Flipkart Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो Flipkart हमारे देश का सबसे बडा E commerce कंपनी में से एक हैं । आप ने कभी ना कभी Flipkart से शॉपिंग तो किया होगा । क्या आप को पता है आप Flipkart में Shopping करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं । जी हां में सच बोल रहा हूं आप Flipkart में काम करके हर महीने 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
Flipkart Se Paise कमाने के लिए आप को ज्यादा चीज की जरूरत नहीं होगी । आप के पास एक Mobile Phone हैं और उसमे अच्छे इंटरनेट कनेक्शन हैं तो आप आसानी से Flipkart से पैसे कमा सकते हैं ।
इस आर्टिकल में हम Flipkart से पैसे कमाने का जितना भी तरीका है उन सभी के बारेमे आप को बताउंगा । आप सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।
Flipkart क्या है ?
Flipkart एक E commerce कंपनी हैं । इस कंपनी के जरिए आप घर बैठे आप की पसंदीदा सामान ऑर्डर कर सकते हैं । दुनियां में जितने भी बड़े बड़े E commerce कंपनी हैं उनमें से Flipkart भी एक हैं । आप को जानकर खुशी होगी की ये एक भारतीय कंपनी हैं ।
इस कंपनी को सचिन बंसल और बिनी बंसल ने 2007 में शूरू किया था । अभी के समय में ये 220+ countries में वर्क करता है । इसका मुक्ष्य कार्यालय बेंगलुरु में हैं ।
आप Flipkart को Google Play Store और Apple App Store दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं ।
अभी तक Flipkart को 500M + लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है । Google Play Store पर 5 में से 4.5 की रेटिंग दे रखे हैं ।
Flipkart से पैसे कैसे कमाए ?
Flipkart से पैसे कमाने का कोई सारे तरीके हैं । इन तरीका से आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आज हम पैसे कमाने वाला सारे तरीके के बारेमे जानेंगे ।
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Flipkart से पैसे कमाने का पहला तरीका है Affiliate Marketing । आप Flipkart की Affiliate Marketing Program को ज्वॉइन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । जो लोग affiliate marketing के बारेमे नहीं जानते हैं उसे में बता देता हूं की Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका हैं जिसमे आप किसी कंपनी की प्रोडक्ट को बेचते हैं तो उसके बदले उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत पैसा आप को मिलेगा ।
इसमें आप को affiliate link मिलता हैं । उस लिंक को अपनी दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं ।
Flipkart Affiliate Program को ज्वॉइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ।
Step 1 – सबसे पहले अपनी मोबाइल का किसी भी Browser को ओपन करें और Flipkart Affiliate Program लिखकर सर्च करें ।
Step 2 – इसके बाद Join Now for Free पर क्लिक करें ।
Step 3 – फिर Email ID, User name और Password बनाकर रजिस्टर पर क्लिक करें ।
Step 4 – इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें ।
Step 5 – पर्सनल डिटेल्स डलने के बाद पेमेंट डिटेल्स डालें ।
Step 6 – फिर Save and Upload पर क्लिक करें ।
इतना करने के बाद home button पर क्लिक करें अभी आप की Affiliate Account बनकर तैयार हैं ।
Affiliate Account बनने के बाद जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट को सेलेट करें और Text + Image में क्लिक करके लिंक को कॉपी करें ।
आप जिसको सेल करना चाहते हैं उसे लिंक को शेयर करें । जैसे बो उस लिंक को क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगी तभी आप को कॉमिसन मिलेगी ।
2. Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए
आप के पास कोई प्रोडक्ट हैं और उसे ऑनलाईन बेचना चाहते हैं तो आप उसे Flipkart पर Seller बनकर बेच सकते हैं । Flipkart में प्रोडक्ट सेल करना काफी आसान हैं । आप कुछ Step Follow करके घर से सामान बेच सकते हैं । आप Flipkart में अपनी प्रोडक्ट को बेचेंगे तो सेल भी अच्छा होगा । जिससे प्रॉफिट भी ज्यादा कमा पाएंगे ।
Flipkart में Seller Account बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ।
Step 1 – सबसे पहले Google Chrome ओपन करें और Flipkart Seller पर क्लिक करें ।
Step 2 – इसके बाद Start Selling पर क्लिक करें ।
Step 3 – फिर अपनी मोबाइल नंबर डाले और OTP से वेरिफाई करें ।
Step 4 – इसके बाद Email ID डाले और All Categories या Only Book पर क्लिक करें ।
Step 5 – Login करने के लिए एक Password बनाए ।
Step 6 – आप के पास GSTN नंबर हैं तो उसे डालें और Register and Continue पर क्लिक करें । GSTN नंबर नहीं है तो भी चलेगा
Step 7 – अभी आप को Store and Pickup details डालना है । जिससे order आने पर Delivery Boy पार्सल ले सके ।
Step 8 – Payment Received करने के लिए बैंक डिटेल्स को भी जरूर डालें ।
3. Delivery Boy बनकर पैसे कमाए
आप के पास एक बाइक हैं तो आप Flipkart में Delivery Boy बनकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । यहां पर आप को हर डिलीवरी के हिसाब से पैसे मिलता हैं । Flipkart Delivery Boy बनने का खास बात यह है की आप इसमें अपनी हिसाब से टाइम सलेक्ट कर सकते हैं और सामान delivery कर सकते हैं ।
Filpkart में डिलीवरी boy बनने के लिए अपनी पास में जो भी Flipkart की office हैं यहां पर विजिट करें नहीं तो ऑनलाईन भी अप्लाई कर सकते हैं ।
4. Flipkart में नौकरी करके पैसे कमाए
आप के पास कोई अच्छे स्किल है तभी आप Flipkart में job करके हर महीने पैसे कमा सकते हैं । Flipkart में बहत प्रकार की नौकरी उपलब्ध हैं । आप अपनी योग्यता के हिसाब से एप्लाई कर सकते हैं । इन सारे जॉब की नोटिफिकेशन बिच बिच में आता रहता हैं । आप Google या YouTube पर सर्च करके इसकी जानकारी ले सकते हैं ।
Flipkart में इस प्रकार का job उपलब्ध होता हैं ।
1. Product Package Manager
2. Manager
3. Data Analysis etc.
5. Flipkart Creator Studio से पैसे कमाए
आप को Flipkart की affiliate Program की एक्सेस नहीं मिल रहा हैं तो आप Flipkart Creator Studio के जरिए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । ये Flipkart द्वारा हाल हीं में लंच किया गया हैं ।
आप इसका फायदा जरूरी उठा सकते हैं ।Creator Studio की एक्सेस पाने के लिए Account पर क्लिक करें और नीचे Scroll करें । आप को Creator Studio दिख जाएगा । अपनी नाम और other details डालकर आप Creator Studio को ओपन कर सकते हैं ।
FAQs – Flipkart से पैसे कैसे कमाए
Q1. Flipkart से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – आप अच्छे से काम करते हैं तो महीने के 15 से 20 हजार आसानी से कमा सकते हैं .
Q2. क्या Flipkart का प्रोडक्ट Shopsy हैं ?
Ans – जी हां Shopsay Flipkart का हीं प्रोडक्ट हैं ।
Q3. Flipkart कब लंच हुआ था ?
Ans – Flipkart 2007 में लंच किया गया था ।
आगे पढ़े
Ysense से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Facebook से पैसे कैसे कमाए
Twitter से पैसे कैसे कमाए
Blogging करके पैसे कैसे कमाए