Rush App से पैसे कैसे कमाए ?

Rush App se Paise Kaise Kamaye – दोस्तो आज हम एक बेहेतरीन पैसा कमाना वाला गेमिंग ऐप के बारेमे जानेंगे ।

इस App में आप ऑनलाइन गेम खेलकर काफी अच्छा पैसा कम सकते है । दोस्तों इस App का नाम है Rush App . Rush एक पॉपुलर Ludo ऐप हैं जिसमें आप लूडो खेलकर घर बैठे आनलाइन पैसा कमा सकते हैं ।

Rush ऐप की Ludo भारत में प्रसिद्ध हैं । आप फ्री में और पैसा लगाकर दोनों तरीके से Ludo खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।

जो लोग rush app के बारेमे पहली बार सुन रहे है बो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े . इसमें हम rush अप्प से पैसे कमाने का जितने भी तरीका है उन सभी के बारेमे आप को बताएँगे ।

Zupee भी एक बेहेतरिन लूडो ऐप हैं । आप Zupee में लूडो खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।

Rush App Overview

Application NameRush Gaming App
Sign Up Bonus50 rupees
App Size85 MB
Total Game 20 +
Total user20 cr +

Rush App Download कैसे करें ?

पहले इस ऐप Google Play Store पर नहीं था इसीलिए इसको Download करने में काफी परेशानी होता था । अभी इस ऐप Google Play Store और अन्य ऐप Download प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ।

आप किसी भी ऐप डाउनलोड प्लैटफॉर्म पर Rush App लिखकर सर्च करेंगे तो आप के सामने ये ऐप आ जाएगा । फिर इसे install कर सकते है ।

Rush App में अकाउंट कैसे बनाए

Rush App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इसमें अकाउंट बनाना पढ़ता है । आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करके Rush App में आसानी से अकाउंट ओपन कर सकते हैं ।

Step 1 – सबसे पहले Rush App को ओपन करें और Sign Up पर क्लिक करें ।
Step 2 – उसके बाद अपनी मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक करें ।
Step 3 – फिर उस OTP को डालें और Verify करें ।
Step 4 – OTP Verify करने के बाद अपनी State चुने और Next पर क्लिक करें ।

अभी आप की अकाउंट बनकर तैयार है ।

पैसा कमाने Deposite और Withdraw करना चाहते हैं तो KYC भी जरूर पूरा करें ।

Rush App se Paise Kaise Kamaye – Rush App से पैसे कैसे कमाए

Rush App से पैसे कमाने का 2 से 3 तरीका हैं । इन तरीका का उपयोग करके आप Rush App से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. Rush App में Game खेलकर पैसे कमाए

Rush ऐप से पैसा कमाने का पहला तरीका हैं इसमें गेम खेलकर । इस ऐप में बहत सारे गेम सामिल हैं जिसको आप फ्री में और पैसा लगाकर दोनों तरीके से खेल सकते हैं । आप जीतना पैसा लगाकर गेम खेलेंगे जितने दो गुना पैसा मिलेगा । इन पैसे से और दुसरे दुसरे गेम खेल सकते है और पैसा कमा सकते है ।

2. रैफर करके पैसे कमाए

Rush App को आप रैफर करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । Rush एक रैफर का 125 रुपए देता है । आप दिन में 3 से 4 लोगों को भी रैफर करते हैं तो खुद का खर्चा आसानी से निकाल पाएंगे । रैफर एंड अर्न से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले मेनू पर जाये और Referral पर क्लिक करें इसके बाद अपनी Referral बनाए और उसे शेयर करे ।

3. Tournaments और Contest में भाग लेकर पैसे कमाएं

Rush App में बहत सारे Tournaments और Contest चलता रहता है । जिसमे आप भाग लेते है और जीतते है तो काफी सारे गिफ्ट्स और प्राइज मिलता है । इसमें iphone ,कार , bike जैसे बहत सारे गिफ्ट्स रहता है ।

Rush ऐप से पैसा कैसे निकाले

Rush ऐप से पैसा निकालना काफी सरल हैं । आप Paytm, Google Pay, Phone pay के माध्यम से आसानी से निकाल सकते हैं ।

  • पैसा निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
  • सबसे पहले Rush App को ओपन करें
  • उसके बाद Wallet पर Click करें
  • जीतना पैसा निकालना चाहते हैं उतनी पैसा डाले और Withdraw पर क्लिक करें
  • अभी आप को UPI I’d डालने को बोलेगा
  • UPI I’d डाले और उसे Verify करें ।

Rush के अलावा और भी बहत सारे Gaming ऐप से जिसकी मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उन सारे ऐप के बारेमे जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े ।

Conclusion – Rush App से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Rush App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप Rush App में Game खेलकर और रैफर करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इन कमाया हुआ पैसा को बैंक अकाउंट में भी विथ्द्रव कर सकते है . आशा करता हूं की आप को इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी पसंद आया होगा पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर करे ।

FAQs – Rush App से पैसे कैसे कमाए

Q . Rush App को कितने लोग Download किया हुआ है ?
Ans – Rush App को 1Cr से ज्यादा लोग ने Download किया हुआ है ।

Q2. Rush App किस देश का हैं ?
Ans – यह एक भारतीय ऐप हैं ।

Q3. Rush App में कितना रुपए कमाने पर निकाल सकते हैं ?
Ans – आप 25 रुपए से ही पैसा निकाल सकते हैं ।

Q4. Rush App में दिन के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप के ऊपर निर्भर करता है फिर भी 200 से 500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।