B Love Network क्या है ? Real और Fake पूरी जानकारी

B Love Network Kya hai : दोस्तों आप में से काफी सारे लोग YouTube और Google पर Online पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सर्च कर रहे होंगे ।

आज की समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तो काफी सारे वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद हैं ।

जिसका इस्तमाल करके आप घर बैठे हीं काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

आज की समय में एक ऑनलाइन ऐप B Love Network काफी चल रहा हैं ।

बहत सारे लोग इस ऐप के ऊपर अपनी ओपिनियन दे रहे हैं ।

आज हम इस आर्टिकल में B Love Network क्या हैं इसके बारेमें जानेंगे । आप पहली बार B Love Network के बारेमें सुन रहे हैं या B Love Network के बारेमें सर्च कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें ।

इसमें हम आपको B Love Network प्लेटफॉर्म के बारेमें जितने भी जानकारी हैं बो सारे बताएंगे ।

B Love Network क्या हैं ?

दोस्तों आप को बता देता हूं की B Love Network एक Crypto माइनिंग प्लेटफॉर्म हैं । इस प्लेटफॉर्म को 16 जनवरी 2023 को लंच किया गया था ।

इस ऐप को आप इंस्टॉल करके अकाउंट बनाएंगे तो ये आप को फ्री में BLV Tokens देगा ।

ये Token इस कंपनी जो Crypto Currency को माइनिंग कर रहा हैं उसे लंच करने के बाद बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

अभी BLV Token की कीमत $0.1 Dollar है कंपनी की दबा हैं की इस की कीमत फ्यूचर में $2 होगा ।

इस कंपनी ऐसा ही एक टोकन BFLC फ्री में अपनी यूजर को दे रहा था अभी की समय में इसका कीमत करीब 0.5 डॉलर हैं । इंडियन रुपए में कन्वर्ट करेंगे तो 40 रुपए होगा ।

B Love Network Overview

NameB Love Network
CategoryCrypto Currency
Application Size 14 MB
Total Download5M +
Rating4.5/5

B Love Token क्या हैं ?

B Love Token एक Crypto Airdrop हैं । ये टोकन आप को B Love Network ऐप पर माइनिंग करने के बाद मिलता हैं ।

Crypto माइनिंग करके B Love Token पाने के लिए हर रोज ऐप को Login करके इसमें जो Heart Symbol है उसपर Tap करना होगा ।

ऐसा करते हीं आप की माइनिंग शुरू हो जाएगा । ये प्रोसेस आप को हर रोज करना हैं । आप हर रोज करते हैं तो आप को B Love Token मिलता रहेगा ।

B Love Token क्या हैं

B Love Network ऐप Install कैसे करें

इस ऐप को आप Google Play Store और अन्य ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
ऐप को Download करने के लि एसबसे पहले Google Play Store को Open करें और B Love Network लिखकर सर्च करें ।

इसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल करें ।

B Love Network में अकाउंट कैसे बनाएं

B-Love Network में अकाउंट बनाना बहुत काफी आसान है । Email ID और मोबाइल नंबर का इस्तमाल करके आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं ।

अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले B-Love Network App को Open करें और Sign Up पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर, Email ID और मांगा हुआ डिटेल्स भरे ।

इसके बाद आप किसी का रैफरल कोड इस्तमाल कर सकते हैं । Referral कोड use करेंगे तो फ्री में 500 BLV Token मिलेगा ।

सारे डिटेल्स भरने के बाद Check Box पर क्लिक करे और Sign Up पर क्लिक करें ।
अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है ।

B Love नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए

B Love Network से पैसे कमाने का 2 तरीका हैं । आप को जानकर खुशी होगा की इन 2 तरीके से पैसे कमाने के लिए आप को एक रुपए भी खर्चा करना नहीं होता हैं । आप इस प्लेटफॉर्म से मुफ्त में अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

B Love Network की पैसे कमाने का जो 2 मेजर तरीका हैं उसका नाम हैं Crypto Mining और रैफर and अर्न ।
इन दोनों तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.

Also Read – Forever Living क्या हैं 

1. B Love Network में Crypto Mining करके पैसे कैसे कमाए

इस ऐप से पैसे कमाने का Crypto Mining पहला और सबसे मुख्य तरीका हैं । Crypto माइनिंग करके पैसे कमाना के लिए सबसे पहले इस ऐप को Login करना होगा और Heart सिंबल पर बार बार क्लिक करना होगा ।
ऐसा आप को 500 दीन तक करना है । इस टाइम में आप को काफी सारे टोकन मिलेगा ।

अभी के समय में BLV Token का कीमत $0.02 डॉलर है और इस ऐप की दावा यह है कि जब यह क्रिप्टोकोर्रेंसी लांच होगा, तो उस समय इसका कीमत $2 डॉलर हो सकता हैं ।

आप 500 दिन तक माइनिंग करते हैं और आप को 500 टोकन मिलता हैं तो 2 डॉलर के हिसाब से आप 70 से 80 हजार रुपए कमाएंगे ।

2. B Love Network ऐप को रेफेर करके पैसे कमाए

B Love Network अपनी यूजर को पैसा कमाने का ओर एक मौका देता हैं । आप B Love Network की रैफरल प्रोग्राम से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को प्रोफाइल पर जाना होगा और अपनी रैफरल लिंक को कॉपी करके दूसरे को शेयर करना होगा । इसमें आप को रैफरल कोड भी मिल जाएगा ।

कोई व्यक्ति आप की लिंक को क्लिक करके इसमें अकाउंट बनाता हैं तो उसको और आप को BLV Token मिलेगा ।

जिसको आप बेचकर कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

इस ऐप का रैफर एंड अर्न का और एक खास बात यह हैं की इसमें आप अपना टीम बना सकते है ।

आपके Team Member में कोई भी पैसे कमाएगा, तो आपको भी उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा

जैसे Level 1 पर ज्यादा, Level 2 पर उससे कम, Level 3 पर उससे भी कम. इस तरह 15 Level होने तक आप को कमीशन मिलेगा ।
आप इस तरीके से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

B Love Network से पैसे कैसे निकाले

B Love Network से BLV Tokens निकालने के लिए सबसे पहले आप Main Balance में इस टोकन को ऐड करें ।

इसके बाद Withdraw Rewards पर क्लिक करें और Amount डालें  ।

फिर Withdraw पर क्लिक करके Withdraw करें ।

फिर XchangeOn नाम से एक ऐप हैं उसे इंस्टॉल करें और BLV Token का Address कॉपी करके XchangeOn ऐप पर डाले ।

फिर नीचे दिए गए Step को Follow करें ।

  • सबसे पहले B-Love Network को ओपन करे और Withdraw पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद BLV सेलेक्ट करें और कन्फर्म कर देना है ।
  • उसके बाद Address डालना है और Amount डालकर सबमिट कर देना है ।
  • आपके BLV Tokens 24 के अंदर अंदर आ जाएगा ।

B Love Network Real or Fake

Internet पर रिसर्च करने करने के बाद मुझे पता चला की यह एक रियल और ट्रस्टेड ऐप हैं । आप इस ऐप से पैसे कमाने के लिए एक बार ट्राई कर सकते हैं ।

इसमें एक भी रुपए लगाना नहीं होता हैं इसीलिए आप की पैसा डूबने की चांस भी नहीं रहता हैं ।

आप फ्री में इस ऐप से पैसे कमाने की कोशिश करें । कोई बोलता है की आप पैसा लगाकर BLV टोकन खरीदे तो मत खरीदे ।

इसमें आप का पैसा डूब भी सकता हैं । BLV Token कब लंच होगा ये किसी को पता नहीं है ।

Conclusion

इस आर्टिकल में हम आपको B Love Network के बारेमें बताया है । आशा करता हूं की इसमें जो भी जानकारी बताया गया है बो आप को पसंद आया होगा ।

पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकी दूसरे लोग भी B Love Network के बारेमें जानकारी प्राप्त कर सके ।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के बारेमें ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें । ताकी दूसरे लोग भी इसे पढ़े और पैसा कमा सके ।