Meesho App क्या है ? 2024 में Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Meesho App से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आप ऑनलाइन Shopping तो करते होंगे । Online Shopping करते हैं तो Meesho App का नाम जरूर सुना होगा । आज हम इस ऐप के बारेमे जमेंगे । Meesho एक ऐसा ऑनलाइन Shopping ऐप हैं की इसमें समान खरीदने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं । जी हां इस ऐप से पैसे कमाने का काफी सारे तरीका हैं जिसकी मदद से आप महीने के 40 से 50 हजार रुपए आसनी से कमा सकते हैं ।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

आज हम Meesho से संबंधित सारे चीज विस्तार से जमेंगे जैसे की Meesho App को Download कैसे करें, Meesho में अकाउंट कैसे बनाएं और Meesho से पैसे कैसे कमाए । आप सारे चीज को बारीकी से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Meesho App क्या है ?

Meesho एक ऑनलाइन Shopping और Reselling Application हैं जिसकी मदद से आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं । इस प्लेटफार्म को Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal ने साल 2015 में स्थापित किया था । देखते ही देखते ये काफी पॉपुलर हो गया । अभी तक इस ऐप 100 मिलियन से ज्यादा Download हो चूका है और 5 में से 3.6 की Rating भी प्राप्त किया है ।
आज की समय में Meesho की वैल्यूएशन करीब 5 billion dollar हो चूका है और ये देश का एक unicorn Startup हैं ।

App NameMeesho: Online Shopping App
Download 100M
Rating 3.6/5
FounderVidit Aatre and Sanjiv बरनवाल
Lunch Year 2015
Download लिंक Click Here

Meesho App को Install कैसे करें

इस ऐप को Install करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाए और Meesho लिखकर सर्च करें । उसके बाद जो ऐप पहली नंबर पर आएगा उसे क्लिक करें और इंस्टाल करें

Meesho में अकाउंट कैसे बनाएं

Meesho App को इंस्टॉल करने के बाद अब बारी आता हैं उसमें अकाउंट बनाने का । इसमें अकाउंट बनाना काफी सरल हैं एक मोबाइल नंबर और Gmail ID का यूज करके आसानी से अकाउंट बना सकते हैं ।
Meesho में अकाउंट बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें

Step 1 – सबसे पहले Meesho App को ओपन करें और उसमें मोबाइल नंबर enter करें ।
Step 2 – उसके बाद आप की नंबर पर एक OTP आएगा उसको Verify करें ।
Step 3 – फिर आप की सामने Meesho का एक video आएगा देखना चाहते हैं तो उसे देख सकते हैं नहीं तो Skip करें ।
Step 4 – इतना करने के बाद आप Meesho की Home Page में चले जाओगे ।
फिर आता हैं Profille Complete करने का प्रोफ़ाइल Complete करने के लिए ये सारे डिटेल्स मांगेगी ।
Mobile Number, Email ID, Profile Picture, Address, Pin code Date of Birth ।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए

Meesho से पैसे कमाने का मुक्ष्यतः 5 से 6 तरीका हैं । इन तरीका का इस्तमाल करके आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. Product बेचकर पैसे कमाए

आप के पास कोई प्रोडक्ट है और ऑनलाइन बेचना चाहते हो तो आप Meesho की माध्यम से उसे बेच सकते हैं। बहत सारे ऐसे सेलर हैं जो Meesho में अपनी प्रोडक्ट बेचकर लाखों रुपए कमा रहे हैं ।
Meesho में प्रोडक्ट बेचने के लिए Supplier Account बनाना होगा । अकाउंट बनाने के बाद जो भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो उसे लिस्ट करना होगा । आप की प्रोडक्ट लिस्ट होने के बाद जब कोई उसे Order करेगा तब Meesho की Delivery Boy आ कर उसे ले जाएगा । प्रोडक्ट Successfully Deliver होने के बाद आप की बैंक अकाउंट में पैसा Recived होगा ।

2. Meesho में Reselling करके पैसे कमाए

आप के पास कोई प्रोडक्ट नहीं हैं तो Meesho की प्रोडक्ट को Reselling करके पैसे कमा सकते हैं । जो लोग Reselling के बारेमे नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं की Reselling में दूसरे की प्रोडक्ट में कुछ मार्जिन लगाकर बेचा जाता है । Meesho में जितनी भी प्रोडक्ट हैं उसमें आप कुछ पैसा मार्जिन रखकर उसे बेच सकते हैं । जब कोई उसे खरीदेगा तब जितना पैसा मार्जिन रखा था बो मिलेगा ।
Reselling करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो उस प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । जब कोई उसे देखकर खरीदना तब ज्यादा पैसा कमा पाओगे ।

3. Meesho में Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

आप Product selling और Reselling नहीं करना चाहते हैं तो Meesho में Delivery Boy बनकर काम कर सकते हैं । Meesho में Delivery Boy बनने के लिए Ekart, Indian Express जैसे Delivery कंपनी में ज्वाइन होना होगा । इसमें ज्वाइन होने के लिए आप आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं ।
एक Delivery Boy की Monthly Salary 8 से 12 हजार रुपए तक होता है । आप Fulltime और पार्ट टाइम दोनो तरीके से इस काम को कर सकते हैं ।

4. Meesho को Refer करके पैसे कमाए

Meesho रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम भी चलाता है । आप उसे रेफर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Meesho एक रैफर का लगभग 350 रुपए देता है ।
जब आप किसी को Meesho App को रैफर करते हैं और बो Sign Up करके कोई प्रोडक्ट खरीदता हैं तो उसकी 25% कमिशन मिलता है । जैसे बो 1500 रुपए तक की प्रोडक्ट को खरीदता हैं तब आप को 350 रुपए मिलेगा ।
इसी प्रकार से Meesho App को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं ।

also read :- Amazon से पैसे कैसे कमाए

5. Meesho में Job करके पैसे कमाए

आप Full time Meesho में काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो Meesho में Job कर सकते हैं । Meesho बहत प्रकार की जॉब देता है जैसे की Product Manager, Delivery Service Manager, Data Entry Operator, etc.
आप इन सारे Job को अप्लाई कर सकते हैं ।

Meesho ऐप से पैसे कैसे निकाले

आप अपनी कमाया हुआ पैसा को आसानी से Meesho से निकाल सकते हैं । पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें ।
Step 1 – Meesho ऐप को ओपन करें और Account पर क्लिक करें
Step 2 –  उसके बाद “My Bank & UPI Details पर क्लिक करें ।
Step 3 – फिर बैंक अकाउंट को ऐड करें ।
आप जब चाहे जितनी चाहे पैसा निकाल सकते हैं ।

Also Read
Loco ऐप से पैसे कैसे कमाए
Google से पैसे कैसे कमाए
रिसेलिंग करके पैसे कैसे कमाए
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
YouTube से पैसे कैसे कमाए

Conclusion – Meesho App से पैसे कैसे कमाए

आज हम Meesho App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जाना है । आप की कोई प्रोडक्ट हैं तो इसे बेच कर पैसे कमाने के लिए यह एक बेहेतरिन प्लेटफार्म है । आप के पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तब भी इस ऐप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं की Meesho App से पैसे कैसे कमाए में बताया गया जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ।

FAQs – Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Q1. Meesho किस देश की कंपनी हैं ?
Ans – Meesho एक भारतीय कंपनी हैं ।

Q2. Meesho ऐप सुरक्षित हैं की नहीं ?
Ans – Meesho पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आज की दिन में इसको 10Cr से ज्यादा लोग इस्तमाल कर रहे हैं ।

Q3. Meesho कितनी भाषा में उपलब्ध हैं ?
Ans – ये करीब 7 भाषा में उपलब्ध हैं । इन 8 भाषा हैं हिंदी, इंग्लिश, कन्नडा, तमिल, मराठी, बंगाली, मलयालम, तेलगु

Q4. Meesho App से पैसे कमाने का कितना तरीका है ?
Ans – इस ऐप से पैसे कमाने के 5 से 6 तरीका है ।

Q5. Meesho की helpline number कौन सा है ?
Ans – 08061799600 & help@meesho.com