Mobile se Paise Kaise Kamaye – ( 8 best तरीके )

Mobile se Paise Kaise Kamaye: आज की समय में हर किसी के पास एक मोबाइल फ़ोन हैं जिसका उपयोग बो call करने के लिए, विडियो देखने के लिए, मैसेज करने के लिए करता है । जितने भी लोग मोबाइल चलाते हैं ज्यादा तर लोगों को Mobile se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे पता नहीं होता हैं ।

आज हम मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानेंगे । आप में से बहत सारे लोग स्टुडेंट है, हाउसवाइफ हैं जो पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं । एक मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने का बहत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप महीने के 30 से 40 हजार कमा सकते हैं । मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी

मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक मोबाइल फोन चाहिए होगा जो अच्छा हो और उसमें Good Internet Connection भी होनी चाहिए ।
उसके साथ साथ पैसे कमाने के लिए किसी स्किल के बारेमे थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए ।

Mobile se Paise Kaise Kamaye – 8 बेस्ट तरीके

देखा जाए तो मोबाइल से पैसे कमाने का काफी सारे तरीके हैं । जिसका मदद से लोग काफी अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं । आज हम मोबाइल से पैसे कमाने का 8 सबसे अच्छे तरीके के बारेमे जानेंगे इन में से किसी एक पर भी काम करते हैं तो महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
ये है कुछ बेहतरीन तरीके जिसका मदद से मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं ।

1. YouTube से पैसे कमाए

आप ने कभी Online Paise Kaise Kamaye लिखकर सर्च किया है तो ज्यादा तर लोग YouTube channel बनाकर पैसे कमाने के बारेमे बोलते हैं । आज की समय में Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसमे सबसे ज्यादा लोग विडियो देखते हैं ।
आप को किसी टॉपिक पर जानकारी हैं तो उसपर एक channel बनाकर विडियो upload कर सकते है । जैसे आप की चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटे वॉचटाइम पूरा हो जाएगा तभी आप की YouTube Channel मॉनीटाइज के लिए eligible हो जायेगा । जिससे आप पैसा कमा पाओगे ।
YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें

2. Instagram Page बनाकर पैसे कमाए

YouTube की तरह Instagram को भी करोड़ों लोग यूज करते हैं । आप में से बहत सारे लोग Instagram चलाते होंगे । अपनी मोबाइल में एक Instagram पेज बनाकर भी काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram Page से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक niche Select करे और उस टॉपिक पर डेली पोस्ट और Reels अपलोड करें । आज की समय में reels काफी वायरल जा रहा है । जैसे जैसे आप की IG Page पर Followers बढ़ेगा पैसा कमाने का काफी सारे तरीके भी मिलेगा ।
Instagram Page बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े

3. Facebook से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए Facebook भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं । आप Facebook पर एक Group या Page बनाकर पैसे कमा सकते हैं । Facebook से पैसे कमाने का काफी सारे तरीके हैं जैसे कि – Facebook Page Monetization, Affiliate Marketing, Sponsorship, Reels Bonus etc.
Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक Facebook Page और एक Group बनाकर उसपे डेली पोस्ट करें । जैसे जैसे आप की पेज ग्रो होगा कमाई करने का काफी सारे जरिया मिलेगा ।

4. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आज की दिन में Affiliate Marketing मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं । Affiliate Marketing करके बहत सारे लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हैं तो एक niche Select करें और उससे रिलेटेड सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट अपलोड करें और उस प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करें ।
जब भी कोई उस लिंक को क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आप को कुछ प्रतिशत Comisson मिलेगा ।
Affiliate marketing के बारेमे सारे कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े

5. Photos editing करके पैसे कमाए

फोटो एडिटिंग एक ऐसा स्किल है जिसका डिमांड  मार्केट में काफ़ी ज्यादा है । बहत सारे लोग अपनी पर्सनल फोटो, YouTube Thumbnail, ऑफिशियल फ़ोटो एडिट करने के लिए फ़ोटो एडिटर ढूंढ़ते हैं ।
आप को फोटो एडिटिंग अच्छे से आता हैं तो मोबाइल से फ़ोटो एडिटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाने के लिए Fiverr एक बेहेतरीन वैबसाइट हैं  । Fiverr में दुनियां भर के लोग Freelancer ढूंढते हैं और काम करने पर अच्छे पैसे भी देते हैं ।

6. ऑनलाइन ट्रांसलेटर बनकर पैसे कमाए

आप किस भाषा को अच्छे से जानते हैं और उसे दुसरे भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है तो इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे कंपनी अपनी प्रोजेक्ट के लिए ट्रांसलेटर ढूंढ़ते हैं । Fiverr और Upwork ये दो ऐसे वैबसाइट हैं जिसने ट्रांसलेशन से जुड़े काफी सारे जॉब हैं । इन सारे जॉब में अप्लाई करके पैसे कमा सकते है ।

7. ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए

आज की समय में बहत सारे ऐसे आनलाइन गेमिंग ऐप हैं जिसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते है । कुछ पॉपुलर गेमिंग ऐप हैं WinZo, Loco, Zupee, Dream 11 आदि । इन सारे एप्लिकेशन पर Ludo, Carrom , Cricket और Football जैसे हजार गेम सामिल हैं । इनमे बहत सारे गेम ऐसे हैं जीसको फ्री में खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।

Conclusion – Mobile se Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में हमने Mobile se Paise Kaise Kamaye के बारेमे 7 तरीका बताया है । इन सारे तरीके में से किसी एक पर अच्छे से काम करते हैं तो भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आशा करता हूं कि इसमें बताया गया तरीका आप को पसंद आया होगा । पसंद आया तो इसको शेयर जरूर करें । पैसे कमाने के बारेमे और भी जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ।

FAQs – Mobile se Paise Kaise Kamaye

Q1. बिना इंवेस्ट करें मोबाइल से पैसे कमा सकते है क्या ?

Ans – जी हां बिना इंवेस्ट करे भी मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं ।

Q2. मोबाइल फ़ोन से दिन के 1000 रुपए कमा सकते हैं क्या ?

And – आप के पास कोई स्किल है तो 1000 रुपए दिन के आसानी से कमा सकते हैं ।

Q3. Mobile से पैसे कमाने का बेस्ट ऐप कौन सा है ?

Ans – Winzo, Zupee, Upstox, Navi और भी बहत सारे ।

Leave a comment