Zupee App से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों Ludo एक ऐसा गेम हैं जिसको हर उम्र की लोग खेलना पसंद करते हैं । यह एक ऐसा गेम हैं की आप अकेले भी और अपनी दोस्तों के साथ भी खेल सकते है । क्या आप को पता हैं लूडो खेल कर आप पैसे भी कमा सकते हैं । जी हां लूडो केबल मंनोरंजन के लिए ही नहीं उससे पैसा भी कमाया जा सकता है । आप Zupee पर Ludo खेल कर बहत सारे पैसे कमा सकते है और कमाया हुआ पैसे को अपनी बैंक अकाउंट पर तुरंत Withdrawal कर सकते हैं ।
इस लेख में हम Zupee App क्या हैं और Zupee App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ विस्तार से जानेंगे । आप भी Zupee से पैसे कमाना चाहते हैं तो अंत तक जरूर पढ़े । Zupee App से पैसे कैसे कमाए
Zupee ऐप क्या है ?
Zupee एक बेहतरीन भारतीय ऑनलाइन Ludo Game App हैं । जिसको Dilsher Singh Malhi ने 2018 में बनाया था । यह एक गैमिंग ऐप हैं की इसमें 2 करोड से ज्यादा लोग लूडो खेलकर पैसे कमा रहे हैं । इसमें विभिन्न प्रकार के लूडो गेम समील हैं । इसीलिए इसको Zupee Ludo भी बोला जाता हैं ? इसमें लूडो खेलना काफी आसान हैं ।
Zupee में कितने प्रकार के Ludo हैं ?
Zupee में साधारण तह 3 प्रकार के Ludo गेम हैं
- Ludo Supreme
- Ludo Ninja
- Ludo Turbo
Zupee App कैसे Download कैसे करे
Zupee ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं हैं । इसको download करने के लिए आप को Zuppe की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा । सबसे पहले आप अपनी मोबाइल की कोई भी browser open कीजिए और Zupee.Com लिखकर सर्च कीजिए । उसके बाद वेबसाइट ओपन हो जाएगा । फिर Download App button पर क्लिक करें और एप्लीकेशन को Download करे । फिर उसको इंस्टॉल करें ।
* आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी download कर सकते हैं ।
Zupee में Account कैसे ओपन करें ।
Zupee में अकाउंट बनाना काफी सरल हैं । अकाउंट बनाने के लिए इन Step को फॉलो करे ।
- Step 1:- Zupee App को install करने के बाद उसपे क्लिक कीजिए और Language Select करे । इसमें 3 भाषा हैं 1. English 2. Hindi 3. मराठी
- Step 2:- Language Select करने के बाद अपनी मोबाइल नम्बर भरे और OTP प्राप्त करें और आगे बढ़ें button पर क्लिक करें ।
- Step 3:- उसके बाद आप की मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा और आटोमेटिक ही भर जाएगा ऐसे नहीं हुआ तो आप OTP को खुद डालकर SUBMIT करे ।
- Step 4:- अब एक रेफरल कोड मागेगा उसमें 6934IHHHR3 Code को डालें ।
- अभी आप की Zupee एकाउंट बन कर तैयार है । उसमें अभी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है ।
Zupee App से पैसे कैसे कमाए ?
1. Zuppe App में Sign Up करके
Zupee ऐप से पैसे कमाने के पहला तरीका है Zupee में Sign Up करके । जैसे ही आप Zupee पर अकाउंट ओपन करते हैं 15 रुपए की Sign Up Bonus तुरंत आप की Wallet में मिल जाता हैं । इस पैसे को आप Withdraw तो नहीं कर सकते हैं लिकिन इस पैसे को गेम खेल सकते हैं ?
2. Ludo खेलकर
इस ऐप से पैसे कमाने के दूसरा तरिका हैं Ludo Game खेलकर । आप लूडो खेलकर रियल कैश जीत सकते है और तुरंत अपनी बैंक अकाउंट में withdraw भी कर सकते हैं । Zuppe में कुछ गेम फ्री और कुछ पैसे लगाकर खेलना पड़ता हैं । फ्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलती हैं । आप 4 प्लेयर के साथ खेलेंगे तो पहले नंबर पर आने वाले को 30 पैसे, दूसरे नंबर पर आने वाले को 20 पैसे और तीसरे नंबर पर आने वाले को 10 पैसे मिलती हैं ।
लिकिन आप पैसे लगाकर खेलेंगे तो आप की लगाया हुआ पैसे के हिसाब से विजेता चुना जाता हैं ।
3. अन्य गेम खेलकर
आप Ludo के अलावा भी दूसरे गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । जैसे Snake & Ladder Plus , Ludo Ninja और भी बहत सारे । इन गेम को खेलने के लिए आप को Download करना होगा । तभी जाकर आप खेल सकते हैं ।
4. Zupee App को रेफर करके
Zupee को रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं । जैसे ही आप की रेफरल लिंक से कोई Sign Up करता है उसको 15 रुपए और आप को 5 रुपए की बोनस मिलेगा और उसकी First डिपोजिट पर आप को 100 रुपए की बोनस भी मिलेगी । इसी बोनस पैसे को आप Ludo में लगाकर और भी पैसे कमा सकते हैं । रेफर करने के लिए अपनी अकाउंट में जाए और Refer and Earn पर क्लिक करें और अपनी रेफरल लिंक को सोशल मीडिया, दोस्तो के साथ शेयर कीजिए ?
Zupee App में KYC कैसे करें
Zupee App से कमाया हुआ पैसे को निकाल ने के लिए पहले आप को KYC complete करना होगा ।
Step 1:- Zupee App ओपन करे और प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 2:- उसके बाद Complete your KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 3:- KYC करने के लिए Pan Card, Driving License, Voter ID Card तीनो में से किसी भी डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करे और उसकी डिटल्स अपलोड करें
Zupee App से पैसे कैसे निकाले
Zupee से पैसे निकाल ना काफी सरल हैं। पैसे निकालने के लिए उपर Balance पर क्लिक करें और अपनी UPI Id को ऐड करे और Withdraw पर क्लिक करें । उसके बाद अमाउंट डाले और पैसे withdraw करे ।
यहां पर लूडो खेल कर जीता हुआ पैसे ही Withdraw कर सकते है बाकी की कोई भी बोनस को Withdraw नहीं कर सकते है ।
निष्कर्ष – Zupee App से पैसे कैसे कमाए
उम्मीद करता हूं कि आज की ये लेख Zupee App se paise kaise kamaye आप को पसंद आया होगा । इसमें हैं Zupee App को Download करने से लेकर पैसे निकालने तक सारे कुछ बताया हैं । आप को हमारी मेहनत अच्छा लगा तो शेयर जरूर कीजिए जिससे कोई इस लेख को पढ़कर अपनी Financial problem को Solve कर सकें ।