ।

2. Trading करके पैसे कमाए

Zerodha से पैसे कमाने का दुसरा तरीका हैं Trading । आप को अच्छे से ट्रेडिंग करना आता हैं तो आप ट्रेडिंग करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । ट्रेडिंग करने के लिए पैसे की जरूरत होता हैं । जैसे आप उस पैसे से किसी कंपनी की शेयर को खरीदते हैं और बो कंपनी की शेयर बढ़ने पर प्रॉफिट होगा और गिरने पर loss होगा ।
आप शेयर मार्केट के बारेमे और अच्छा से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ज़रूर पढ़ें । इसमें हम शेयर मार्केट कैसे काम करता है उन सभी चीज के बारेमे बताया हैं । Click Here

आगे पढ़े
Upstox से पैसे कैसे कमाए
Gromo ऐप से पैसे कैसे कमाए
5 Paisa ऐप से पैसे कैसे कमाए
Google से पैसे कैसे कमाए
Refer and Earn Program से पैसे कैसे कमाए
Navi ऐप से पैसे कैसे कमाए
Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए
Paytm से पैसे कैसे कमाए
रोज 1000 रुपए कैसे कमाए

Zerodha से पैसे कैसे निकाले

आप ने trading करके या रैफर करके Zerodha से पैसे कमाया हैं और उसे निकालना चाहते हैं तो ये बहत आसान हैं ।
आप नीच बताया गया स्टेप को फॉलो करते हैं तो 24 घंटा के अंदर अंदर पैसे आप की बैंक अकाउंट में आ जाएगा ।

Step 1 – सबसे पहले प्रोफाईल पे जाए और Funds पर क्लिक करें ।
Step 2 – इसके बाद Wit पर क्लिक करें
Step 3 – क्लिक करने के बाद total withdrawal अमाउंट दिख जाएगा । आप जितना withdraw करना चाहते हैं उस अमाउंट डालें और Proceed पर क्लिक करें ।
Step 4 – इसके बाद बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें और Confirm करें ।
इतना करने के बाद 24 घंटा के अंदर पैसे आप के बैंक अकाउंट में आ गया जाएगा ।

Conclusion – Zerodha App से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Zerodha App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप trading करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Zerodha अच्छा है लिकिन इसमें charges थोड़ा ज्यादा लगता है । आप Beginner हैं तो Groww या Upstox दोनों में से किसी एक को ट्राई कर सकते हैं । इसमें चार्जेस भी कम पड़ता है ।