Threads App क्या हैं ? 2024 में Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए

Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों कुछ दिन पहले ही एक मोबाइल ऐप लंच हुआ है । आप को जानकर हैरान होगा कि इस ऐप लंच होने के 24 घंटे के अंदर अंदर ही 30 Million+ Download हुआ है । देखते ही देखते ये काफी पॉपुलर शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गई हैं ।

जो लोग पहले से हमारे blog को पढ़ते हैं उसे पता होगा की हम इस Blog में Internet और शोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताते हैं ।
आज भी हम आप को Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताएंगे ।

आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो Threads ऐप आप के लिए बढ़िया रहेगा । आप दिन के 1 से 2 घंटा Threads ऐप में काम करके ख़ुद की खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं ।

Threads App से पैसे कमाने के लिए आपको Threads ऐप क्या हैं, Threads App Download कैसे करें, Threads App में अकाउंट कैसे बनाएं और Threads ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारेमे जानना होगा ।

इन सभी के बारेमे हमने इस आर्टिकल में बताया हैं । आप सारे कुछ अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

Threads App क्या हैं ?

Threads एक शोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है । इसमें आप Twitter की तरह Text, Image और वीडियो शेयर कर सकते हैं । Threads को Instagram के द्वारा 6 जुलाई 2023 में लंच किया गया हैं । आप Instagram और Threads दोनों को एक साथ Connect भी कर सकते हैं ।

इस ऐप देखा जाए तो Twitter की तरह हैं लिकिन इसमें ऐसे कुछ फीचर्स हैं जो इसे Twitter से अलग बनाता हैं ।

Threads App Overview in Hindi

App NameThreads
CategorySocial Media
Lunch Date6 July 2023
Perent CompanyMeta Facebook
App Size68 MB
Total Download10Cr +
Download Link Click Here

Also Read – Twitter से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Koo ऐप से पैसे कैसे कमाए

Threads App Download कैसे करें

Threads App को Download करना काफी सरल हैं । आप Google Play Store और अन्य ऐप स्टोर में सर्च करके इसे आसानी से Download कर सकते हैं ।
फिर भी Threads App Download करने में कोई परेशानी होता हैं तो नीचे दिए गए Step को Follow करके Install करें ।
सबसे पहले Google Play Store Open करें और Threads लिखकर सर्च करें ।
इसके बाद Threads Instagram नाम से ऐप दिख जाएगा । Install पर क्लिक करें और ऐप को इंस्टॉल करें ।

Threads App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Threads App से पैसे कमाने के लिए पहले इसमें आप को अकाउंट बनाना होगा । अकाउंट बनाना काफी आसान हैं । नीचे दिए गए कुछ Step को Follow करके आसानी से Threads App में Account बना सकते हैं ।

  • सबसे पहले Threads App को Open करें Open करते ही आप की Instagram की यूजर नेम से Threads Account बन जाएगा ।
  • इसके बाद Bio , Link और Profile Picture को डायरेक्ट Instagram से Import कर सकते हैं ।
  • इतना करते हीं Threads App में Account बनकर तैयार हो जाएगा ।

Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए

अभी की समय में तो Threads ऐप से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं । लिकिन पैसे कमाने का ऐसे कुछ तरीका हैं जिसका उपयोग करके आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

1. URL Shortener से पैसे कमाए

Threads App से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं URL Shortner । आप किसी भी लिंक को URL Shortner Website में Short करके पैसे कमा सकते हैं । यहां पर 1000 Views के हिसाब से पैसे मिलता हैं ।
URL Shortner से पैसे कमाने के लिए Linkvertise और Shrinkearn दो बेहतरीन Website हैं ।

2. Refer and Earn से पैसे कमाए

Threads ऐप से पैसे कमाने का दुसरा तरीका हैं Refer and Earn । आप रैफर एंड अर्न से भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । रैफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा रैफरल कमीशन देने वाले ऐप को ज्वॉइन करना होगा ।

इसके बाद रैफरल लिंक को Copy करके Threads App में शेयर करना होगा ।
जब कोई उस लिंक को Click करके ऐप को Download करेगा और अकाउंट बनाएगा तभी आप को पैसे मिलेगा ।
Groww, Navi, Upstox ऐसे कुछ ऐप हैं जो काफी अच्छे रैफरल कमीशन देने हैं ।

3. CPA Marketing से पैसे कमाए

आप CPA Marketing से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसमें कोई प्रोडक्ट सैल करना नहीं होता हैं । आप Threads App में लिंक शेयर करते हैं और कोई उसे क्लिक करता हैं तो आप को पैसा मिलेगा ।
इसे हीं CPA Marketing बोलते हैं । CPA Grip, MaxBounty कुछ बेस्ट CPA Network हैं ।

4. Paid Promotion से पैसे कमाए

आप की Threads Account में अच्छे फॉलोवर्स होने के बाद आपको बहत सारे पेड़ प्रमोशन भी आने लगेंगे । उनकी प्रोडक्ट या सर्विस को भी Promote करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
शुरू में पेड़ प्रमोशन मिलना थोड़ा Difficult होता हैं । आप इंस्टाग्राम और फेसबुक से प्रमोशन ढूंढकर पैसे कमा सकते हैं ।

5. Content Monetization से पैसे कमाए

Threads ऐप से पैसे कमाने का ओर एक तरीका हैं Content Monetization । आप के पास कोई Blog या YouTube Channel हैं तो इसकी Article या Video को Threads ऐप में शेयर करके Traffic ले सकते हैं ।
इन Traffic को Google Adsense, Affiliate Marketing से Monetize करा के अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Threads और Twitter में क्या क्या Difference है ?

देखा जाए तो Twitter ओर Threads ऐप की इंटरफेस समान है । लिकिन Threads ऐप में ऐसे कुछ फीचर्स हैं जो इसे Twitter से बेहतर बनाता हैं ।

Twitter में आप Maximum 280 अक्षर का आर्टिकल लिख सकते हैं वहीं पर Threads में 500 अक्षर की संदेश लिख सकते हैं ।

Twitter में 2:20 मिनट लंबाई की Video डाल सकते हैं होता जब की Threads में 5 मिनट की वीडियो डाल सकते हैं ।

Threads में Live Video Call की फीचर्स हैं जो Twitter में देखने को नहीं मिलती हैं ।

FAQs – Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए

Q1. Threads App की मालिक कौन हैं ?
Ans – Threads App की मालिक का नाम मार्क जुकरबर्ग है ।

Q2. क्या Threads App से डायरेक्ट पैसे कमा सकते हैं ?
Ans – अभी के समय में तो Threads डायरेक्ट Monetization की फीचर्स नहीं दे रहा है ।

Q3. Thhreads ऐप से महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – ये आप के ऊपर और Threads के ऊपर निर्भर करता हैं कि आप महीने के कितने रूपए कमा सकते हैं ।

Conclusion – Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया हैं । आप को Threads App के बारेमे बताया गया जानकारी पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ।

Threads के अलाव और भी बहत सारे पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आप काम करके पैसे कमा सकते हैं ।

ये हैं कुछ बेहतरीन ऐप जिसमें आप काम करके पैसे कमा सकते हैं ।

tags – Threads ऐप से पैसे कैसे कमाए