Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? (10  सबसे अच्छे तरीके )

Student Paise Kaise Kamaye :- दोस्तो आप में से काफी सारे लोग अभी Student हैं और उनमें से बहत सारे Student मध्य वर्ग परिवार से आते हैं । उन सारे Student पढ़ाई करने के साथ साथ कुछ पैसे कमाना भी चाहते हैं । जिससे बो अपनी खर्चा खुद उठा सके ।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ तरीके के बारेमे बताऐंगे जिसमे आप पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसे भी कमा सकते है और अपनी कॉलेज की और खुद की खर्चा उठा सकते है
सारे कुछ जानना चाहते हैं तो अंत तक जरूर पढ़े । Student Paise Kaise Kamaye के संबंधित काफी सारे आइडिया इस आर्टिकल में शेयर किया गया है ।

Student Paise कमाने के लिए क्या क्या चाहिए

पैसे कमाने के लिए कौन कौन चीजों की जरूरत होगी ये question आप के मन में भी आया होगा । बहत सारे लोग ये सोचते हैं की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काफी महंगै चीजों की जररूत होती हैं । जिसको खरीदने के लिए उनके पास पैसा नहीं है ।
आप कम से कम संसाधन पर भी काम शुरू कर सकते है जब आप के पास पैसा आना शुरू होगा तभी जरा अपग्रेड करें ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इन सारे चीजों की जरूरत होगी
1. Mobile Phone 2. Internet Connection 3. Phone number 4. E-mail ID 4. Adhar Card 5. Pan Card

Student ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? – Student Paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के तो बहत सारे तरीके हैं । कुछ काम ऐसे होते हैं जिसको हर student कर सकता है और पैसा कमा सकता है ।
आज हम इन सारे तरीके के बारेमे जानेंगे

1. YouTube Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं

आज की दिन में पैसे कमाने के लिए YouTube एक बेहेतरिन प्लैटफॉर्म हैं । बहत सारे लोग YouTube पर काम करके महीने के लाखो रुपए कमा रहे हैं । आप भी YouTube पर एक Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।
आप को किसी विषय पर अच्छे जानकारी है तो उस टॉपिक पर एक channel बनाए और वीडियो डालें ।
आज की दिन में Shorts Video काफी चल रहा है आप Shorts Video बनाकर डालेंगे तो ज्यादा व्यूज आएगा और तेजी से Subscriber भी बढ़ेगा । उससे आप ज्यादा पैसे कमा पाओगे ।
YouTube से पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके
1. Google Adsense
2. Affiliate Marketing
3. Spinshership

2. Website बनाकर पैसे कमाए

आप के पास किसी टॉपिक पर knowledge है लिकिन वीडियो बनाने में कंफर्टेबल फिल नहीं करते हैं तो उसे लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं । उस तरीके को ब्लॉगिंग कहते हैं । पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग भी एक अच्छा जरिया है । आज की दिन में ब्लॉगिंग करने के लिए दो प्लैटफॉर्म उपलब्ध हैं एक है blogger.com और दूसरा हैं WordPress । blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और  WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए Domain और Hosting खरीदना पड़ता हैं ।
ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके
YouTube की तरह ही ब्लॉग से भी पैसे कमाने का बहत सारे तरीका हैं ।
1. Google AdSense
2. Affiliate marketing
3. Guest posting
4. Online Courses etc.

3. Instagram Page बनाकर पैसे कमाए

आप में से बहत सारे स्टूडेंट इंस्टाग्राम तो चलाते होंगे । बहत सारे लोग इंस्टाग्राम पर Reels देखके meme शेयर करके समय बर्बाद कर रहे हैं । क्या आप को पता हैं इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते है । उसके लिए एक page बनाना होगा । आप इन सारे category पर एक Page बना सकते हैं – Finance, Stock Market, Sports, memes, travel etc.
उनमें से किसी भी टॉपिक पर एक page बनाओ और डेली पोस्ट और reels डालो ।

आज की समय में reels काफी वायरल जा रहा है और तेजी से फॉलोअर्स भी बढ़ रहा हैं ।  जब आप की पेज पर अच्छा Followers base बन जाएगा पैसे कमाने के लिए काफी सारे ज़रिए मिलेगा ।
एक  Page admin जिसका इंस्टाग्राम पर 50 हजार फॉलोअर्स हैं बो महीने के 20 से 30 हजार आसानी से कमा रहा हैं ।

4. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमे आप को कोई प्रोड्क्ट बनाने की जररूत नहीं पड़ता है । बहत सारे कंपनी अपनी प्रोड्क्ट को ज्यादा लोगों को बेचने के लिए affiliate program चलाते हैं । उनमें से किसी प्रोग्राम में join हो जाओ और उस कंपनी के प्रोड्क्ट को अपनी रिश्तेदार और दोस्तो के साथ शेयर करों । जो भी आप की लिंक से उस प्रोड्क्ट को खरीदेगा तो आप को ऊन प्रोड्क्ट का कुछ प्रतिशत Commission मिलेगा ।

Affiliate Marketing करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो कोई ब्लॉग, YouTube channel या telegram account बनाओ और उस पर कॉन्टेंट डालो  जितना ज्यादा लोग आप की वीडियो देखेंगे ब्लॉग पोस्ट पढेंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी ।

5. Freelancing करके पैसे कमाए

आपके पास कोई अच्छे स्किल है तो उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते है । इस तरीके को Freelancing कहते हैं । आज की दिन में बहत सारे Freelancing Website मौजूद हैं जिसमे फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाईट डेवलेपमेंट जैसे बहत सारे काम होता है । दुनियां भर के Client अपनी काम को कराने के लिए Freelancer ढूंढते हैं और बो काम को पूरा करने पर बहत अच्छे पैसे भी देते हैं ।
Freelancing के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़े इसमें हमने एक freelancing website Fiverr के बारेमे बताया है । Click Here

6. Refer करके पैसे कमाए

आज की दिन में पैसे कमाने के लिए रेफर एंड अर्न एक बहत अच्छे तरीके हैं । इसमें आप को एक भी रुपए निवेश करना नहीं  पड़ता है । बहत सारे कंपनी आपनी यूजर्स संख्या बढ़ाने के लिए रैफरल प्रोग्राम चलाते हैं ।

इसमें आप को एक लिंक दिया जाता है उस लिंक को आप किसी को शेयर करते हैं और बो उस लिंक से उस ऐप को डॉउनलोड करता है या उसी वेबसाईट में अकाउंट ओपन करता है तो आप को कुछ पैसे मिलता है । बहत सारे कंपनी एक एक रैफर के 100 से 1000 रुपए देते हैं । जैसे UpStox ये एक रैफर के 300 रुपए देता है ।
उन कंपनी के रैफरल प्रोग्राम को join करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
रैफर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़े

7. Class Notes Sell करके पैसे कमाए

आप पढ़ाई करने के समय नोट तो बनाते होंगे । आज के दिन में आप अपनी पुराना क्लास नोट को भी सेल करके पैसे कमा सकते ।  बहत सारे ऑनलाइन वेबसाईट है जिसमे notes बेचने का काम होता है ।  इन सारे वेबसाईट में अकाउंट बनाकर अपनी नोट को PDF format में सेल कर सकते हैं ।

8. Data Entry करके पैसे कमाए

Data Entry Work बेस्ट पार्ट टाइम जॉब में से एक है । आप को अच्छे से Ms Excel, Ms Word, Notepad आता है तो Data Entry Work करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । एक न्यू Data Entry Operator की सैलरी महीने के 10 से 12 हजार रुपए होता है । Data Entry work  ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है ।

आप ऑनलाइन करेगें तो आप को सुविधा होगा आप पढ़ाई और काम को अच्छे से मैनेज कर पाओगे ।
Online Data Entry काम करने के लिए frelancing website को join कर सकते हैं जैसे Fiverr और Upwork । Facebook पर भी बहत सारे ग्रुप है जिसमे लोग Data Entry Operator को ढूंढ़ते हैं ।

9. इंटर्नशिप से पैसे कमाए

आप एक Student हैं  तो आप के लिए इंटर्नशिप सबसे अच्छे तरीके हैं । किसी कंपनी में इंटर्नशिप करते हैं तो आप को Experience और पैसे दोनों मिलता है । इंटर्नशिप की Experience भविष्य में अच्छे जॉब दिलाने में काफी काम आता है । किसी कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो अपनी कॉलेज कि करियर सहायता केंद्र से संपर्क करे नहीं तो ऑनलाइन में भी ढूंढ सकते हैं ।

FAQs – Student Paise Kaise Kamaye

Q1. Student पैसे कैसे कमाए ?
Ans – Student लाइफ में भी पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है जिससे आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं  । ये है कुछ बेस्ट तरीके – YouTube, Blogging, Affiliate Marketing, Freelancing, Refer and Earn etc.

Q2. एक Student महीने के कितने पैसे कमा सकते है ?
Ans – ये उसी Student के ऊपर निर्भर करता है की बो क्या और कैसे काम कर रहा है ।

Q3. किसी अच्छे स्किल को सीखकर पैसे कमाने में कितना समय लगता है ।
Ans – किसी एक अच्छे स्किल को सीखते हैं तो आप को 3 से 6 महीना लग सकता है । किसी भी स्किल को एक बार अच्छे से सिख गए तो लाइफ टाइम तक पैसे कमा सकते है ।

Conclusion – Student Paise Kaise Kamaye

उम्मीद करता हूं की आज की ये लेख Student Paise Kaise Kamaye आप को पसंद आया होगा । हमारी टीम ने Student Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे काफी रिसर्च किया हैं और इस आर्टिकल को तैयार किया है । अच्छा लगा तो उसे शेयर जरूर करें ताकि दूसरे Student भी इस आर्टिकल को पढ़कर पैसे कमा पाए ।

Leave a comment