पहले के समय लोग नौकरी करने के ऊपर ज्यादा ध्यान दे रहे थे और पहले नौकरी करना भी इतना मुश्किल नहीं था । लिकिन आज की समय में एक अच्छा नौकरी मिलना काफी कठिन हो गया हैं ।
आप को भी अच्छा नौकरी नहीं मिल रहा हैं फ़िर भी आप अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो बिजनेस हीं आप के लिए एक मात्र रास्ता है ।
आज की समय में आप बिजनेस करके एक नौकरी से कोई ज्यादा पैसा कमा सकते हैं । आप ने देखा होगा की हर दीन भारत में नए नए स्टार्टअप बन रहे हैं ।
ये तो हो गया स्टार्टअप के बारेमे ऐसे बहत सारे लोग हैं जो चाय बेचकर, बड़पाव बेचकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं ।
बिजनेस में पैसे के साथ साथ फ्री टाइम और फ्रीडम भी मिलता हैं इस टाइम को आप अपनी फैमिली के साथ स्पेंड कर सकते हैं और घूमने को भी जा सकते हैं ।
इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे बिजनेस के बारेमें बताएंगे जिसको करके आप अच्छा पैसा कमाने के साथ साथ फ्रीडम भी हासिल कर सकते हैं ।
इसमें हम जितने भी बिजनेस के बारेमें बताएंगे बो 1 लाख रुपए के अंदर अंदर शुरू हो जाएगा । ओर इन सभी बिजनेस से काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं ।
1 लाख रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू करें
इसमें हम आप को 1 लाख रुपए के अंदर अंदर शुरू होने वाला 10 बेस्ट बिजनेस idea के बारेमें बताएंगे । इन में से किसी एक बिजनेस को करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
बो 10 बिजनेस आइडिया हैं –
1. Beauty Parlour
2. Book Store
3. Tiffin Centre
4. Mobile Repair Shop
5. Event Management
6. Coaching Centre
7. Small Cake Bakery
8. Coffee Shop
9. Fastfood Centre
10. Shooes Shop
1. Beauty Parlour
आज की समय में Beauty Parlour का बिजनेस गांव, छोटे शहर और बड़े शहर तीनों जगह पर काफी अच्छा चल रहा है ।
आप को Beauty Parlour के बारेमें थोड़े बहुत जानकारी हैं तो इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं ।
आप 2 से 3 महीना का एक Beauty कोर्स भी कर सकते हैं ।
अच्छे से सीखने के बाद एक Parlour खोले और अपना Service प्रदान करें ।
शुरुआत में थोड़ा कम लोग आ सकते हैं आडियंस बढ़ाने के लिए आप Instagram और YouTube पर Reels बनाकर upload कर सकते हैं ।
ऐसा करेंगे तो आप को काफी सारे लोग आप को जानेंगे और अपनी Marriage, एनिवर्सरी और पार्टी पर भी बुलाएंगे ।
इसका आप काफी अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं ।
2. Book Store
एक Book Store भी करीब 1 लाख रुपए के अंदर अंदर शुरू हो जाता हैं । Book Store Open करने के लिए एक अच्छा लोकेशन का चयन करें । आप School और कॉलेज एरिया के आस पास खोलेंगे तो काफी बेहतर रहेगा ।
इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा मिलता हैं । Book के अलावा ओर भी बहत सारे चीज आप इस दुकान में बेच सकते हैं ।
3. Tiffin Centre
भारत में ज्यादातर लोग सुबह का नाश्ता बाहर करते हैं । आप ने देखा होगा की सुबह के समय Tiffin Centre पर काफी भीड़ रहता हैं । आप भी खुद का एक Tiffin Centre खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
आज छोटा टिफिन सेंटर खोलने के लिए आप को 50 हजार से 1 लाख रुपए लगेगा । धीरे धीरे जैसे पैसे कमाएंगे इसे ओर भी बढ़ा बना सकते हैं ।
4. Mobile Repair Shop
ये बिजनेस भी 1 लाख रुपए के अंदर शुरू कर सकते हैं । Mobile Repairing Shop खोलने से पहले आप को Mobile Repairing के बारेमें सीखना होगा । आप इसे ऑनलाइन भी सिख सकते हैं ।
Mobile Repairing अच्छे से सीखने के बाद एक Shop ओपन करें और उसमें रिपेयरिंग के काम के साथ साथ अलग अलग मोबाइल का सामान जैसे की मोबाइल चार्जर , Mobile Cover, ग्लासगर्ड और भी बहत सारे सामान ।
5. Event Management Business
आज की समय में शादी, Birthday, पार्टी के ऑर्गनाइज खुद करने के बजाए लोग इस काम को Event Management वाले को दे रहे हैं ।
ऐसे में आप के लिए एक नया बिजनेस का opertunity मिलता हैं । इस बिजनेस को आप अकेले और किसी के साथ मिलकर कर सकते हैं ।
6. Coaching Centre
आप को पढ़ना आता हैं तो खुद की एक कोचिंग सेंटर भी ओपन कर सकते हैं । साथ में 2 ,3 टीचर भी रख सकते हैं । आप की कोचिंग सेंटर फेमस हो जाएगा तो काफी सारे लोग आप के पास पढ़ने के लिए आएंगे ।
धीरे धीरे इसे काफी बड़ा बना सकते हैं ।
आज की समय में काफी सारे ऐसे ऑनलाइन ओर ऑफलाइन कोचिंग सेंटर हैं जो महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं ।