Fiverr क्या है । 2024 में Fiverr से पैसे कैसे कमाए (1 लाख रुपए महीना)

आप के पास वेबसाइट डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोई स्किल अच्छे से आता है लिकिन उन स्किल से का इस्तमाल करके पैसे कमा नही पा रहे हैं तो Fiverr आप के लिए एक बेहतरिन प्लैटफॉर्म है । Fiverr एक बहत पॉपुलर freelancing site है जिसमे काम करके आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है । Fiverr क्या हैं , Fiverr से पैसे कैसे कमाए इन सारे चीजों के बारेमे अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए

Fiverr क्या हैं ?

Fiverr एक  Freelancing Website है । जहां पर बहत प्रकार के काम होता हैं । इन सारे काम को पुरा करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इस Website में दो प्रकार के लॉग अकाउंट बनाते हैं एक है Client और दूसरा हैं Freelancer । किसी को कोई काम कराना है जैसे Graphic Design, Website Development, Video Editing जैसे काम को कराने के लिए इस वेबसाइट पर Client बनकर रजिस्टर करते हैं और जो इन सारे काम को करता है वो Freelancer बनकर join होने है ।

Fiverr में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Fiverr में अकाउंट बनाना काफी आसान है । इसमें दो प्रकार के लोग अकाउंट बनाते हैं एक है Client और दूसरे हैं Freelancer ।Fiverr में पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को Seller Account अकाउंट बनाना होगा  ।नीचे दिए गए Step को फ़ॉलो करे 2 मिनट में आप की Seller Account बनकर तैयार हो जायेगा ।

  • Step 1 – सबसे पहले गूगल पर Fiverr लिखकर सर्च करे और ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
  • Step 2 – उसके बाद join बटन पर क्लिक करें और गुगल या Facebook account में से किसी को भी सेलेक्ट करके Sign In करे ।
  • Step 3 – फिर आप की Gmail अकाउंट को verify करने के लिए एक Mail जाएगा उसपे क्लिक करे ओर Open करे ।आप की अकाउंट activate हो जाएगा
  • Step 4 – फिर Become A Seller पर क्लिक करें ।
  • Step 5 – उसके बाद कुछ पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम, प्रोफाइल पिक्चर मागेगा उसे डालकर Continue करें ।
  • Step 6 – अभी आप की Seller अकाउंट बनकर तैयार है ।

Fiverr में Gig कैसे बनाएं

Fiverr.com से पैसे कमाने के लिए Gig बनाना पड़ता हैं । आप के पास जो भी skill है उनके बारेमे कुछ जानकारी देना होता हैं जैसे आप कोनसा काम करते हैं , आप के पास कितना एक्सपीरियंस है , कितने पैसे में आप काम करते हैं आदि । ये सारे जानकारी देने पर Client को भी एक आइडिया होता है की आप उनके काम को कर पाओगे की नहीं ।
Gig बनाने के लिए ये स्टेप फ़ॉलो करे

  • सबसे पहले प्रोफाइल में जाए और Create a New Gig पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद Gig Title, Category और Search tags  डालकर Save & Continue करें ।
  • फिर आप उस काम को करने के लिए कितना रुपए चार्ज करेगें उसकी अमाउंट डाले ।
  • उसके बाद Gig की Description और FAQ लगाए उससे Client को आप की काम के बारेमे अच्छे से पता चलेगा । Description और FAQ डालकर Save and Continue करे ।
  • फिर प्रोजेक्ट को करने के लिए जो चीज़ client से लगेगी उसकी लिस्ट Requirements Section में डालें ।
  • उसके बाद Gig से संबंधित कोई फोटो और वीडियो को Gallery में डालें ।
  • सबकुछ होने के बाद Gig को पब्लिश करे ।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए

Fiverr से पैसे कमाने के तो बहत सारे तरीके हैं लिकिन जिस तरीक़े से लोग सबसे ज्यादा पैसे कमा रहे हैं ऊन सारे तरीके के बारेमे बताऐंगे ।

1. Content Warning के द्वारा Fiverr से पैसे कमाए ?

Fiverr से पैसे कमाने का पहला तरीका है Content Warning . आप को अच्छे से आर्टिकल लिखना आता हैं तो आप Fiverr पर Content Warning करके बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । बहत सारे कंपनी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के लिए Fiverr पर  Content Writer ढूंढते हैं । ऊन सारे कंपनी के आप आर्टिकल लिख सकते है ।
उसके लिए Writing & translation की category में Gig बनाना होगा ।
एक आर्टिकल लिखने के लिए 10 से 100 डॉलर तक चार्ज कर सकते है  ।

2. Graphic Designing करके पैसे कमा सकते हैं ?

Graphic Design में बहत सारे चीजों सामिल हैं जैसे Logo Design, YouTube Thumbnail Design, Background Removal, Icon design जैसे बहत सारे। आप को ऊन में से कोई एक भी काम अच्छे से आता है तो घर बैठें महीने के 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते है । Fiverr पर एक Logo बनाने के लिए Freelancer 500 से 5000 रुपए तक चार्ज करते है ।

3. Video Editing करके Fiverr से पैसे कमाए

आप को अच्छे से Video Editing आता है तो आज के दिन में video Editing करके बहत पैसे कमा सकते है । बहत सारे YouTuber और सोशल मीडिया influencer अपनी वीडियो को edit करने के लिए Fiverr पर विडियो एडिटर ढूंढते हैं । Fiverr में 15 मिनट का एक वीडियो एडिट करने के लिए लोग 5000 रुपए तक चार्ज कर रहे हैं ।

4. Refer करके पैसे कमाए 

आप के इनमे से कोई स्किल अच्छे से नहीं आता है या Fiverr में कम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Fiverr की एफिलिएट प्रोग्राम को join कर सकते है । Fiverr में जो भी आप की रेफरल लिंक से join करके कमाई करता है तो उसकी 10% लाइफ टाइम मिलेगा ।
सोशल मीडिया पर अच्छे ऑडियंस है तो बहत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

Fiverr से पैसे कमाने का और भी तरीके है जैसे वेबसाइट डिजाइन, ऐप डेवलपमेंट, software development आदि इन में से कोई स्किल आप को आता हैं तो जरुर काम करें ।

Fiverr से पैसे कैसे निकाले

Fiverr में जो भी सर्विस सेल करके आप पैसे कमाते हो उनमें सी कुछ प्रतिशत Fiverr लेता है और बाकी पैसे आप को देता है । Fiverr से पैसे निकाल ने के लिए कोई लिमिट नहीं हैं । आप के वॉलेट में  डॉलर से ज्यादा है तो पैसे निकाल सकते हैं ।

Fiverr में से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें ।
  • सबसे पहले Fiverr वेबसाइट ओपन करे ओर उसे login करे
  • फिर Profile में जाए और Selling पर क्लिक करें
  • उसके बाद  earning पर क्लिक करें

फिर Payment डिटेल्स ऐड करके withdrawal करे
आप की payment 7 दिन के अंदर बैंक अकाउंट में आ जाएगा ।

Conclusion

इस लेख में हमने Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे सारे कुछ बताया है । उम्मीद करता हूं की आप को पसंद आया होगा । Fiverr से संबंधित कोई सवाल हैं तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें । और सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर कीजिए ।

FAQ – Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?

Q1. Fiverr.Com में कोन सा काम कर सकते हैं ?

Ans – Fiverr.Com पर आप  Graphic Design, Video Editing, Photo Editing, Website Development, Data Entry जैसे काम कर सकते हैं ।

Q2. Fiverr कोन सा देश की कंपनी हैं ?

Ans – Fiverr Israeli देश की कंपनी हैं ।

Q3. Fiverr पर काम करके कितने पैसे कमा सकते हैं ?

Ans – Fiverr से महीने के 50 हजार से 2 लाख रुपए तक कमा सकते है ।

Q4. Fiverr Real है या Fake ?

Ans – Fiverr.Com सच में पैसे देता है दुनिया भर के लोग इस वेबसाइट में काम करते हैं और पैसे कमाते हैं ।

Leave a comment