आज हम दुनियां का सबसे बड़ा e-commerce website Amazon से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप में से बहत सारे लोगों ने कभी ना कभी Amazon से Shopping तो किया होगा । लिकिन आप में से बहर सारे लोगों को Amazon से कमाई करने का तरीका के बारेमे मालूम नहीं हैं । Amazon से कमाई करने का इतना तरीका हैं की जिससे आप महीने के 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
आज हम Amazon से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप भी जानकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
Amazon क्या है ?
Amazon एक ऑनलाइन Shopping Website और Application हैं जिसके जरिए आप विभिन्न प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं । और उसके साथ साथ Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer जैसे काम भी कर सकते हैं ।
इस बेहेतरीन कंपनी को Jeff Bezos ने 1994 को लंच किया था । आज के दीन में Amazon 130 से भी ज्यादा देश में work करता है और इस कंपनी की valuation $1.9 ट्रिलियन डॉलर हैं ।
Amazon से पैसे कैसे कमाए
Amazon दुनियां का सबसे बड़ा E-commerce कंपनी हैं और इससे पैसे कमाने का काफ़ी सारे तरीके हैं । इस सारे तरीके में से कुछ फ्री हैं और कुछ में पैसे लगाना पड़ता है ।
आज हम आप को Amazon se paise kaise kamaye 6 तरीके के बारेमे बताएंगे जिसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
1. Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
Amazon से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Amazon Seller बनकर । आप के पास कोई प्रोडक्ट हैं और उसे ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो Amazon एक अछा प्लेटफॉर्म हैं । आप को बता देता हूं की Amazon में जीतने भी प्रोडक्ट लिस्ट हैं उनमें से 98% प्रोडक्ट साधारण सेलर बेचते हैं ।
Amazon में प्रोडक्ट बेचने के लिए आप को seller account बनाना पड़ेगा उसके बाद जो भी प्रोडक्ट बेचना हैं उसे लिस्ट कराना होगा और टॉप में प्रोडक्ट दिखने के लिए SEO भी थोड़ा करना होगा । जैसे आप की प्रोडक्ट को कोई खरीदेगा Amazon कुछ प्रतिशत Cut करके सारे पैसा बैंक अकाउंट में दे देगा ।
2. Amazon Affiliate marketing से पैसे कमाए
आप के पास बेचने के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप Amazon में affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं । आज के दिन में Amazon Affiliate कमाई करने का एक बेहेतरीन तरीका हैं । आप ने बड़े बड़े youtuber को देखा होगा जो किसी product के बारेमे बताके उसकी लिंक को Description में डालते हैं बो उनकी affiliate link होता है और उस लिंक से बो प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो उनको कमीसन मिलता है ।
Amazon में जीतने भी प्रोडक्ट है उन सभी को प्रमोट कर सकते हैं । किसी भी प्रॉडक्ट को बेचने पर अमेजन 5% से 12% तक कमीसन देता हैं ।
Amazon से ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए आप YouTube Channel, Blog बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
3. Amazon Kindle से पैसे कमाए
Amazon Kindle खास करके कवि ,लेखक और Book Publishers के लिए बनाया गया हैं । आप को किसी विषय पर अच्छे से नॉलेज हैं और लिखना अच्छा लगता है तो एक Book या E-Book बनाकर Amazon Kindle में लिस्ट कर सकते हैं । यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसके जरिए दुनियां भर में अपनी बुक को बेच सकते हैं ।
Amazon Kindle में बुक बेचने के लिए सबसे पहले किसी भी विषय पर एक Book लिखे और Amazon Kindle Direct Publishing प्रोग्राम को ज्वाइन करें । उसके बाद Book को लिस्ट करें और प्राइस डालें । जब भी आप की book को कोई खरीदेगा Amazon कुछ प्रतिशत कमीशन रखकर बाकी पैसा को आप की बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा ।
4. Amazon Influencer बनकर पैसे कमाए
आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काम करने हैं जैसे की YouTube, Facebook, Instagram तो आप Amazon Influencer Program में ज्वाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । Influencer Program एफिलिएट मार्केटिंग की तरह काम करता है । आप अपनी Audience को किसी भी प्रॉडक्ट के बारेमे बताते हैं और वो उसे खरीदता हैं तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन आप को मिलता हैं ।
Amazon Influencer Program को ज्वाइन करने के लिए गूगल पर Amazon Influencer Program लिखकर सर्च करें और अपनी डिटेल्स डालकर Sign Up करें ।
5. Amazon Merch के जरिए पैसे कमाए
आप को Graphic Designing के बारेमे नॉलेज हैं तो Amazon Merch के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इसमें आप को ज्यादा कुछ करना नहीं पढ़ता हैं अच्छे अच्छी T shirt, hoodies या अन्य Accessories की Design बनाकर अपलोड करना होता है । जैसे उस डिजाइन को देखकर कोई उसे ऑर्डर करेगा तो Amazon खुद प्रोडक्ट को बनाकर deliver करेगा । और आप को उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत Royalties देगा ।
6. Amazon में Delivery Boy बनकर पैसे कमाए
आप को उपर बताया गया तरीका के बारेमे अच्छे से मालूम नहीं हैं या किसी वजह से ये सारे काम नहीं कर सकते हैं तो Amazon में Delivery Boy बनकर पैसे कमा सकते हैं । आज के समय में बहत सारे लोग पार्ट टाइम Delivery Boy बनकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं । आप एक स्टूडेंट हैं और आप के पास एक bike है तो खुद की खर्चा निकलने के लिए एक सही जरिया होगा । इसमें आप को हर महीना 8 से 10 हजार सैलरी मिलेगा ।
इस जॉब को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं ।
also read
- Google से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए
- Paytm se paise kaise kamaye
FAQs – 2024 में Amazon से पैसे कैसे कमाए
Q1. Amazon से पैसे कमाने के कुल कितने तरीके हैं ?
Ans – Amazon से पैसे कमाने के 10+ तरीके हैं जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Q2. Amazon में Delivery Boy की सैलरी कितने रूपए होता है ?
Ans – Delivery Boy की सैलरी 8,9 हजार से 12,13 हजार रुपए तक होता है ।
Q3. Amazon की मालिक कौन है ?
Ans – Amazon की मालिक का नाम है Jeff Bezos.
Q4. Amazon किस देश की कंपनी हैं ?
Ans – Amazon USA की कंपनी हैं जो पूरा देश में काम करता है ।
Conclusion – Amazon से पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल हम Amazon से पैसे कैसे कमाए से संबंधित जीतने भी तरीका है उन सभी के बारेमे आप को जानकारी दी है। बहत सारे लोग इन तरीके से अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं । आप भी इन सारे तरीके को फॉलो करेंगे तो amazon से अच्छे पैसे कम पाएंगे . उम्मीद करता हूं की इस आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इसे पढ़कर Amazon से पैसे कमा सके ।