Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए

Swagbucks App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज हम Online पैसे कमाने वाले ऐप Swagbucks App के बारेमे जानेंगे । Swagbucks एक बेहेतरीन Survey ऐप हैं जिसमें आप Survey करके और गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं ।
बहत सारे लोग ऐसे हैं जिसको Swagbucks App के बारेमे अच्छे से पता नहीं होगा । इसीलिए हम इस आर्टिकल को बनाया हैं । इस आर्टिकल में हम Swagbucks App क्या है , Swagbucks App में अकाउंट कैसे बनाएं और Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए  इसके बारेमे चर्चा करेंगे ।  आप Swagbucks App में काम करने पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए

Swagbucks App क्या है ?

दोस्तों Swagbucks एक Mobile ऐप है जिसमें आप Survey पूरा करके, Web Search करके और Game खेलकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं । इस ऐप को 2008 में Josef Gorowitz and Scott Dudelson ने लंच किया था ।
शुरुवात में ये ऐप इतना पॉपुलर नहीं था । लिकिन जब से Online Earning का डिमांड बढ़ा तब से ये ऐप काफी पॉपुलर होने लगा ।
आप इस ऐप को Download करना चाहते हैं तो आगे बताया गया Step को Follow करें ।

Swagbucks App Download कैसे करें

Swagbucks App को Download करना काफी सरल हैं । आप इसे Google Play Store और निचे दिए गए Download Button को क्लिक करें Download कर सकते हैं ।


Download
Google Play Store से Download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
Step 1 – सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें और Swagbucks लिखकर सर्च करें ।
Step 2 – उसके बाद Swagbucks Play Games + Surveys नाम से इस ऐप दिख जाएगा ।
Step 3 – फिर Install Button पर क्लिक करें और Install करें ।
आप को बता देता हूं की इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोग ने Download किया हुआ है ।

Swagbucks App में अकाउंट कैसे बनाएं

• सबसे पहले Swagbucks App को ओपन करें
• उसके बाद Sign Up Button पर क्लिक करें
• फिर Email ID डालें और एक Password बनाएं
• Password बनाने के बाद आप के पास Swagbucks App के सारे terms and conditions आ जाएगा उसे एक्सेप्ट करें और Sign Up करें ।
इतना करने के बाद Swagbucks में अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा ।

Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए

Swagbucks App से पैसे कमाने का कुल 3 तरीका हैं आज हम इन 3 तरीके के बारेमे जानेंगे ।
बो 4 तरीका हैं
1. Survey पूरा करके पैसे कमाए
2. Game खेलकर पैसे कमाए
3. Web Search से पैसे कमाए
4. Refer and Earn से पैसे कमाए

1. Survey पूरा करके Swagbucks App से पैसे कमाए

Swagbucks App से कमाई करने का सबसे पहला तरीका है Survey से । इस ऐप में हर रोज बहत सारे टास्क आता रहता हैं जिसको पुरा करके आप कमाई कर सकते हैं । आप जितना ज्यादा टास्क पूरा करते हैं उसके हिसाब से आप को points मिलता हैं ।
Survey पूरा करने के बाद ऐप को ओपन करें और Answer पर क्लिक करें ।
फिर Survey शुरू हो जाएगा । जीतना ज्यादा सर्वे करेगे उतनी ज्यादा Point मिलेगी ।
इस ऐप पर 10 Question का answer देने पर 2 Point मिलता हैं ।

2. Game खेलकर पैसे कमाए

इस ऐप में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । इसमें बहत सारे गेम सामिल हैं । जिसको खेलकर जितने पर बहत सारे रिवार्ड मिलता हैं ।
Swagbucks App में गेम खेलने के लिए ऐप को ओपन करें और Play पर क्लिक करें । उसके बाद जितनी भी गेम हैं सभी आप को दिख जाएगा । आप अपनी पसंदीदा गेम चुनकर खेल सकते हैं ।

3. Web Search करके पैसे कमाए

इस ऐप में आप कोई Query लिखकर सर्च करते हैं तभी भी आप को कुछ point मिलेगा जिसको बाद में आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
Search करके पैसे कमाने के लिए निचे दिए गए Step को फॉलो करें ।
सबसे पहले Swagbucks App को ओपन करें और Search पर क्लिक करें । इसमें जैसे ही कोई Query सर्च करते हैं तभी आप को कुछ प्वाइंट क्रेडिट मिलता हैं  ।

4. Refer करके पैसे कमाए

इस ऐप से आप Refer and Earn के जरिए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । जैसे कोई आप की रैफरल लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है और पैसा कमाता है तभी आप किसको उसका कमाया हुआ 10% कॉमिसन मिलेगा  ।

Swagbucks App से पैसे कैसे निकाले

आप की कमाया हुआ SB Point को कैश में कन्वर्ट करके Withdraw करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को Follow करें ।

सबसे पहले Swagbucks App को ओपन करें और 3 डॉट पर क्लिक करें
उसके बाद Redeem SB को सलेक्ट करें
फिर Payment Getaway PayPal को चुने और Redeem करें ।
कुछ समय के बाद आप की PayPal account में Redeem किया हुआ पैसा मिल जाएगा ।

FAQs – Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए

Q1.Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए ?
1. Survey पूरा करके पैसे कमाए
2. Game खेलकर पैसे कमाए
3. Web Search से पैसे कमाए
4. Refer and Earn से पैसे कमाए

Q2. क्या Swagbucks सच में पैसे देता है ?
Ans – जी हां आप Swagbucks ऐप से कमाई करते हैं तो ये सच में आप को पैसा देगा ।

Q3. Swagbucks ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?
Ans – इस ऐप को Google Play Store और अन्य ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Conclusion – Swagbucks App से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Swagbucks ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारेमे अच्छे से जाना है । Swagbucks App से कमाई करने का 3 से 4 तरीका हैं । इन तरीका से आप बहत ज्यादा पैसा तो नहीं कमा सकते हैं लिकिन इतना तो कमा सकते हैं आप की छोटा मोटा खर्चा निकाल जाए । आशा करता हूं की इसमें बताया गया जानकारी पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें ।