Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए 2024 में

Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों आज की इस लेख में हम गेम खेल कर कैसे पैसे कमाते हैं उसके बारेमे जानेंगे । बहत सारे ऐसे लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते तो हैं लिकिन उनके पास कोई अच्छी skill ना होने के कारण पैसे कमा नहीं पाते । इस स्थिति में आप Paytm First Game पर गेम खेल कर पैसा कमा सकते है । बहत सारे ऐसे लोग हैं जो Paytm First Game पर गेम खेल कर महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं ।

इस लेख में Paytm First Game क्या हैं और Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए सारे कुछ बताया गया है । जानना चाहते हैं तो शुरू से अंत तक पढ़े ।

Paytm First Game क्या है ?

Paytm First Game पेटीएम द्वार बनाया गया एक ऐसा Online Gaming Platform है जिस पर Ludo, Teen Patti, Rummy,  Poker, जैसे 300 से ज्यादा गेम सामिल हैं ।

जिस गेम को खेल कर Paytm Cash के साथ साथ रियल कैश भी कमा सकते है । इसमें कुछ गेम फ्री में और कुछ पैसे इन्वेस्ट करके खेल सकते हैं  ।बहत सारे गेम ऐसे हैं जिसको आप फ्री में खेल कर भी पैसे कमा सकते है ।

Paytm First Game Download कैसे करे ?

दोस्तो ये Application गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं । इसको download करने के लिए आप को कुछ स्टेप फॉलो करना होगा ।

Step 1- सबसे पहले आप अपनी मोबाइल का कोई भी browser open कीजिए ।
स्टेप 2- उसके बाद firstgames.in लिखकर सर्च करें । ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा ।
Step 3- उसके बाद Download button पर क्लिक करे । आप को Download Anyway की ऑप्शन दिखाई देगा । उसपे क्लिक करे Download हो जाएगा ।
Step 4- Download हो जाने पर install button पर क्लिक करें । ऐप इंस्टॉल हो जाएगा ।

Paytm First Game में अकाउंट कैसे बनाए

इसमें अकाउंट बनाना बहत आसन है अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए सारे प्रोसेस को फ़ॉलो करें ।
1. Paytm First Game install होने के बाद उसे ओपन करें और Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें ।
2. उसके बाद अपनी मोबाइल नम्बर एड करें  और OTP डालें ।
3. फिर आप को अपनी State और Date of Birth डालकर next पर क्लिक करें ।
4. अपनी Name, e-mail, और रेफरल कोड डाले जिससे 50 रुपए का Sign up Bonus मिलेगा ।
अभी आप के Paytm First Game account बन कर तैयार है । और 50 रुपए का बोनस भी आप की अकाउंट में एड हो जाएगा ।

Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए

इस एप्लीकेशन से पैसे कमाते बहत सारे तरीके हैं । लिकिन हम 5 प्रमुख तरीके के बारेमें बताऐंगे

1. Fantasy Sports खेल कर

सबसा पहला तरीका है Fantasy Sports  इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि गेम सामिल हैं । इसमें आप को खुद प्लेयर सिलेक्ट करके टीम बनाना होगा । आप की टीम के रैंकिंग के हिसाब से पैसे मिलता है ।

आप की टीम जितना अच्छा प्रदर्शन करेगा उतनी ही आप को पैसा मिलेगा । इसमें 10 से 20 रुपए लगकर करोड़ो रुपए तक जीत सकते हैं ।
यह एक तरह की जुआ ही होता है  । लिकिन आप की जीत आप के luck पर नही आप की skill के ऊपर निर्भर करता है ।

2. Rummy खेलकर पैसे कमाए

आप को Rummy खेलना आता हैं तो आप Rummy खेल कर भी  पैसा कमा सकते है । दोस्तों जो Rummy के बारेमे ना जानते हैं उसे में बातादेता हू की रमी एक तरह की Card Game है ।

जैसे की तीन पत्ती और दुसरे गेम होता है उसी प्रकार । इसमें भी आप बहत सारे पैसे कमा सकते हैं ।
आगे पढें –  Rummy खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो ये लेख पढ़ें

3. Quiz Games खेलकर

इसमें जो गेम मुझे सबसे अच्छा लगा बो है Quiz Game । जी हां दोस्तों आप Question का answer देकर भी पैसे कमा सकते हैं ।  इसमें बॉलीवुड, क्रिकेट, न्यूज से रिलेटेड काफी सवाल आता हैं ।

आप के सवालो की जवाब सही होता है तो आप को पैसे मिलता है । इसमें कुछ फ्री और कुछ पैसे इन्वेस्ट करके खेलना पड़ता हैं ।

4. फ्री गेम खेलकर पैसे कमाए

दोस्तो इसमें 300+ गेम समिल हैं । उन सारे गेम को खेल कर भी आप पैसे कमा सकते है ।

5. Refer करके पैसे कमाए

जितने भी पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है सबसे अच्छा तरिका हैं Refer & Earn का । जितना पैसा आप गेम खेले कर कमा सकते है उससे ज्यादा इस एप्लिकेशन को रेफर करके कमा सकते है ।
किसी को रेफर करने के लिए सबसे पहले आप को रेफर लिंक बनाना होगा ।

जो भी उस लिंक से डाऊनलोड करके अकाउंट ओपन करेगा उसको 50 रुपए और आप को 500 रुपए तक रेफरल कमिशन मिलेगी । 

रेफर करने के लिए More के Option पर क्लिक कीजिए । उसके बाद Invite and Get Cash ऑप्शन पर क्लिक करें । और अपनी रेफरल कोड कॉपी करें ।
उसके बाद अपनी दोस्तों को ये शेयर कीजिए ।

FAQs – Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए

Q1. क्या पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कमाया जा सकता है ?

Ans – जी हां पेटीएम फर्स्ट गेम पर सच में पैसे कमाया जा सकता है । और कमाया हुआ पैसा निकाला भी जा सकता है ।

Q3. पेटीएम फर्स्ट गेम पर पैसे किस के द्वार एड कर सकते है ?

Ans – आप Paytm,Phone Pay, Google Pay, Internet Banking, से पैसे एड कर सकते हैं ।

Q4. Paytm First Point क्या है ?Q4. Paytm First Point क्या है ?

Ans – ये पेटीएम द्वार दिए जाने वाला कैशबैक ऑफर है । जो यूजर्स को रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि करने पर मिलती हैं ।

Conclusion – Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम आप को Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे बताया है . आप को इस आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर करे .

Leave a comment