2024 में ShareChat से पैसे कैसे कमाए । रोज 500 से 1000 रुपए कमाए

ShareChat se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आप में से बहत सारे लोग Social Media का यूज करके पैसा कमाना चाहते हैं । आज की दिन में YouTube, Instagram, Facebook जैसे Social Media प्लेटफॉर्म पर Compitition काफी बढ़ गया हैं । इन सारे प्लैटफॉर्म पर सफलता पाने के लिए बहत मेहनत करना पढ़ रहा है ।
हमारे देश में ऐसे भी कुछ सोशल मीडिया ऐप हैं जिसमे काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

उनमें से एक का नाम हैं Share Chat  ये हमारे देश का एक पॉपुलर Social media ऐप हैं । 
शेयर Chat को यूज लोग photo देखने के लिए, Shorts video डालने के लिए करते हैं । आप में बहत सारे लोग ने भी इसे यूज किया होगा ।

इस आर्टिकल में हम शेयर चैट को मंनोरंजन के साथ साथ पैसा कमाने के लिए कैसे यूज कर सकते हैं उसके बारेमे जानेंगे ।
आप Share Chat का यूज करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हम Share Chat क्या है, ShareChat Download कैसे करें और ShareChat से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ जानेंगे ।

ShareChat क्या है ?

ShareChat एक Short Video और Photo Sharing Platform हैं । जहा पर आप बहत सारे कैटेगरी के फ़ोटो वीडियो देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं । इस ऐप पर ज्यादातर Comedy, Education, Music पर लोग वीडियो बनाते हैं ।
इस बेहेतरी application को Ankush Sachdeva, Bhanu Pratap Singh and Farid Ahsan ने मिलकर 2015 को लंच किया था ।
अभी तक इस ऐप का 50cr+ Download हो चूका है । और 4.2 की रेटिंग मिला हुआ है ।

Overview

App NameShare Chat
CountryIndia
Lunch IIT Kanpur Students
Download50Cr +
Download LinkClick Here

ShareChat से पैसे कैसे कमाए ?

Share Chat से पैसे कमाने का बहत सारे तरिका हैं । इन सारे तरीका का उपयोग करके आप बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।  जीतने भी तरीका हैं उनमें एक भी रुपया लगाना नहीं पढ़ता है । आप फ्री में इन सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।

1. Champion Program से पैसे कमाए

Share Chat से पैसे कमाने का सबसे पहला तरिका हैं ShareChat Champion Program । इसमें आप कम मेहनत किए बहत अच्छा पैसा कमा सकते हैं । Champion Program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को एक अच्छे वीडियो बनाना होता है । Video बनाने के बाद उसे अपलोड करें । जैसे जैसे लोग आप की वीडियो को देखेंगे तभी आप की Video की रैंक बढेगा । आप की वीडियो की रैंक 1 से 3 के बिच में आता हैं तो आप को अच्छे पैसा मिलेगा ।

2. ShareChat में Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

ShareChat में Affiliate Marketing करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । बहत सारे लोग Sharechat में अलग अलग Product की Photo और Video शेयर करते हैं और उसके नीचे Affiliate Link डालते हैं । जब कोई उस लिंक को Click करके उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो उसके बदले उसे Commission मिलता हैं । आप भी किसी Affiliate Program को ज्वॉइन कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।
10 Best Affiliate Program के बारेमे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े ।

3. Refer and Earn से पैसे कमाए

Online पैसे कमाने के लिए Refer and Earn सबसे अच्छा तरीका हैं । इसमें आप को किसी प्रोडक्ट बेचना नहीं पड़ता है । ऐसे कुछ Application हैं जिसको आप किसी को शेयर करते हैं और बो आप की लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तभी उसके बदले आप को पैसा मिलता हैं । Upstox, Groww, Gromo , WinZo , My 11 Circle ये कुछ बेहेतरिन Application हैं । आप इन सारे ऐप के बारेमे जानकर पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे Click करें ।

4. URL Shortner से पैसे कमाए

URL Shortner पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है । इसमें आप को ज्यादा कुछ काम करना नहीं पड़ता है । कोई भी लिंक लो और एक URL Shortner वेबसाइट में डालकर उसे शॉर्ट करें और उस लिंक को ShareChat में शेयर करें । जब कोई उस लिंक को Click करेगा तो उसको एक ads दिखेगा । उस ads का कुछ प्रतिशत आप को मिलेगा । URL Shortner वेबसाइट क्लिक के हिसाब से पैसा पे करते हैं । 1000 click पर $1.5 से $2 Dollar तक पैसा देते हैं ।

5. Blogging करके पैसे कमाए

आप के पास कोई ब्लॉग हैं तो ShareChat के करिए Traffic ले सकते हैं और Blogging से पैसे कमा सकते हैं । Blogging करके पैसे कमाने के लिए बहत सारे तरीके हैं । उन सारे तरीके से बहत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Blogging के बारेमे ज्यादा जानना चाहते हैं तो आगे पढ़े ।

6. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए

आप एक YouTube Channel बनाकर ShareChat में उसे शेयर करके Views ले सकते हैं । जैसे आप की YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watchtime पूरा हो जाता हैं तभी उसे Google Adsense से मॉनीटाइज कर कर पैसा कमा सकते हैं । वैसे YouTube से पैसे कमाने के लिए बहत सारे तरीका है उन सभी के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े  – Click Here

FAQs – ShareChat से पैसे कैसे कमाए

Q1. ShareChat किस देश का ऐप हैं ?
Ans – यह एक भारतीय सोशल मीडिया ऐप है  ।

Q2. ShareChat से कमाई करने का कुल कितना तरीका हैं ?
Ans – ShareChat से पैसे कमाने का 5 से 6 सबसे अच्छे तरीका हैं ।

Q3. ShareChat से हर दिन कितने रूपए कमा सकते हैं ?
Ans – आप की Followers बसे अच्छा है तो दिन के 500 से 1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।

Conclusion – ShareChat से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम ShareChat ऐप से पैसे कमाने का 6 बेस्ट तरीके के बारेमे जाना है । आप इन 6 तरीके को फॉलो करके काम करेंगे तो ShareChat से बहत अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।  इसमें बताया गया तरीका अच्छा लगा है तो इसे अपनी दोस्तो के साथ शेयर ज़रूर करें ।