Quora क्या है ? Quora से पैसे कैसे कमाए – (10+ आसान तरीके)

Quora se paise kaise kamaye:- दोस्तों आप में से बहत सारे लोगों की मन में विभिन्न विषय पर काफी सारे सवाल हैं । और कुछ लोगो को उन सवाल का जवाब देना भी अच्छा लगता है ।
क्या आप को पता है उन सारे सवाल को पूछकर या सवाल का जवाब देकर भी आप पैसे कमा सकते हैं । जी हां ये Quora पर मुमकिन हैं । आज हम Quora से सवाल का जवाब देकर पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । Quora क्या है, Quora से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानना चाहते हैं तो अंत तक जरूर पढ़े ।

Quora क्या हैं ?

Quora एक ऑनलाइन Question का Answer देने वाले वेबसाईट हैं । जिसपे विभिन्न विषय पर लोग सवाल पूछते हैं और बहत सारे लोग उन सबाल का जवाब भी देते हैं । इसमें कोई भी व्यक्ति Publicaly सवाल पूछ सकता है और जवाब भी दे सकता है । इस Website को 2009 में स्तापित किया गया था और इसको दुनियां भर में 100m से ज्यादा लोग इस्तमाल करते हैं ।
Quora के बारेमे कुछ जानकारी

App NameQuora
App Size29.79MB
CategorySocial Media/Form Website
Play Store Rating4.4 out of 5

Quora Partner Program क्या हैं ?

ये Quora के द्वार लंच किया गया एक प्रोग्राम हैं । इसमें Question का Answer देने पर पैसा मिलता हैं । कोई ब्यक्ति आप की Question का Answer को पढ़ता है तो उसके नीचे एक एड चलता है Quora उसी का कुछ percent पैसा आप को देता है ।
Quora Partner Program को सभी लोग join नही कर सकते हैं । इसको join करने के लिए कुछ criteria है जैसे
आप की किसी Question & Answer पर 1 लाख views होनी चाहिए
आप की Q&A पर लगातार अच्छी views और Engagement होनी चाहिए ।
इन criteria को आप पुरा करते हैं तो Quora खुद आप को Inventation भेजता है ।

Quora पर Account कैसे बनाए ?

Quora पर अकाउंट बनाना कोई मुस्किल काम नहीं है आप बहत आसानी से अकाउंट बना सकते हैं और पैसे भी कमा सकते है ।
Quora पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें

Step 1. सबसे पहले गूगल पर Quora.Com लिखकर सर्च करें और ऑफिशल वेबसाइट पर जाए ।
Step 2. उसके बाद E-mail ID डालकर Sign Up करें ।
Step 3. फिर आप के सामने एक page खुलेगा उसपे अपनी नाम और E-mail ID डालकर Next करे ।
Step 4. आप की E-mail ID पर एक OTP आएगा उसे भरकर Next करना है ।
Step 5. उसके बाद Password डालकर Captcha भरे और Finish पर क्लिक करें ।
Step 6. फिर कोई भी 5 टॉपिक को सेलेक्ट करके Done करे ।
अभी आप की Quora Account बनकर तैयार हैं । उसे Customize करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें और अपनी प्रोफाइल पिक्चर डाले ।

Quora App download कैसे करें ?

Quora App download करना काफी आसान है । इसको download करने के लिए सबसे पहले Google Play Store ओपन करो और Quora लिखकर सर्च करों । उसके बाद Quora पर क्लिक करके उसे install करे ।

Quora से पैसे कैसे कमाए ?

वैसे तो Quora से पैसे कमाने का बहत सारे तरीके हैं । लिकिन जिस तरीका से आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है आज हम उन तरीके के बारेमे जानेंगे ।
ये है कुछ तरीके जिससे आप Quora से सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

1. Quora में Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने का पहला तरिका हैं affiliate marketing । Quora में बहत सारे लोग विभिन्न प्रोडक्ट के बारेमे सवाल करते रहते हैं  । जैसे की सबसे अच्छे Smart Watch कौन सा है , 10 हजार में कौन सी मोबाइल फ़ोन मिलेगा इत्यादि । इन सारे सबलो का जवाब लिखकर अपनी affiliate लिंक लगा सकते हैं ।

जो भी उन सवाल का का जवाब Quora में ढूंढता है और उसे आप की Answer दिखता है और आप की लिंक से बो प्रोड्क्ट को खरीदता है तो आप को कुछ percent commission मिलेगा ।
इसी प्रकार से आप affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं । ये है कुछ बेस्ट Affiliate Marketing प्लेटफॉर्म जिसको आप ज्वॉइन कर सकते हैं ।
1. Amazon Associates
2. Click Bank
3. ShareASale

2. Quora partner Program से पैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं Quora partner Program ये कुछ ही दिन पहले ही लंच हुआ हैं । इससे पैसे कमाना काफी आसान है इसमें आप जब कोई सवाल करते हैं या किसी सवाल का जवाब देते हैं तब Quora आप को पैसे देता है । Quora किसी भी व्यक्ति को डायरेक्ट partner Program में join नही कराता है । आप जब Quora में कोई सवाल करते हैं या किसी सबाल का जवाब देते हैं और उसमें 1 लाख views आता है तभी Quora आप को Quora partner Program के लिए Invite करता है ।

3. Quora Space से पैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने का ये सबसे अच्छा तरीका है । Quora Space एक Page की तरह होता हैं जैसे Facebook और इंस्टाग्राम की पेज होता है उसी प्रकार । इसमें केबल एक ही विषय पर सवाल या जबाब दे सकते हैं । जैसे जैसे आप की Space पर लोग आएंगे और सवाल जवाब देंगे और फ़ॉलो करेगें आप की monetization on हो जाएगा । Quora Space को monetization करने के लिए Last 30 दिन के अंदर आप की Space पर 10000 views होनी चाहिए ।

4. Refer and Earn करके पैसे कमाए

आज की दिन में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Refer and Earn एक बेहतरीन तरीका बन गया है । इसमें एक भी रुपए निवेश करना नहीं पड़ता है । बस लोगों को लिंक सेंड करना हैं जैसे ही बो आप की लिंक से अकाउंट बनाएगा उसके बदले कंपनी आप को कुछ bonus देगा ।

Refer and Earn करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें ।

5. Website or YouTube channel पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

आप के पास कोई ब्लॉग या YouTube channel है लिकिन उस पर कोई views नहीं आ रहा है । इस स्थिति में Quora से भर भर के ट्रैफिक ले सकते हैं । आप की ब्लॉग या YouTube channel जिस भी niche पर हैं Quora में उस टॉपिक के बारेमे सर्च करें  । उसपर बहत सारे Question देखने को मिलेगा उन टॉपिक के बारेमे कॉन्टेंट बनाओ और Quora पर शेयर करो फिर देखना result ।

Conclusion – Quora से पैसे कैसे कमाए ?

इस आर्टिकल में हमने जितना हो सके उतना Quora से पैसे कैसे कमाए के बारेमे जानकारी दी है । उम्मीद करता हूं की आप को इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए जानकारी हेल्प फूल लगी होगी । इस आर्टिकल आप को पसंद आया तो उसे शेयर जरूर करें  । दूसरे लोग भी इस आर्टिकल को पड़कर घर बैठें पैसे कमा सके ।

FAQ – Quora se paise kaise kamaye

  • Q1. Quora क्या है ?
    Ans – Quora एक Question का Answer देने वाला वेबसाईट हैं । Quora पर कोई भी Question कर सकता है और Question का Answer भी दे सकता है ।
  • Q2. Quora 1K Views का कितना रुपए देता है ।
    Ans – 1K Views पर Quora एक भी रुपए नहीं देता है । जब आप की Answer पर 1 लाख views आता है तव आप अपनी Quora अकाउंट को monetize कर सकते हैं ।
  • Q3. क्या Quora पर सच में पैसे कमाया जा सकता है ?
    Ans – जी हां Quora पर आप सच में पैसे कमा सकते है और बहत सारे लोगों Quora से पैसे कमा रहे हैं ।

Leave a comment