2024 में YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए ?

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आज हम YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप में से बहत सारे लोग YouTube Shorts तो देखते होंगे । YouTube Shorts बनाने में काफी कम समय लगता है और Long Video के तुलना में Viral भी काफी जल्द होता है । आप एक अच्छे टॉपिक चूज करके Shorts Video बनाओगे तो आप की Channel काफी ग्रो होगी । जिससे पैसे भी अच्छा कमा पाओगे ।

इस आर्टिकल में हम किस कैटेगरी में Video बनाने पर ज्यादा वायरल होता है और YouTube Shorts को किस किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं उन सभी के बारेमे हम जानेंगे ।
2024 में YouTube Shorts बनाकर सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । इसमें हम बो सारे तरीके बताएंगे जिससे आप YouTube Shorts से पैसे कमा पाओगे ।

2024 में इन 10 Niche में अपनी YouTube Channel बना सकते हैं

1. Facts
2. Cooking
3. Unboxing
4. Comedy
5. Stock market
6. Education
7. Mini Vlog
8. Podcast Clip
9. Gaming
10. Art and Craft

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने का बहत सारे तरीका है । इन सभी तरिका का इस्तमाल करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं । जी हां नीचे बताया गया तरीका को उपयोग करके बहर सारे लोग बहत अच्छे पैसे कमा रहे हैं ।
ये सारे तरीके हैं
1. Google Adsense
2. Sponsorship
3. Affiliate Marketing
4. Digital Product
5. Refer and Earn

1. Google Adsense से पैसे कमाए

YouTube Shorts से आप जिस तरीके से पैसे कमा सकते हैं बो हैं Google Adsense । जितने भी छोटे बड़े Youtuber हैं बो Google Adsense का इस्तमाल पैसे कमाने के लिए जरूर करते हैं । आप YouTube पर रेगूलर shorts बनाते हैं और आप की Video वायरल जाता है तो आप अपनी YouTube Channel को मॉनीटाइज करके पैसे कमा सकते हैं ।

YouTube Shorts Channel को मॉनीटाइज करने के लिए कुछ क्राइटेरिया होता है  जैसे की
1. आप की YouTube Channel पर 1000 Subscriber होना चाहिए
2. 3000 घंटे वॉच टाइम लास्ट 365 दिन में होना चाहिए नहीं तो लास्ट 3 महीने के अंदर 3 million Short View होनी चाहिए ।
आप इन सारे क्राइटेरिया को फिलअप करते हैं तो आप की Channel monetization के लिए एलिजिबल हो जायेगी ।
आप उसे Google Adsense पर अप्लाई कर सकते हैं ।

2. Sponsorship से पैसे कमाए

YouTube Long video की तरह YouTube Shorts पर भी Sponsorship मिलता है । आप की Shorts Video पर अच्छे Views आता हैं तो बहत सारे कंपनी Sponsorship के लिए आप से कॉन्टैक्ट करेंगी । आप उनसे बात करके प्रोमोशन का अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं ।
आप को बता देता हूं की अलग अलग व्यूज पर Sponsorship की रेट अलग अलग रहता हैं । आप की Niche और Views के हिसाब से Sponsorship की पैसे मिलेगी ।
बहत सारे क्रिएटर ऐसे हैं जो Google Adsense से ज्यादा Sponsorship से पैसे कमाते हैं ।

3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आप ने कोई सारे Youtuber को देखा होगा की बो video में किसी Product के बारेमे बताते हैं और उसकी लिंक को Description Box में डालते हैं । क्या आप को पता है बो उनकी affiliate link होता है ।
इस लिंक को Click करके जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं उसके बदले उनको कुछ commission मिलता हैं । उसे हीं affiliate Marketing बोलते हैं । बहत सारे affiliate Marketing प्लेटफॉर्म हैं आप इनके बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े । Click Here

Affiliate Marketing और रैफरल मार्केटिंग लगभग समान होता है । Affiliate Marketing में Product बेचना होता है और Referral marketing में ऐप को डाउनलोड कराके अकाऊंट बनाना होता है ।
आप Groww, Upstox जैसे ऐप को किसी को रैफर करते हैं और बो successfully अकाऊंट बनाता है तो आप को 300 से 500 रुपए तक मिलता है ।
Referral marketing के बारेमे ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े । Click Here

4. Digital Product सेल करके पैसे कमाए

Digital Product यानी E book और Video कोर्स भी सेल करके पैसे कमा सकते हैं । आप को जिस भी विषय पर अच्छे से जानकारी हैं उसके बारेमे एक कोर्स या E book बनाकर YouTube Shorts के जरिए सेल कर सकते हैं । जैसे कोई आप की Digital Product को खरीदेगा तभी आप की कमाई होगी ।

आगे पढें
Google Play Store से पैसे कैसे कमाए
Laptop से पैसे कैसे कमाए
Jar ऐप से पैसे कैसे कमाए
Twitter से पैसे कैसे कमाए
Swagbucks से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए
PUBG खेलकर पैसे कैसे कमाए
Vidmate से पैसे कैसे कमाए

Conclusion – 2024 में YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए ?

इस आर्टिकल में हम 2024 में YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आज की समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए YouTube एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं । आप दिन के दो से 3 घंटे देकर YouTube पर काम कर सकते हैं ।

जैसे जैसे आप की कमाई बढ़ेगी YouTube को फुलटाइम कैरियर के रूप में भी ले सकते हैं । उम्मीद करता हूं की आप को इसमें बताया गया जानकारी पसंद आया होगा । 2024 में YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए  आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ।