Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तो आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो Google Pay का नाम जरुर सुना होगा । आप में से बहर सारे लोग Google Pay को पैसा पठने के लिए और पैसा Recived करने के लिए यूज करते होंगे । क्या आप को पता हैं Google Pay एक एसा एप्लिकेशन हैं जिसमें पैसा पठाने के साथ साथ उससे पैसे भी कमा सकते हैं ।
जी हां Google Pay में ऐसे बहर सारे तरीके हैं जिससे हम बहर अच्छा पैसा कमा सकते हैं । जो लोग Google Pay के बारेमे कुछ भी नहीं जानते हैं बो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हम Google Pay kya hai, Google Pay me Account Kaise banaye और Google Pay से पैसे कैसे कमाए इसके बारेमे अच्छे से जानेंगे ।
आप Google Pay का इस्तमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आगे जरुर पढ़े
Google Pay Overview Details
ऐप का नाम | Google Pay |
ऐप की कैटेगरी | Online Payment |
Total Download | 100cr+ |
Google Pay Size | 23 MB |
Ratings | 4.4 (1 cr Review) |
Download Link | Click Here |
Google Pay क्या है ?
Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट Application हैं जीसको Google ने 19 September 2011 को लंच किया था । पहले इस ऐप का नाम Google Tez रखा गया था 28 August 2018 को इसको बदलकर Google Pay रखा गया हैं । इस ऐप की माध्यम से आप UPI के जरिए एक Mobile से दूसरे मोबाइल को आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं । पैसा ट्रांसफर करने के साथ साथ Bill भी पे कर सकते हैं । ये तो हो गई Google Pay में होने वाले काम अब आप Google Pay Se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे जानना चाहेंगे ।
Google Pay Download कैसे करें
Google Pay ऐप को डाउनलोड करना काफी सरल हैं । आप Download पर क्लिक करके Download कर सकते हैं नहीं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर को ओपन करें
- उसके बाद Google Pay लिखकर सर्च करें ।
- फिर उस ऐप को Install करे ।
Google Pay में Account कैसे बनाएं
- Google Pay इंस्टाल होने के बाद उसे ओपन करें ।
- उसके बाद जो मोबाइल नंबर आप की बैंक अकाउंट में लिंक हैं उसे डालें और Next पर क्लिक करें ।
- आप की मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर वेरिफाई करें ।
- उसके बाद एक PIN बनाए ।
- PIN बनाने के बाद कुछ परमिशन मांगेगी उसे allow करे
- अभी आप की Google Pay Account बनकर तैयार है ।
Google Pay Account बनकर तैयार होने के बाद अब उसमें बैंक अकाउंट ऐड करें
Google Pay में Bank Account ऐड करने के लिए ये Step Follow करें
- आप की Google Pay अकाउंट बनने के बाद होम पेज पर बैंक अकाउंट ऐड करने का एक ऑप्शन दिखेगा । उसपे क्लिक करें ।
- उसके बाद Account Number, IFSC Code और बैंक का नाम डालकर Save करे ।
- इतना करने के बाद Google Pay पर आप की बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा ।
2024 में Google Pay से पैसे कैसे कमाए
सारे कुछ करने के बाद आप सभी लोग की मन में प्रश्न होगा की Google Pay से पैसे कैसे कमाए । आप को बता देता हूं की Google Pay से पैसे कमाने का कुल 4 से 5 तरीके हैं । आज हम ऊन सारे तरीके के बारेमे जानेंगे ।
Google Pay से पैसे कमाने का 5 बेस्ट तरीके
1. Refer and Earn के जरिए Google Pay से पैसे कमाए
Google Pay से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं रेफर एंड अर्न । इस तरीके से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप को बता देता हूं की गूगल पे एक Successful रैफर का 100 रुपए देता है । आप दिन में 4 से 5 लोग को भी रैफर करते हैं तो दिन के 400 से 500 रुपए कमा पाएंगे । रैफर एंड अर्न से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले रैफरल लिंक जेनरेट करना होता है । रैफरल लिंक बनाने के लिए ये Step Follow करें –
- सबसे पहले Google Pay open करे ।
- उसके बाद प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें
- फिर Invite friends and get Rewards पर क्लिक करें ।
- उसके बाद शेयर का ऑप्शन दिखेगा ।
- उसे Whatsapp पर शेयर करके रैफरल लिंक को कॉपी करें । और उसे अपनी दोस्तों के साथ शेयर करें ।
2. Google Pay में पैसा ट्रांसफर करके पैसे कमाए
आप Google Pay के जरिए किसी को पैसा ट्रांसफर करते हैं तो उसके बदले आप को कैश बैक मिलता है । जी हां Google pay एक ऐसा पेमेंट ऐप हैं जो अच्छा कैश बैक देता है । PayTM भी पैसा ट्रांसफर करने पर अच्छा पैसा देता है । जानना चाहते हैं तो Click Here
3. Bill Payment करके पैसे कमाए
आप मोबाइल रिचार्ज, टीवी रीचार्ज, Electric Bill Google Pay के जरिए Payment करते हैं तो उसके बदले आप को अच्छा कैश बैक मिलता हैं । इस तरीके से बहर सारे पैसा तो नहीं कमा सकते हैं लिकिन इतना पैसा तो कमा सकते हैं जिससे आप की छोटा मोटा खर्चा निकाल सके ।
also Read – Google se paise kaise kamaye
Conclusion
इस आर्टिकल में हम Google Pay Se Paise Kaise Kamaye इसके बारेमे बताया हैं । आप Google Pay में Account बनाकर बताया गया 3 तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । उम्मीद करता हूं की इस आर्टिकल आप को पसंद आया होगा । पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें ।