Jar App se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आप ने कभी ना कभी YouTube, Facebook पर Jar App का ऐड तो जरूर देखा होगा । आप में से बहत सारे लोग इस ऐप को कोई फालतू ऐप समझकर इग्नोर भी किया होगा । आप को बता देता हूं की Jar एक बहत अच्छे Investing ऐप हैं ।
इस ऐप में ऐसे बहत सारे तरीका है जिसकी मदद से आप अलग अलग चीज पर इंवेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं ।
आज हम इस सभी तरीका के बारेमे जानेंगे ।
आप Jar App क्या है और Jar App se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे सारे कुछ जानना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । इसमें हम सारे कुछ जानेंगे ।
Jar App क्या है ?
Jar एक Investing ऐप हैं । इस ऐप के जरिए आप Digital Gold में निबेष करके पैसे कमा सकते हैं । इस ऐप का खास बात यह है की इसमें आप 10 रुपए से अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर सकते हैं ।
Jar ऐप को Nishchay AG and Misbah Ashraf ने June 2021 को लंच किया था । Google Play Store पर 1 Cr से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और 7 लाख लोगो ने 4.4 Star की रेटिंग दी हुई हैं ।
Jar App Download कैसे करें ?
Jar ऐप को डाउनलोड करना काफी सरल हैं । आप नीचे दिए गए Download Button को क्लिक करके Download कर सकते हैं नहीं तो Google Play Store पर जाकर Jar लिखकर सर्च करोगे तो आप को Jar App दिखाई देगा । वही से इसे Download कर सकते हैं ।
Jar App में अकाउंट कैसे बनाए ?
Jar ऐप Download करने के बाद अब बारी आता हैं इसमें अकाउंट बनाने का । इस ऐप में अकाउंट बनाना काफी सरल हैं । मोबाइल नंबर, email ID हैं तो आसानी से अकाउंट बना सकते हैं ।
Jar App में अकाउंट बनाने में कोई परेशानी होता है तो नीचे दिए गए Step को Follow करें ।
- सबसे पहले Jar App को ओपन करें और Start Now पर क्लिक करें ।
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालें Get OTP पर क्लिक करें ।
- Jar Automatic OTP Fill up कर देगा ।
- OTP Fillup करने के बाद jar आप को कुछ सवाल पूछेगा आपको उसकी जवाब देना होगा नहीं तो इसे skip भी कर सकते हैं ।
- फिर Jar आप को Home Page पर लेकर जाएगा ।
- अभी jar ऐप में आप की अकाउंट बनकर तैयार है ।
Jar App से पैसे कैसे कमाए
Jar ऐप से पैसे कमाने का कुल 3 से 4 तरीका हैं । इन सभी तरीका का उपयोग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए Jar App से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे जानते हैं ।
1. Digital Gold Buy करके Jar ऐप से पैसे कमाए
आपको पहले ही मैने बताया कि Jar एक Digital Gold Buy करने वाला प्लेटफॉर्म हैं । आप Digital Gold खरीदकर पैसे कमा सकते हैं । आप सोच रहे हैं की Digital Gold se Paise kamaye kamaye ।
दोस्तों जब आप Digital Gold खरीदते हैं तब आप की गोल्ड कैसे परफॉर्म कर रहा है सभी चीज Jar App पर Live Update होता रहता हैं ।
जब आप को लगे कि आप की पैसा अच्छा खासा बढ़ा है तभी उसे बेचकर प्रोफिट जेनरेट कर सकते हैं ।
2. Spin करके Jar App से पैसे कमाए
Jar ऐप में हर रोज 5 बार स्पिन करने का मौका मिलता है । आप इसमें Spin करके बहत सारे offer और Digital Gold जीत सकते हैं । उस जीता हुआ पैसा को अपनी बैंक अकाउंट में आसानी से कमा सकते हैं ।
Spin करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े
3. Refer and Earn से पैसे कमाए
दोस्तों आप जिस तरीके से Jar ऐप से सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं बो हैं Refer and Earn । Jar Refer and Earn का काफी अच्छा पैसा देता है । आप को बता देता हूं की Jar एक Successful रैफर का 500 रुपए देता है । आप अपनी दोस्तों को इस ऐप की लिंक सेंड करते हैं और बो Successfully इसमें अकाउंट बना लेता है तो आप को 500 रुपए आसानी से मिलेगा । दिन में दो से तीन लोगो को रैफर करोगे तभी भी महीने के अच्छे पैसे कमा पाओगे ।
Conclusion – Jar App से पैसे कैसे कमाए
ये थे कुछ बेहेतरिन तरीका जिसकी मदद से आप jar ऐप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं की Jar App से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया हैं तो इसे शेयर जरूर करें । और ऐसे पैसे कमाने के बारेमे और ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस सारे आर्टिकल को पढ़े ।
आगे पढें
Groww ऐप से पैसे कैसे कमाए
Gromo से पैसे कैसे कमाए
ShareChat से पैसे कैसे कमाए
Moj App से पैसे कैसे कमाए
Rozdhan से पैसे कैसे कमाए
Upstox से पैसे कैसे कमाए
5 पैसा से पैसे कैसे कमाए
Koo ऐप से पैसे कैसे कमाए